Bhool Chuk Maaf नहीं होगी थियेटरों में रिलीज, इस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी डायरेक्ट

Bhool Chuk Maaf: कुछ टाइम पहले ही में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक भूल चूक माफ का ट्रेलर रिलीज किया गया. ट्रेलर को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों को जबरदस्त रिस्पोंस मिला. फिल्म का कांसेप्ट काफी यूनिक है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छी कमाई कर सकती है. इसके अलावा ऑडियंस भी इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

Bhool Chuk Maaf Theatrical Release Cancelled

वैसे तो फिल्म की रिलीज डेट 9 मई 2025 फाइनल की गई थी. लेकिन भारत और पाक के बीच बिगड़े हालात को देखते हुए मेकर्स ने फैसला लिया है कि वो अपनी फिल्म भूल चूक माफ थियेटरों में रिलीज नहीं करेंगे. बल्कि इसे डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जायेगा. अब जैसा कि हमने अपनी पिछली पोस्ट में बताया था कि राजकुमार राव स्टारिंग भूल भूक माफ के ओटीटी डिजिटल राइट्स अमेज़न प्राइम विडियो (Amazon Prime Video) के पास हैं. इसलिए मेकर्स ने इसे डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया है.

Latest OTT Releases This Week: 5 May से 11 May के बीच Netflix और Amazon Prime Video पर आयेंगी ये बेहतरीन फिल्में

Bhool Chuk Maaf OTT Release Date

मेकर्स की तरफ से ऑफिसियल अनाउंसमेंट कर दी गई है और बताया है कि देश के हालात को देखते हुए ये फिल्म थियेटरों में रिलीज ना होक डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम विडियो पर स्ट्रीम की जाएगी. ओटीटी रिलीज की तारीक 16 मई 2025 फाइनल की गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

‘भूल चूक माफ’ फिल्म के बारे में

भूल चूक माफ़ फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो ये एक यूनिक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जो वाराणसी में की प्रष्टभूमि पर सेट है. फिल्म का हीरो रंजन यानि कि राजकुमार राव सरकारी नौकरी मिलने के बाद तितली यानि कि वामिका गब्बी के प्यार में पड़ जाता है. दोनों की शादी तय हो जाती है लेकिन रंजन एक अजीब समय चक्र में फंस जाता है. क्योंकि उसकी लाइफ हल्दी वाली तारिख में आकर रुक जाती है और बार-बार हल्दी वाला दिन ही रिसेट होता रहता है. अब उसे कैसे ही इससे बाहर निकलना है. वो ये सब कैसे करेगा? ये तो हमने इस फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा.

आपको बता दें, इस फिल्म को करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है. राजकुमार राव के अलावा फिल्म में वामिका गब्बी, संजय मिश्रा, सीमा पाहवा और जाकरी हुसैन जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं.

Special Request

दोस्तों, राजकुमार राव स्टारिंग Bhool Chuk Maaf का Trailer आपको कैसा लगा? साथ ही आपको इस फिल्म से कितनी उम्मीदें हैं? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment