Paresh Rawal quits Akshay Kumar & Suniel Shetty’s ‘Hera Pheri 3’
Hera Pheri 3: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में Hera Pheri एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जिसे ऑडियंस की तरफ से खूब प्यार मिला है. हालांकि इसकी तीसरी फिल्म को लेकर अक्सर अटकलें लगाईं जाती हैं लेकिन अभी तक बात नहीं बन पाई थी. आख़िरकार वो समय आया जब इसके तीसरे पार्ट यानि कि हेरा फेरी 3 को लेकर ख़बरें आई थीं कि इस पर काम शुरू हो गया है और जल्दी ही अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को लेकर इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी. लेकिन लगता ही कि जैसे हेरा फेरी 3 को किसी की नजर लग गई है.
Hera Pheri 3 से बाहर हुए Paresh Rawal
हेरा फेरी के चाहने वालों के लिए बुरी खबर आ गई है. दरअसल बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि हेरा फेरी 3 से परेश रावल बाहर हो गए हैं. हालांकि इसका असली कारण सामने नहीं आया है लेकिन बताया गया है कि मेकर्स ने कुछ मामलों को लेकर दोनों के बीच बात नहीं बन पाई और इसी वजह से परेश रावल ने इस फिल्म को छोड़ने का फैसला ले लिया. बॉलीवुड हंगामा की तरफ से परेश रावल सर से इस बारे में बात भी की गई है और उनसे पूछने पर पता चला है कि ये न्यूज़ एकदम सही है.
अब सबसे बड़ी चुनौती मेकर्स के सामने है. क्योंकि हेरा फेरी के 3 ही मेन करैक्टर हैं इनमे से एक राजू, दूसरा श्याम और तीसरा बाबूराव गणपत राव आप्टे. अगर इस तिगड़ी में से बाबूराव वाला अहम करैक्टर ही नहीं होगा तो इस फिल्म की कल्पना भी बेकार है. बल्कि हम यही आशा करते हैं कि मेकर्स और परेश रावल के बीच जो भी मामला है वो जल्दी ही निपट जाये ताकि हम बड़े पर्दे पर फिर से वही जादू देख पायें.
हेरा फेरी के बारे में
साल 2000 में नीरज वोरा के द्वारा लिखी गई कहानी और प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी हेरा फेरी कमाल की फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर भले ही नहीं चल पाई लेकिन टीवी पर इस फिल्म को इतना पसंद किया गया कि बाद में इसे कल्ट का स्टेटस मिला. फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल लीड रोल में थे. साथ में तब्बू भी मेन रोल में नजर आई थीं.
इस मलयालम फिल्म की थी रीमेक
हेरा फेरी फिल्म के बारे में बात करें तो आप में से काफी कम लोग ये बात जानते होंगे कि हेरा फेरी का प्लाट ओरिजिनल नहीं था बल्कि ये फिल्म 1989 में रिलीज़ हुई मलयालम फिल्म Ramji Rao Speaking की ऑफिसियल रीमेक थी. जहाँ ओरिजिनल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी वहीँ हेरा फेरी बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी. हालांकि जैसे-जैसे टाइम बीतता गया फिल्म टीवी पर खूब पसंद की गई और धीरे-धीरे इसे इंडिया की बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों के बीच जगह मिली.
6 साल बाद हुआ था सिक्वल रिलीज़
हेरा फेरी की रिलीज़ के करीब 6 साल बाद यानि कि 2006 में फिल्म फिर हेरा फेरी रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन नीरज वोरा ने खुद ही किया था. ये फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी. इस बार में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के अलावा बिपाशा बासु और रिमी सेन भी मेन किरदारों में नजर आई थीं. इस फिल्म की रिलीज़ के बाद से ऑडियंस इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रही है. हालांकि अब परेश सर के निकलने के बाद फैंस को थोडा झटका जरूर लगा है.
Special Request
दोस्तों, Hera Pheri 3 को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं? कमेंट जरूर करें. साथ ही हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? आप चाहें तो कमेंट कर सकते हैं, धन्यवाद.