बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म 4 जुलाई 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. लेकिन इसी बीच सारा अली खान की अपकमिंग फिल्मों में से एक फिल्म के बारे में बड़ा अपडेट सामने आया है जिसमे बताया गया है कि सारा इस फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ नजर आने वाली हैं.
Sara Ali Khan-Ayushmann Khurrana Upcoming Comedy Film
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक सारा अली खान और आयुष्मान खुराना ने एक प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है. ये दोनों जल्दी ही एक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. बताया गया है कि इस फिल्म को मुदस्सर अजीज (Mudassar Aziz) डायरेक्ट करेंगे. साथ ही फिल्म को भूषण कुमार (Bhushan Kumar) प्रोड्यूस करेंगे. फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू की जा सकती है.
View this post on Instagram
Shefali Jariwala का आखिरी पोस्ट हुआ वायरल, सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर किया था ये ट्वीट
खैर मेट्रो इन दिनों फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म में सारा अली खान के अलावा आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, कोंकना सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, अनुपम खेर और अली फज़ल जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं. फिल्म का डायरेक्शन अनुराब बासु ने किया है.
वहीँ दूसरी ओर बात करें आयुष्मान खुराना की तो इनकी आने वाली फिल्मों में से एक नाम फिल्म ‘थामा’ (Thama) का भी है जोकि दिनेश विजान के Maddock Horror Comedy Universe का हिस्सा होगी. इस फिल्म में आयुष्मान के साथ रश्मिका मंदना और अपारशक्ति खुराना भी नजर आने वाले हैं. अपारशक्ति खुराना अपने उसी बिट्टू वाले करैक्टर में नजर आएंगे जोकि उन्होंने स्त्री और स्त्री 2 में निभाया था.
Special Request
दोस्तों, Sara Ali Khan-Ayushmann Khurrana की जोड़ी को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.