Bollywood Flashback Divya Bharti Special: दिव्या भारती बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक थी जिन्होंने बेहद ही कम उम्र में इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था. अपने कुल 4 साल के फिल्मी करियर में इन्होंने कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीन और वह मुकाम हासिल किया जिसे पाने के लिए लोग जिंदगी भर मेहनत करते रहते हैं. लेकिन महज 19 साल की उम्र में वह इस दुनिया को छोड़कर चली गई और इस दौरान कई ऐसी फिल्में थी जिन्हें वह पूरी नहीं कर पाई और उनके बाद इन्हें दूसरी अभिनेत्रियों ने कंप्लीट किया.
Bollywood Flashback Divya Bharti Special
दिव्या भारती की छोड़ी हुई फिल्मों में से एक फ़िल्म थी लाड़ला (Laadla) जिसे उनके बाद श्रीदेवी ने पूरा किया .था अब क्योंकि श्रीदेवी और दिव्या भारती का लुक लगभग एक जैसा दिखता था, इसी वजह से फिल्म में मेकर्स ने श्रीदेवी को ले लिया. यहां तक तो सब ठीक था लेकिन सेट पर डर का माहौल तब बना जब फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी भी उन्ही डायलॉग्स पर अटकने लग गई थी जिन पर दिव्या भारती को भी परेशानी हुई थी.
अब क्योंकि सेट पर सपोर्टिंग स्टाफ और क्रू मेंबर्स वहीँ मौजूद थे तो सेट पर डर का माहौल बन गया. कुछ लोगों का यहां तक कहना था कि सेट पर दिव्या भारती की आत्मा मौजूद है. हालांकि जैसे तैसे फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हुई और बाद में इसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही थी लेकिन लोगों का यह भी मानना है कि अगर फिल्म में ओरिजिनल एक्ट्रेस दिव्या भारती होती तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इससे भी ज्यादा कामयाब हो सकती थी.
Akshay Kumar-Saif Ali Khan की जोड़ी 17 साल बाद फिर मचाएगी धमाल, Priyadarshan करेंगे डायरेक्ट
आपको बता दें फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी इस बारे में खुलासा किया था. एक बार रवीना टंडन ने मुंबई मिरर से बातचीत करते हुए ऑडियंस को बताया था कि सेट पर उस समय उनके अलावा शक्ति कपूर और बाकी स्टार कास्ट भी मौजूद थी और श्रीदेवी बार-बार उन्ही डायलॉग पर अटक रही थी जिन पर पहले दिव्या भारती भी अटकी थी. यह सब देखकर लोग काफी डर गए थे.
Special Request:
दोस्तों, Bollywood Flashback Divya Bharti Special वाला ये एपिसोड आपको कैसा लगा? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.