Special OPS 2 Review in Hindi: हाल ही में वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स का दूसरा सीजन Special OPS Season 2) आया है जोकि जियो हॉटस्टार (Special OPS 2 on Jio HotStar) पर ऑनलाइन स्ट्रीम होना शुरू हो गया है. वैसे तो ट्रेलर आने के बाद से ऑडियंस के बीच इस सीजन को लेकर भी काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा था लेकिन क्या ये सीजन वाकई उतना ही अच्छा है कि जितना कि इससे पहले का सीजन था? आइये इसके बारे में डिटेल में बात करते हैं.
Special OPS 2 Storyline in Hindi – स्पेशल ऑप्स 2 सीरीज की कहानी
स्पेशल ऑप्स 2 की कहानी के बारे में बात करें तो इसकी कहानी साइबर क्राइम पर आधारित है. डॉ. पीयूष भार्गव यानि कि आरिफ ज़कारिया हैं जोकि भारत सरकार के लिए तकनीकी प्रणालियाँ डिज़ाइन करते हैं. एक बार एआई सम्मेलन में भाग लेते समय उनका अपहरण कर लिया जाता है. अब इस मामले को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के हिम्मत सिंह यानि कि के के मेनन को सौंपा जाता है. अब हिम्मत सिंह अपने कुछ टॉप एजेंट्स में से फारूक अली यानि कि करण टैकर, जूही कश्यप यानि कि सैयामी खेर और अविनाश यानि कि मुज़म्मिल इब्राहिम को इस मामले के बारे में पता लगाने को कहता है.
View this post on Instagram
वहीँ दूसरी ओर हिम्मत के गुरु सुब्रमण्यम यानि कि प्रकाश राज काफी परेशान हैं. क्योंकि जिस बैंक में उनका सालों से जोड़ा गया पैसा जमा है वो दिवालिया हो चुका है. सुब्रमण्यम इस मामले में हिम्मत सिंह से मदद मांगता है और उन्हें पकड़ने के लिए कहता है. इतना ही नहीं हिम्मत सिंह की निजी जिंदगी में भी काफी उथल पुथल चल रहा है. ऐसे में हिम्मत सिंह इन दोनों मामलों को कैसे सुलझाता है? सीरीज में आगे क्या होता है? ये सब जानने के लिए आपको ये स्पेशल ऑप्स का ये दूसरा सीजन पूरा देखना होगा.
Special OPS 2 Review in Hindi
Special OPS 2 Plus Points – स्पेशल ऑप्स 2 प्लस पॉइंट्स
स्पेशल ऑप्स के सीजन 2 में टोटल 7 एपिसोड हैं और सभी एपिसोड फुल टू एंटरटेनिंग हैं. इस बार ये सीजन साइबर क्राइम पर आधारति है तो इसे बड़े पैमाने पर शूट किया गया है. क्योंकि इसमें कई देशों के बीच बड़े मामले दिखाए गए हैं. बल्कि ऐसा कह सटके हैं कि इसे हॉलीवुड स्टाइल की तरह बनाया गया है. मेकर्स ने इस बार सीरीज को और भी बेहतर बनाने के लिए काफी पैसा खर्च किया है.
पिछली बार की तरह इस बार भी स्पेशल ऑप्स 2 का डायरेक्शन नीरज पांडे ने ही किया है जिसके बारे में हम कह सकते हैं कि ये काफी शानदार है. अपनी पिछली फिल्में औरों में कहाँ दम था और सिकंदर का मुकद्दर जैसी फ्लॉप देने के बाद नीरज पांडे फिर से फॉर्म में आ चुके हैं. स्पाई टॉपिक पर शानदार फिल्में बनाने के लिए मशहूर नीरज ने इस बार कुछ बड़ा सोचा है जिसमे वो काफी हद तक कामयाब भी रहे हैं.
View this post on Instagram
नीरज पांडे ने सीरीज के लीड हीरो हिम्मत सिंह के ऊपर काफी जिम्मेदारियां दी हैं. वो सख्स जोकि परिवार की वजह से तनाव में है, इसके बावजूद उसे देश के लिए एक बड़ा मिशन पूरा करना है. स्पेशल ऑप्स सीजन 2 में ये पूरी कहानी लाजवाब तरीके से दिखाई गई है. हिम्मत सिंह मिशन मिलते ही काम पर लग जाता है और सीरीज का हर एपिसोड कब ख़त्म हो जायेगा आपको पता भी नहीं चलेगा और यही इसकी सबसे बड़ी खासीयत भी है.
स्टार कास्ट में हिम्मत सिंह के रोल में के के मेनन हमेशा की तराह जबरदस्त लगे हैं. इनके अलावा बाकी किरदारों ने भी अपनी-अपनी जगह बेहतरीन काम किया है. हर बार की तरह इस बार भी BGM कमाल का है जोकि इसके सीन्स को और भी इंटरेस्टिंग बनाता है. खून खराबा बिलकुल नहीं है, इसलिए आप इसे पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं.
Akshay Kumar-Saif Ali Khan की जोड़ी 17 साल बाद फिर मचाएगी धमाल, Priyadarshan करेंगे डायरेक्ट
Special OPS 2 Negative Points – स्पेशल ऑप्स 2 माइनस पॉइंट्स
काफी कुछ अच्छा बताने के बाद अगर इसके कुछ नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में चर्चा करें तो वो कुछ खास नहीं हैं. बस इतना है कि इस बार सीरीज में एक्शन की थोड़ी कमी खली है. क्योंकि स्टोरी दमदार है और दुनियाभर में हो रहे मुख्य मुद्दों को उठाया गया है तो ये देखने लायक जरूर है.
सीरीज में विलेन की भूमिका अच्छी है लेकिन उसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया. विलेन के कई सीन अटपटे से हैं जोकि कई जगह अधूरे से और बे बुनियाद लगते हैं.
View this post on Instagram
Final Verdict – फाइनल वर्डिक्ट
ऑवेऑल बात करें तो स्पेशल ऑप्स 2 आप एक बार देखने बैठ जायेंगे तो इसे पूरा किये बिना रह नहीं पाएंगे. अगर आपको स्पाई वाली फिल्में और स्पेशल ऑप्स के पिछले सीजन पसंद आये हैं तो सीजन 2 भी आपको जरूर पसंद आने वाला है. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से Special OPS 2 को मिलते हैं 3.5/5 स्टार.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स 2 (Special OPS 2) देख ली है तो बताइये आपको ये सीजन कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.