Saiyaara के 100 करोड़ पूरे, Salman, Aamir और Ajay को पछाड़कर रच दिया इतिहास

Saiyaara Box Office Collection: यशराज बैनर (Yash Raj Films) के अंडर बनी फिल्म सैयारा (Saiyaara) पिछले हफ्ते शुक्रवार थिएटरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है और डेब्यू करते ही इन दोनों सितारों ने धमाल मचा दिया है. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग ली और पहले वीकेंड तक जबरदस्त कमाई कर ली.

saiyaara box office collection day 1

मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैयारा ने चौथे दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और इसके साथ ही इस फिल्म ने साल 2025 में रिलीज हुई सलमान खान (Salman Khan), अजय देवगन (Ajay Devgn) और आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्मों को भी पछाड़ दिया है. आइये इस बारे में डिटेल में बात करते हैं.

Saiyaara OTT Release: खुशखबरी! इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी Ahaan Panday और Aneet Padda की फिल्म सैयारा

Saiyaara Box Office Collection

सैयारा फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर ही लग रहा था कि यह फिल्म पहला दिन निश्चित तौर पर काफी अच्छी कमाई कर सकती है. इसके बाद आंकड़े भी चौंकाने वाले आये जब पहले ही दिन फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 21.50 करोड रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया. इसके बाद दूसरे दिन 26 कोड रूपये, तीसरे दिन 35.75 करोड़ रूपये और चौथे दिन यानि कि पहले सोमवार को फिल्म का कुल कलेक्शन रहा 22.50 करोड़ रूपये.

Saiyaara OTT Release platform name

Sacnilk के मुतबिक सैयारा फिल्म का टोटल कलेक्शन 105.75 करोड़ रूपये हो चुका है. इसके दिया है और इसी के साथ फिल्म ने साल 2025 में रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है.इतना ही नहीं अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड बिज़नेस के बारे में बात करें तो फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड बिज़नेस 117 करोड़ रूपये हो चुका है.

Special OPS 2 Review in Hindi: एक्शन कम लेकिन रोमांच से भरपूर है नीरज पांडे की सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’

सलमान, आमिर और अजय को भी पछाड़ा

साल 2025 में सलमान खान की सिकंदर (Sikandar), आमिर खान की सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) और अजय देवगन की फिल्म रेड 2 (Raid 2) रिलीज हुई थी. अगर 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की बात करें तो इन तीनों फिल्मों को 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 5-8 दिन का समय लगा था जबकि सैयारा ने ये आंकड़ा पहले 4 दिनों में भी पार कर इतिहास रच दिया है. इतना ही नहीं जिस हिसाब से ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है उस हिसाब से कहा जा सकता है कि यह फिल्म लंबा चलने वाली है.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने अहान पांडे और अनीत पड्डा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म सैयारा (Saiyaara) देख ली है तो बताइये आपको ये सीजन कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment