Hari Hara Veera Mallu का दूसरे दिन ही हुआ बुरा हाल, कमाई जानकर होश उड़ जायेंगे

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म हरिहर वीरामाल्लू पार्ट 1 (Hari Hara Veera Mallu Part 1) हाल ही में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन काफी अच्छी कमाई की और साल 2025 में ही रिलीज हुई रामचरण की फिल्म गेम चेंजर के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म भी बन गई.

आपको बताते हैं हरि हर वीरा मल्लू ने पहले दिन 44 करोड रुपए की शानदार ओपनिंग ली थी लेकिन दूसरे ही दिन फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली है जिसकी वजह से मैं मेकर्स काफी परेशान हैं.

The Fantastic Four Review in Hindi: रोमांच से भरपूर है द फैंटास्टिक फोर लेकिन सैयारा से खतरा बरकरार

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection

पॉपुलर वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक हरि हर वीरा मल्लू ने दूसरे दिन सिर्फ 8.79 करोड रुपए की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 56.41 करोड रुपए हो चुक है. हालांकि अभी भी फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. क्योंकि वीकेंड आने वाला है और ऐसे में फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़त जरूर देखने को मिल सकती है.

Hari Hara Veera Mallu Worldwide Box Office Collection

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 75 करोड रुपए हो चुका है. गौरतलब है कि हर हर वीरामाल्लू फिल्म का बजट 300 करोड रुपए बताया जा रहा है. ऐसे में फिल्म को अपना बजट निकालने के लिए भी कम से कम 300 करोड रुपए की कमाई तो करनी ही होगी. लेकिन जिस तरह थिएटरों में फिल्म की कमाई चल रही है. उस हिसाब से फिल्म के लिए आगे का रास्ता उतना आसान नहीं लग रहा.

आपकी जानकारी के लिए बताते हैं कि हिंदी बेल्ट में इन दिनों मोहित सूरी (Mohit Suri) के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैयारा (Saiyaara) काफी अच्छी कमाई कर रही है. यही वजह है कि बाकी फिल्मों को उतनी ज्यादा स्क्रीन नहीं मिल पाई हैं.

Highest Grossing Hindi Movies of 2025: कई फिल्मों को पछाड़कर सैयारा पहुंची इस नंबर पर, ये रही टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में

हरी हर वीरा मल्लू के बारे में

हरी हर वीरा मल्लू फिल्म के बारे में बात करें तो यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें पवन कल्याण लीड रोल में नजर आए हैं. इन सबके अलावा फिल्म में बॉबी देओल भी है जिन्हें विलेन के किरदार में देखा गया है. बॉबी देओल ने फिल्म में औरंगजेब का किरदार निभाया है. फिल्म में 17वीं शताब्दी की कहानी दिखाई गई है जिसका डायरेक्शन कृष जगरलामुडी और ज्योति कृष्णा ने मिलकर किया है.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने पवन कल्याण स्टारिंग Hari Hara Veera Mallu देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment