Saiyaara से रातों रात स्टार बनी Aneet Padda अब इस वेब सीरीज में आएँगी नजर

Saiyaara Star Aneet Padda Web Series Debut: हाल ही में बॉलीवुड फिल्म सैयारा से धमाकेदार डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अनीत पड्डा रातों रात बड़ी स्टार बन गई. फिल्म अभी भी सिनेमघरों में चल रही है और जमकर कमाई कर रही है. इतना ही नहीं फिल्म ने अभी तक कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स भी कायम कर लिए हैं. अब देशभर में उनके लाखों करोड़ों फैंस हैं जोकि उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी उत्साहित हैं. हाल ही में मिली खबर के मुताबिक अनीत एक वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneet Padda (@aneetpadda_)

Saiyaara को लेकर Akshay Kumar का बड़ा बयान, कहा – मैंने अभी तक नहीं देखी लेकिन….

Saiyaara star Aneet Padda to star in OTT series Nyaya

पीपिंग मून की एक रिपोर्ट के मुताबिक अनीत पड्डा, फातिमा सना शेख और अर्जुन माथुर एक ‘न्याय’ नाम की कोर्ट रूम ड्रामा वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. ये सीरीज एक रियल स्टोरी पर बेस्ड होगी. इस सीरीज की शूटिंग पिछले साल हुई थी थी अब ये जल्दी ही किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की सकती है. आपको बता दें कि इस सीरीज में फातिमा पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आयेंगी जबकि अनीत को एक 17 साल की लड़की के रोल में देखा जायेगा जोकि एक बड़े आध्यात्मिक गुरु से यौन शोषण के बाद इंसाफ मांगने निकलती है. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneet Padda (@aneetpadda_)

Thama में Ayushmann से भिड़ेंगे Varun Dhawan, वैम्पायर और भेड़िये की दिखेगी तगड़ी टक्कर

सैयारा फिल्म के बारे में

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारिंग सैयारा के बारे में बात करें तो ये इन दोनों की पहली फिल्म है और अपनी डेब्यू फिल्म से ही इन दोनों ने कमाल कर दिया है. इस फिल्म का डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया है. फिल्म को यशराज बैनर के अंडर बनाया गया है. 35-50 करोड़ रूपये के बजट में बनी सैयारा ने दुनियाभर में 400 करोड़ रूपये से ऊपर का बिज़नेस कर लिया है. इतना ही नहीं ये फिल्म अभी भी थियेटरों में टिकी हुई है और नई रिलीज को कड़ी टक्कर दे रही है. इसलिए फिल्म के फाइनल कलेक्शन आने अभी बाकी हैं.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की फिल्म सैयारा (Saiyaara) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment