War 2 में Salman और Shah Rukh नहीं बल्कि इस खूंखार विलेन का होगा धमाकेदार कैमियो, YRF ने की तगड़ी प्लानिंग

War 2 Big Update: इन दिनों यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की आने वाली फिल्म ‘वॉर 2’ का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म इसी महीने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं जबकि जूनियर एनटीआर को विलेन के रोल में देखा जायेगा. फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं. इन सब के अलावा फिल्म में कैमियो को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जिसके बाद फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है.

War 2 Star Cast Fees

दरअसल बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉर 2 में सलमान खान और शाहरुख खान अपने आइकोनिक करैक्टर टाइगर या पठान के साथ कैमियो करते नजर नहीं आयेंगे बल्कि आदित्य चोपड़ा ने फिल्म में बॉबी देओल के कैमियो की प्लानिंग की है. जोकि यशराज फिल्म स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म एल्फा का हिस्सा होंगे. कहने का मतलब है एल्फा के विलेन की एंट्री हमें वॉर 2 में देखने को मिलेगी.

The Paradise से Nani का धमाकेदार फर्स्ट लुक रिलीज, फैंस बोले ब्लॉकबस्टर

Bobby Deol To Make Cameo In Hrithik Roshan & Junior NTR’s War 2

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Peepingmoon (@peepingmoonofficial)

अब से पहले यही अंदाजा लगाया जा रहा था कि वॉर 2 में हमें पठान या टाइगर का कैमियो देखने को मिलेगा लेकिन बताया जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा इस फ्रेंचाइजी की आने वाली फिल्मों के लिए बड़ी प्लानिंग कर रहे हैं और इन सभी करैक्टर को एक साथ बड़े पर्दे पर लेकर आ सकते हैं. ये एक मेगा प्रोजेक्ट होगा जिसमे YRF स्पाई यूनिवर्स के लगभग सभी किरदार एक साथ देखे जा सकेंगे.

गौरतलब है कि एल्फा में आलिया भट्ट और और शरवरी वाघ मेन रोल में नजर आने वाले हैं. जबकि बॉबी देओल को विलेन के रोल में देखा जायेगा. ये फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जा सकती है.

Dhadak 2 OTT Release: घर बैठे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे सिद्धांत और तृप्ति की धड़क 2

वही बात करें फिल्म वॉर 2 की तो ये 14 अगस्त, 2025 को हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी एक ही साथ रिलीज़ की जाएगी. फिल्म का डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है और यह (YRF Spy Universe) वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का छठा हिस्सा है.

Special Request:

दोस्तों, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 से आपको कितनी उम्मीदें हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment