Coolie vs War 2 Advance Booking Worldwide: कुली ने मारी बाजी, वॉर 2 अभी काफी पीछे

Coolie vs War 2 Advance Booking Worldwide: इन दिनों यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स (YRF Spy Universe) की आने वाली फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) और रजनीकांत की मल्टीस्टारर फिल्म कुली’’ (Coolie) की चर्चा जोरों पर है. दोनों ही फिल्में एक साथ इंडिपेंडेंस डे के मौके पर रिलीज हो रही हैं और दोनों ही फल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. इंडिया के अलावा दोनों फिल्मों के प्री-बुकिंग के आंकड़े आने शुरू हो गए हैं लेकिन ये बेहद ही चौंकाने वाले हैं.

Coolie vs War 2 Advance Booking Worldwide

Coolie Advance Booking Report

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sun Pictures (@sunpictures)

कुली फिल्म की एडवांस बुकिंग के बारे में बात करें तो Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने सिर्फ तमिल भाषा में 2डी फॉर्मेट में अभी तक करीब 8.11 लाख टिकटों की प्री सेल कर ली है. इसके अलावा हिंदी वर्जन में फिल्म के अभी तक लगभग 16 हजार टिकट बिक चुके हैं. इन सब के अलावा बात करें तेलुगु भाषा की तो तेलुगु में फिल्म कुली के अभी तक 9.67 हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग हो गई है. इसके अलावा कन्नड़ में 929 टिकटों की प्री सेल हो चुकी है.

फिल्म के टोटल टिकट की बात करें तो देशभर में अभी तक 8.36 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. इसी के साथ एडवांस बुकिंग में फिल्म कुली ने 17.73 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है.

इसके अलावा हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दुनियाभर में एडवांस बुकिंग में 85 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस कर लिया है जोकि काबिले तारीफ है.

War 2 में Salman और Shah Rukh नहीं बल्कि इस खूंखार विलेन का होगा धमाकेदार कैमियो, YRF ने की तगड़ी प्लानिंग

War 2 Advance Booking Report

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

वॉर 2 फिल्म की एडवांस बुकिंग के बारे में बात करें तो Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने अभी तक करीब 8.54 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है. फिल्म के लिए अभी तक लगभग 1.26 लाख टिकटों की प्री सेल हो चुकी है. देखा जाए तो ये उम्मीद से काफी कम है. क्योंकि एडवांस बुकिंग के हिसाब से वॉर 2, यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की पिछली फिल्में वॉर (War), पठान (Pathaan) और टाइगर 3 (Tiger 3) से भी पीछे चल रही है.

अब वॉर की वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग के बारे में बात करें तो ये अभी तक सिर्फ 15 करोड़ रूपये के ग्रॉस बिज़नेस पर ही पहुँच पाई है. हालांकि कुली की एडवांस बुकिंग वॉर 2 से करीब 2 दिन पहले शुरू हो गई थी. इसलिए फाइनल कलेक्शन के आने से पहले कुछ भी कहना गलत होगा.

इस बार 15 अगस्त रहेगा हाउसफुल, थियेटर और ओटीटी पर दस्तक देंगी ये बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज

कुली के बारे में

कुली एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमे रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, उपेंद्र, आमिर खान और सत्यराज जैसे कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. फिल्म का डायरेक्शन लोकेश कनगराज ने किया है. ये फिल्म तमिल भाषा के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नाडा और मलयालम में भी एक ही साथ रिलीज की जा रही है.

war 2 vs coolie

वॉर 2 के बारे में

वॉर 2 के बारे में बात करें तो ये 14 अगस्त, 2025 को हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी एक ही साथ रिलीज़ की जाएगी. फिल्म का डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है और यह (YRF Spy Universe) वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का छठा हिस्सा है. जूनियर एनटीआर इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं और यही वजह है कि तेलुगु वर्जन से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं.

Special Request

दोस्तों, Coolie vs War 2 में से आप कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment