Kingdom OTT Release Date: विजय देवरकोंडा स्टारिंग किंगडम (Kingdom) पिछले महीने 13 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मोस्टली नेगेटिव रिव्यू मिले जिसके बाद ये फिल्म ऑडियंस को जुटाने में कामयाब नहीं हो पाई. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई. लेकिन जो लोग विजय देवरकोंडा के फैन हैं और ये फिल्म अब घर बैठे देखना चाहते हैं उनके लिए खुशखबरी है. क्योंकि फिल्म की ओटीटी रोलीज की घोषणा हो चुकी है.
Kingdom OTT Release Date
जी हाँ, Kingdom OTT Release को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ गया है. दरअसल नेटफ्लिक्स इंडिया साउथ नाम से एक एक्स हैंडल है जिस पर किंगडम की ओटीटी रिलीज को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है. इस अकाउंट में बताया गया है कि विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ 27 अगस्त 2025 से नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी. इस अपडेट के साथ-साथ फिल्म का एक पोस्टर भी साझा किया गया है.
Bangaram tho, raktham tho, nippu tho kattina ee Kingdom ni yelladaniki oka naayakudu osthunnadu!🤴🔥 pic.twitter.com/F7NKRYwXEg
— Netflix India South (@Netflix_INSouth) August 25, 2025
आपको बता दें कि थियेटरों में ये फिल्म तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी और तमिल में भी रिलीज की गई थी. लेकिन ओटीटी की बात करें तो नेटफ्लिक्स पर इसे आप हिंदी, तमिल और तेलुगु के साथ-साथ मलयालम और कन्नाडा भाषा में भी देख सकते हैं. वैसे ये विजय देवरकोंडा के फैन्स के लिए काफी अच्छी खबर है.
किंगडम फिल्म के बारे में
विजय देवरकोंडा की फिल्म किंगडम के बारे में बात करें तो इस का डायरेक्शन गौतम तिन्नानुरी ने किया था. फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ भाग्यश्री बोरसे भी मुख्य किरदार में नजर आई थीं. इनके अलावा फिल्म में वेंकटेश वीपी, भूमि शेट्टी, मनीष चौधरी, अयप्पा पी. शर्मा, गोपाराजू रमना, रोहिणी, मुरलीधर गौड़ और बाबूराज जैसे कई सितारे देखे गए थे.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म किंगडम (Kingdom) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.