Mirai OTT Release Date: रिलीज से पहले ही कर ली तगड़ी कमाई, जानिए किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी तेजा सज्जा की ‘मिराई’

Mirai OTT Release Date: हनुमान की जबरदस्त सफलता के बाद अब तेलुगु सिनेमा के यंग सुपरस्टार तेजा सज्जा (Teja Sajja) अपनी नई फिल्म मिराई (Mirai) को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म 8 भाषाओँ में रिलीज की जाएगी जिनमे से तेलुगु के अलावा, तमिल, हिंदी, कन्नाडा और मलयालम शामिल हैं. फिल्म का टीजर ऑडियंस को काफी पसंद आया है. अब देखना होगा कि क्या फिल्म भी उतनी ही अच्छी कमाई कर पायेगी या नहीं?

Mirai Release Date

Mirai OTT Release Date

खैर, फिल्म रिलीज में अभी थोड़ा टाइम बाकी है लेकिन इसी बीच Mirai OTT Release को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. 123 तेलुगु की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि तेजा सज्जा स्टारिंग मिराई के डिजिटल ओटीटी राइट्स जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) ने भारी कीमत देकर खरीदें हैं. जबकि स्टार मां (Star Maa) ने सैटेलाइट राइट्स हासिल कर लिए हैं. आपको बता दें, डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स को मिलाकर मेकर्स ने काफी अच्छी खासी रकम वसूल कर ली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telugu FilmNagar (@telugufilmnagar)

वैसे नॉर्मली कोई भी फिल्म रिलीज के करीब डेढ़ महीने बाद ओटीटी पर आ जाती है. लेकिन ये फिल्म की रनिंग के ऊपर भी निर्भर करता है. अगर फिल्म ज्यादा दिनों तक सिनेमाघरों में टिकी रहती है तो ओटीटी पर आने में थोड़ा और समय लग सकता है लेकिन फिर इतना कह सकते हैं कि तेजा सज्जा की फिल्म मिराई अक्टूबर के आखिर हफ्ते में या फिर नवंबर के पहले हफ्ते में जियो हॉटस्टार पर देखने को मिल सकती है.

Kingdom OTT Release Date: थियेटरों में हुई फ्लॉप, मेकर्स को अब ओटीटी का सहारा, इस प्लेटफॉर्म पर आएगी विजय देवरकोंडा की फिल्म किंगडम

मिराई फिल्म के बारे में

मिराई फिल्म के बारे में बात करें तो ये एक हाई ऑक्टेंन एक्शन Sci-Fi फिल्म है जिसमे शानदार वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है. इस फिल्म को कार्तिक घट्टामनेनी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा रितिका नायक, मांचू मनोज, जगपति बाबू और श्रिया सरन जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं.

Special Request

दोस्तों, आपको तेजा सज्जा (Teja Sajja) की आने वाली फिल्म मिराई (Mirai) से कितनी उम्मीदें हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment