Mirai Trailer Out: हनुमान की जबरदस्त सफलता के बाद अब तेलुगु सिनेमा के यंग सुपरस्टार तेजा सज्जा (Teja Sajja) अपनी नई फिल्म मिराई (Mirai) को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. इस बार वो एक योद्धा बनकर लौटे हैं और फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे. फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
आपको बता दें कि ये फिल्म 8 भाषाओँ में रिलीज की जाएगी जिनमे से तेलुगु के अलावा, तमिल, हिंदी, कन्नाडा और मलयालम शामिल हैं. फिल्म का टीजर ऑडियंस को काफी पसंद आया था. लेकिन अब मेकर्स की तरफ से फिल्म का ट्रेलर (Mirai Trailer) भी रिलीज कर दिया गया है और इसे भी ऑडियंस काफी पसंद कर रही है. अब देखना होगा कि क्या फिल्म भी उतनी ही अच्छी कमाई कर पायेगी या नहीं?
Mirai Trailer Review in Hindi
मिराई फिल्म का ट्रेलर लगभग 3 मिनट का है जोकि रोमांच और एक्शन से भरपूर है. फिल्म की कहानी एक योद्धा तेजा सज्जा के बारे में है जिसका सामना एक खतरनाक विलेन मंचू मनोज से होता है. मंचू को काले जादू में महारत हासिल है और वो इससे पूरी दुनिया पर राज करना चाहता है. इसी के चलते वो राजा अशोक के 9 पवित्र ग्रंथों की तलाश में है.
इसी दौरान धर्म के रक्षक योद्धा को बुलाकर भगवान श्रीराम के त्रेता युग में गढ़े गए दिव्य अस्त्र, मीराई को प्राप्त करने के लिए कहते हैं ताकि उसके आतंक से सभी को छुटकारा मिल सके.
ट्रेलर में आपको खतरनाक स्टंट, रोमांचक सीन्स और ज़बरदस्त वीएफएक्स देखने को मिलेगा जोकि आपके रोंगटे खड़े कर देगा. खासकर एंड में शक्तिशाली बाज और भगवान श्रीराम का अचानक प्रकट होना ही हम सब के लिए पैसा वसूल है.
फिल्म में गौरा हरि ने अपना म्यूजिक दिया है जो हर सीन में परफेक्ट नजर आ रहा है. बड़े पैमाने पर बनाए गए एक्शन सीक्वेंस और शानदार वीएफएक्स के चलते फिल्म निश्चित तौर पर ब्लॉकबस्टर होने वाली है.
Watch Mirai Movie Full Trailer in Hindi
Mirai OTT Release Date
खैर, फिल्म रिलीज में अभी थोड़ा टाइम बाकी है लेकिन इसी बीच Mirai OTT Release को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. 123 तेलुगु की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि तेजा सज्जा स्टारिंग मिराई के डिजिटल ओटीटी राइट्स जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) ने भारी कीमत देकर खरीदें हैं. जबकि स्टार मां (Star Maa) ने सैटेलाइट राइट्स हासिल कर लिए हैं. आपको बता दें, डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स को मिलाकर मेकर्स ने काफी अच्छी खासी रकम वसूल कर ली है.
वैसे नॉर्मली कोई भी फिल्म रिलीज के करीब डेढ़ महीने बाद ओटीटी पर आ जाती है. लेकिन ये फिल्म की रनिंग के ऊपर भी निर्भर करता है. अगर फिल्म ज्यादा दिनों तक सिनेमाघरों में टिकी रहती है तो ओटीटी पर आने में थोड़ा और समय लग सकता है लेकिन फिर इतना कह सकते हैं कि तेजा सज्जा की फिल्म मिराई अक्टूबर के आखिर हफ्ते में या फिर नवंबर के पहले हफ्ते में जियो हॉटस्टार पर देखने को मिल सकती है.
मिराई फिल्म के बारे में
मिराई फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म को कार्तिक घट्टामनेनी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा रितिका नायक, मांचू मनोज, जगपति बाबू और श्रिया सरन जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं.
Special Request
दोस्तों, आपको तेजा सज्जा (Teja Sajja) की आने वाली फिल्म मिराई (Mirai) का ट्रेलर कैसा लगा? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.