YRF Spy Universe को बचायेंगे Shah Rukh Khan, आदित्य चोपड़ा ने लिया ये बड़ा फैसला

Pathaan Cameo in Alpha: वॉर 2 के ख़राब प्रदर्शन के बाद से YRF Spy Universe के मेकर्स थोड़े सिरियस हो गए हैं और ऐसे में उन्होंने इसी यूनिवर्स की आगली वाली फिल्म ‘एल्फा’ के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. आलिया भट्ट और शरवरी स्टारिंग एल्फा में बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं. इनके अलावा फिल्म में अनिल कपूर को भी देखा जायेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में ऋतिक रोशन को एजेंट कबीर के तौर भी दिखाया जायेगा.

Aditya Chopra’s Plan to Revive YRF Spy Universe with Shah Rukh as Pathaan

लेकिन इतना काफी नहीं है निर्माता आदित्य चोपड़ा ने फिल्म एल्फा के लिए और भी बड़ी प्लानिंग की है. दरअसल बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य चोपड़ा ने फिल्म एल्फा में कैमियो के लिए शाहरुख खान से बात की है. इतना ही सूत्रों के मुताबिक एल्फा में पठान का कैमियो इसे ‘पठान 2’ की ओर ले जायेगा. लेकिन इस पर शाहरुख ने उनसे थोड़ा समय माँगा है. क्योंकि शाहरुख इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ में बीजी हैं.

Spirit को लेकर आया धमाकेदार अपडेट लेकिन Prabhas के फैंस हुए निराश

एल्फा के बारे में

अल्फा का निर्देशन शिव रवैल कर रहे हैं और इस फिल्म की रिलीज डेट क्रिसमस 2025 फाइनल की गई है. इसलिए शाहरुख खान से आदित्य चोपड़ा ने नवंबर में 3 से 4 दिनों का समय माँगा है. इतना ही नहीं रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि अगर शाहरुख खान का कैमियो फिल्म के बीच में फिट नहीं बैठता है तो इसे एंड क्रडिट के लिए शूट किया जा सकता है जिससे पठान 2 का रास्ता साफ़ हो जायेगा.

सलमान खान भी आ सकते हैं नजर

पठान के अलावा फिल्म में टाइगर के रोल में सलमान खान भी नजर आ सकते हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. ऐसे में टाइगर के रोल की अगर कोई भी गुंजाइश होगी तो आदित्य सलमान से भी कैमियो शूट करवा सकते हैं. बताया जा रहा है कि YRF Spy Universe की पिछली फिल्में टाइगर 3 और वॉर 2 को मिले ख़राब रिस्पोंस को देखते हुए निर्माता आदित्य चोपड़ा कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते.

Special Request

दोस्तों, एल्फा को लेकर आपकी क्या राय है? फिल्म में टाइगर और पठान में से किसका कैमियो बेहतर हो सकता है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment