Hindi Movies Releasing in January 2026: इस साल दिसंबर का महिना काफी बेहतरीन होने वाला है क्योंकि इस महीने कई बड़ी फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं. इनमे से Saali Mohabbat, Ikkis और Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri जैसी फ़िल्में शामिल हैं. लेकिन अगले साल यानि कि 2026 के पहले में भी काफी अच्छी शुरुआत होने वाली है. आइये साल जनवरी 2026 में रिलीज होने वाली टॉप बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बात करते हैं.
Hindi Movies Releasing in January 2026
Mayasabha: The Hall Of Illusion
मायासभा: द हॉल ऑफ इल्यूजन 16 जनवरी 2026 में रिलीज की जाएगी. ये असफल फिल्म निर्माता की कहानी पर आधारित एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है जिसमे जावेद जाफरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
Happy Patel: Khatarnaak Jasoos
मायासभा के साथ साथ 16 जनवरी को ही हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस भी आयेगी. फिल्म का डायरेक्शन वीर दास ने किया है जोकि एक डार्क स्पाई कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में वीर दास, आमिर खान और इमरान खान भी नजर आने वाले हैं.
From ‘Kya BANAYA 😡’ to ‘KYA BANAYA 🤩’
Get ready for a wild ride of comedy, action, romance, and some spy stuff as well.
Happy Patel: Khatarnak Jasoos, in theatres only from January 16, 2026.@thevirdas #MithaliParker #MonaSingh #SharibHasmi #SrishtiTawde pic.twitter.com/NvCwUzxpb0— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) December 3, 2025
Ram Aur Shyam बनायेंगे Anees Bazmee, रणबीर और कार्तिक के अलावा रेस में इन एक्टर्स के नाम भी शामिल
Rahu Ketu
अगली फिल्म है राहु केतु और इसकी रिलीज की तारीक भी 16 जनवरी 2026 फाइनल की गई है. फिल्म में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा लीड रोल में हैं. ये एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें एक जादुई नोटबुक और ड्रग माफिया की कहानी दिखाई जाएग.
One Two Cha Cha Chaa
16 जनवरी को ही कॉमेडी-एक्शन-ड्रामा फिल्म वन टू चा चा चा भी रिलीज की जाएगी. फिल्म में ललित प्रभाकर और आशुतोष राणा में रोल में नजर आएंगे.
Border 2
Much awaited film #Border2‘s teaser is ready to release on Dec 16, 2025. First look posters are getting tremendous response from the audience and now all are waiting for the teaser/trailer.
Movie is set to release on 23rd January 2026 worldwide.
Featuring #SunnyDeol |… pic.twitter.com/O1hxQDn2sL
— Social18 (@social8een) December 9, 2025
मच अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज डेट 23 जनवरी 2026 फिक्स की गई है. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं.
Haunted 3D: Ghosts of the Past
अगली एक हॉरर फिल्म है जिसका टाइटल है हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट जोकि 30 जनवरी को रिलीज की जाएगी. फिल्म में एक भूतिया हवेली में रहने वाले एक जोड़े की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म में महाअक्षय चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.
Special Request:
दोस्तों, आपको इनमे से कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.