Dhurandhar 2 Update: क्या अक्षय खन्ना ने शुरू की फिल्म की शूटिंग? फ्लैशबैक में खुलेगा रहमान डकैत की जिंदगी का राज

Dhurandhar 2 Update: आदित्य धर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ (2025) के बाद अब इसके दूसरे भाग ‘धुरंधर 2’ (Dhurandhar 2) को लेकर जबरदस्त चर्चा है. सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि अक्षय खन्ना, जिनका किरदार ‘रहमान डकैत’ पहले भाग के अंत में मर चुका था, वो दूसरे भाग में वापस कैसे आएंगे?

Dhurandhar 2 Update

कैसे होगी अक्षय खन्ना की वापसी?

फ्लैशबैक सीन: फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, अक्षय खन्ना फिल्म में ‘फ्लैशबैक’ के जरिए नजर आएंगे. मेकर्स उनके किरदार की पिछली जिंदगी को और गहराई से दिखाना चाहते हैं.

स्पेशल शूटिंग: रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना इस फिल्म के लिए करीब एक हफ्ते की स्पेशल शूटिंग करेंगे. हालांकि पहले भाग के दौरान ही उनके कुछ सीन शूट कर लिए गए थे, लेकिन दर्शकों के बीच उनके किरदार की लोकप्रियता को देखते हुए कुछ नए सीन जोड़ने की भी खबर सामने आई है.

किरदार का प्रभाव: फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहाँ पहला भाग खत्म हुआ था. रणवीर सिंह (हमजा) अब लयारी (पाकिस्तान) पर कब्जा करेंगे, लेकिन वहां रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) के पुराने राज और उसके प्रभाव को फ्लैशबैक के जरिए दिखाया जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

Dhurandhar में 20 साल छोटी Sara Arjun से रोमांस करने पर आया Ranveer Singh का बयान

धुरंधर 2 कब होगी रिलीज?

यह फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हालांकि अभी तक इसका कोई भी टीजर लांच नहीं किया गया है.

धुरंधर 2 और टॉक्सिक होगी आमने सामने

बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर 2’ की टक्कर साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ (Toxic) से होगी. इन दोनों ही फिल्मों की रिलीज़ डेट पहले से ही फिक्स है.

धुरंधर 2 में भी हमें रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं.

Special Request:

दोस्तों, धुरंधर फिल्म में आपको किसका किरदार सबसे ज्यादा पसंद आया? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment