Aamir Khan-Rajkumar Hirani Film: आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सितारे ज़मीन पर को लेकर चर्चा में हैं जोकि 20 जून 2025 में रिलीज होने वाली है. विकिपीडिया के मुताबिक ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई स्पेनिश फिल्म चैंपियंस की कहानी पर बेस्ड है. फिल्म का टीज़र रिलीज हो चुका है जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है. देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है. लेकिन इससे पहले आमिर और राजू हिरानी के अगले प्रोजेक्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ गया है.
1 Tingu Basketball Coach, 10 Toofani SITAARE aur unki journey.
Watch #SitaareZameenPar #SabkaApnaApnaNormal, 20th June Only In Theatres.
Trailer Out Now! 🌟Directed by: @r_s_prasanna
Written by: @DivyNidhiSharma
Produced by: #AamirKhan @aparna1502
Starring: #AamirKhan… pic.twitter.com/PNozt7mHrl— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) May 13, 2025
Kesari Chapter 2 in Telugu: अब तेलुगु भाषा में धमाल मचाएगी अक्षय और माधवन की फिल्म ‘केसरी 2’
Aamir Khan-Rajkumar Hirani Film
पॉपुलर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक बताया गया है कि 3 इडियट्स और पीके के बाद अब आमिर खान और राजकुमार हिरानी की जोड़ी फिर से एक साथ नजर आने वाली है. उहोने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है,
आमिर खान और राजकुमार हिरानी, दादा साहेब फाल्के की बायोपिक के लिए एक साथ आए हैं. इस बार वो इंडियन सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के की बायोपिक लेकर आने वाले हैं. ये फिल्म भारत के स्वतंत्रता संग्राम के बैकड्रॉप पर बेस्ड होगी जिसमे उस व्यक्ति की जर्नी को दखाया जायेगा जिसने भारतीय सिनेमा की नींव रखी थी.
#BreakingNews… AAMIR KHAN – RAJKUMAR HIRANI REUNITE FOR BIOPIC ON DADASAHEB PHALKE… #AamirKhan and director #RajkumarHirani are joining forces once again, this time for a biopic on #DadasahebPhalke, the father of #Indian cinema.
Set against the backdrop of #India‘s… pic.twitter.com/RzSATeOCYo
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 15, 2025
बताया गया है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले 4 साल से काम हो रहा था. आमिर खान जल्द ही अपनी फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज होने के बाद इसकी तैयारी शुरू करेंगे. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 में शुरू हो सकती है.
सितारे जमीन पर के बारे में
सितारे जमीन पर फिल्म के बारे में बात करें तो ये साल 2007 में आई आमिर की फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है. हालांकि इसका पिछली फिल्म से कोई भी संबंध नहीं है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है आर. एस. परसना ने और फिल्म को आमिर खान ने खुद ही प्रोड्यूस किया है. फिल्म में आमिर खान के अलावा जेनेलिया देशमुख भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं.
Special Request:
दोस्तों, फिल्म सितारे जमीन पर का टीज़र आपको कैसा लगा? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.