Aashram 3 Starcast Fees: बॉबी देओल ने ली है मोटी रकम, बाकी स्टार्स की फीस भी जानिए

Aashram 3 Starcast Fees: इन दिनों अमेजॉन एमएक्स प्लेयर (Amazon MX Player) पर वेब सीरीज आश्रम (Aashram) काफी चर्चा में है. इस सीरीज का डायरेक्शन प्रकाश झा (Prakash Jha) ने किया है और सीरीज में बॉबी देओल (Bobby Deol) ‘बाबा निराला’ के किरदार में नजर आए हैं. बॉबी देओल के करैक्टर बाबा निराला के अलावा इस सीरीज में अपने बेहतरीन काम के चलते ‘पम्मी पहलवान’ और भोपा स्वामी जैसे भी कई करैक्टर काफी पॉपुलर हुए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amazon MX Player (@mxplayer)

इन सभी करैक्टर को निभाने के लिए सितारों ने काफी अच्छी रकम वसूल की है. आइये आश्रम सीजन 3 के इन सभी एक्टर्स की फीस के बारे में जान लेते हैं.

Aashram 3 Starcast Fees

बॉबी देओल – बाबा निराला

सीरीज में बॉबी देओल ने बाबा निराला उर्फ़ मोंटी का किरदार निभाया है. ये करैक्टर ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हुआ है. बाबा निराला बनकर बॉबी देओल एक बार फिर से छा गए हैं. उन्होंने अपने नेगेटिव किरदार के लिए काफी मोटी रकम वसूल की है. एशियन नेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक बॉबी देओल ने अपने रोल के लिए 4 करोड़ रुपये वसूले हैं.

Aashram की ‘पम्मी पहलवान’ के बारे में जानिये, रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस

ईशा गुप्ता – सोनिया

बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाली ईशा गुप्ता ने आश्रम के तीसरे सीजन में सोनिया का किरदार निभाया है. अपने रोल के लिए ईशा को 2 करोड़ रुपये मिले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

दर्शन कुमार – एसआई उजागर सिंह

दर्शन कुमार ने सीरीज में सब-इन्स्पेटर उजागर सिंह का किरदार निभाया है. दर्शन को इस शो के लिए 25 लाख रुपये दिए गए हैं.

चंदन रॉय संयाल – भोपा स्वामी

चंदन रॉय संयाल ने आश्रम में भोपा स्वामी का किरदार निभाया है. भोपा स्वामी वाला किरदार ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हुआ है. इस शो के लिए चंदन को 25 लाख रुपये दिए गए हैं.

15 Interesting Facts about Aashram Web Series in Hindi

Bobby Deol Upcoming Movies: अभी और लंबी पारी खेलेंगे बॉबी देओल, पाइपलाइन में हैं ये बड़ी फिल्में

अदिति पोहनकर – पम्मी पहलवान

एक्ट्रेस अदीति पोहनकर ने सीरीज में पम्मी पहलवान का रोल प्ले किया है जोकि बाबा निराला के अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाती है. पिछले सीजन को देखते हुए सीजन 3 में पम्मी का रोल ज्यादा पॉपुलर हुआ है. वैसे अदीत ने इस रोल के लिए 12-20 लाख रुपये चार्ज किए हैं.

त्रिधा चौधरी – बबीता

त्रिधा चौधरी इस सीरीज में पहले सीजन से ही लगातार हैं. आश्रम के सीजन 3 के लिए त्रिधा को 4-10 लाख रुपये की फीस दी गई है.

Special Request:

दोस्तों, आश्रम सीजन 3 में से आपको कौन सा करैक्टर सबसे ज्यादा पसंद आया? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment