Aashram Actress Aaditi Pohankar Career, Personal Life, Upcoming Projects
Aashram Actress Aaditi Pohankar: इन दिनों अमेजॉन एमएक्स प्लेयर (Amazon MX Player) पर वेब सीरीज आश्रम (Aashram) काफी चर्चा में है. इस सीरीज का डायरेक्शन प्रकाश झा (Prakash Jha) ने किया है और सीरीज में बॉबी देओल (Bobby Deol) ‘बाबा निराला’ के किरदार में नजर आए हैं. बॉबी देओल के करैक्टर बाबा निराला के अलावा इस सीरीज में अपने बेहतरीन काम के चलते जो दूसरा कैरेक्टर सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ है वह है ‘पम्मी पहलवान’ का.
View this post on Instagram
सीरीज में पम्मी पहलवान का किरदार अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar) ने निभाया है जिन्होंने सीरीज में बेहतरीन काम किया है और अपनी सादगी से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अदिति पोहनकर रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं और इससे पहले भी कई बेहतरीन भूमिकाएं निभा चुकी हैं. लेकिन अदिति को सबसे ज्यादा पापुलैरिटी वेब सीरीज ‘आश्रम’ से ही मिली है जिसमें उनके द्वारा निभाया गया ‘पम्मी पहलवान’ का किरदार ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Aashram 3 Part 2 Review: खुल गया बाबा निराला का रहस्य, पम्मी और भोपा ने लूट ली महफिल
अदीत पोहनकर का करियर
अदिति पोहनकर ने साल 2010 में आई फिल्म ‘लव सेkस और धोखा’ (LSD) से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद इन्हें मराठी फिल्म ‘Kunasathi Kunitari’ में भी देखा गया लेकिन अदिति को उतनी ज्यादा पापुलैरिटी नहीं मिल पाई. इसके बाद इन्हें मराठी फिल्म Lai Bhaari, तमिल फिल्म Gemini Ganeshanum Suruli Raajanum और Star में भी देखा गया. इन सब के अलावा अदिति को Cadbury Munch, Godrej AER, Airtel, Lenskart and Samsung जैसे कई कमर्शियल में भी देखा जा चुका है.
View this post on Instagram
इसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अदिति को सबसे बड़ा ब्रेक मिला जब उनकी वेब सीरीज ‘She’ आई थी. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुई थी. इस सीरीज में अदिति का बेहद ही बोल्ड और दमदार अवतार देखने को मिला था. इस सीरीज के बाद अदिति को काफी पहचाना जाने लगा. लेकिन इन्हें बड़ा स्टार बनाने में आश्रम सीरीज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
इसे भी पढ़ें : Bobby Deol Upcoming Movies: अभी और लंबी पारी खेलेंगे बॉबी देओल, पाइपलाइन में हैं ये बड़ी फिल्में
आश्रम से मिली असली पहचान
आश्रम सीरीज सभी ने देखी होगी. इस सीरीज में इन्होंने एक भोली-भाली लड़की ‘पम्मी पहलवान’ का किरदार निभाया है लेकिन हाल ही में जो इस सीरीज का तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ है, इसमें अदिति पोहनकर ने काफी बोल्ड सींस दिए हैं और यह सीजन भी ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
अदिति पोहनकर की पर्सनल लाइफ
खैर ये तो थी अदिति पोहनकर के करियर के बारे में अगर उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों के बारे में चर्चा करें तो रिपोर्ट में बताया गया है कि अदिति की नेटवर्क (Aaditi Pohankar Net Worth) लगभग 67 करोड रुपए के आसपास है. बताया जा रहा है आश्रम की जबरदस्त सक्सेस के बाद से अदिति ने अपनी फीस भी बढ़ा दी है. वह एक लग्जरी लाइफ जीती है और सोशल मीडिया पर भी अक्सर एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर इनके 1 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं.
अदिति पोहनकर के आने वाले प्रोजेक्ट्स
आश्रम के बाद अदिति पोहनकर को वेब सीरीज मंडाला ‘मडर्स’ (Mandala Murders) में भी देखा जाएगा जो की नेटफ्लिक्स पर आएगी.
Special Request
दोस्तों, आश्रम सीरीज में अदिति पोहनकर का किरदार आपको कैसा लगा? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.