PVCU 3 का हुआ एलान: हनुमान की अपार सफलता के बाद अब आएगी महाकाली, टीज़र विडियो रिलीज़

After Hanu-Man’s success, Prasanth Varma introduces PVCU’s 1st female superhero ‘Mahakali’

PVCU 3 का हुआ एलान: इसी साल रिलीज हुई फिल्म हनुमान आप सभी ने जरूर देखी होगी. यह तेलुगु फिल्म थी जिसका डायरेक्शन किया था प्रशांत वर्मा ने. इस फिल्म से ही प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत हुई थी. फिल्म को तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ और भी कई भाषाओं में रिलीज किया गया था और सभी भाषाओं में यह फिल्म खूब पसंद की गई.

चल रही है जय हनुमान की शूटिंग

इतना नहीं इतना ही नहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छी कमाई की थी. इसी वजह से मेकर्स ने हनुमान फिल्म के सीक्वल की भी अनाउंसमेंट कर दी. हनुमान का सीक्वल जय हनुमान टाइटल के साथ रिलीज किया जाएगा जिसकी शूटिंग अभी चल रही है.

Upcoming Biggest Clash of Telugu Cinema hanu man teja sajja

War 2 Climax Shooting: वॉर 2 के क्लाइमैक्स को लेकर आया बड़ा अपडेट, ऋतिक और एनटीआर कर रहे एपिक तैयारी

PVCU 2 इस नाम से होगी रिलीज़

इन सबके अलावा आपकी जानकारी के लिए भी बता दें कि प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की दूसरी फिल्म अधीरा नाम से रिलीज की जाएगी. इसके बारे में ज्यादा जानकारी अवेलेबल नहीं है लेकिन इस फिल्म का डायरेक्शन भी प्रशांत वर्मा खुद ही कर रहे हैं जिसकी अनाउंसमेंट पहले ही हो चुकी है.

PVCU 3 का हुआ एलान

इन सब के अलावा प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की तीसरी फिल्म की भी अनाउंसमेंट हो चुकी है. आज यानि की 10 अक्टूबर 2024 को 10 बजकर 10 मिनट पर प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की तीसरी फिल्म के टाइटल से पर्दा उठ चुका है. साथ ही इस फिल्म का एक टीजर वीडियो भी रिलीज किया गया है. यह फिल्म महाकाली टाइटल के साथ रिलीज की जाएगी जिसे आईमैक्स फॉर्मेट में भी रिलीज किया जाएगा. मेकर्स ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर इस फिल्म की घोषणा की है जो की काफी खुशी की बात है.

Singham Again Trailer Record: 24 घंटों में 138 मिलयन व्यूज, सिंघम अगेन ने बनाया ये दमदार रिकॉर्ड

प्रशांत वर्मा को मिल रही बधाईयाँ

आपको बता दे कि यह एक महिला प्रधान फिल्म है. इसी वजह से इस फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी भी एक महिला को ही सौंपी गई है. जी हां महाकाली फिल्म का निर्देशन पूजा कोल्लुरु करेंगी और इस फिल्म को आरकेडी स्टूडियो के अंदर बनाया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद चारों तरफ से प्रशांत वर्मा को बधाइयां मिल रही हैं और सभी लोग उनके इस सराहनीय काम के लिए खूब तारीफ कर रहे हैं.

अब देखना होगा कि प्रशांत सिनेमैटिक यूनिवर्स कितना आगे तक जाता है और इसकी आने वाली फिल्में अधीरा और महाकाली ऑडियंस को कितना पसंद आती हैं. खैर यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन नवरात्रि के शुभ अवसर पर महाकाली फिल्म की घोषणा पर उनके फैंस काफी खुश हैं. उम्मीद करते हैं यह फिल्म भी ऑडियंस को उतना ही पसंद आएगी जितना की हनुमान को पसंद किया गया था.

Special Request

दोस्तों, PVCU – प्रशांत वर्मा सिनेमेटिक यूनिवर्स के तहत आने वाली इन सभी फिल्मों में से आपको कितनी उम्मीदें हैं? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment