बेहतरीन वीएफएक्स के साथ दमदार स्टोरीलाइन से भरपूर है फिल्म हनुमान
Hanu Man Movie Review in Hindi: साल 2024 का आगाज हो चुका है और साल के पहले महीने में ही कई धमाकेदार फ़िल्में सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. बात करें सिर्फ साउथ इंडियन फिल्मों की तो इस हफ्ते एक या दो नहीं बल्कि 5 बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं. इन फिल्मों में Mahesh Babu की फिल्म Guntur Kaaram, Teja Sajja स्टारिंग Hanu Man, Venkatesh की एक्शन फिल्म Saindhav, Dhanush की फिल्म Captain Miller और Shiva Kartikeya की फिल्म Ayalaan शामिल हैं. एक तरफ तो जहाँ हनुमान एक सुपर हीरो फिल्म है जोकि भगवान हनुमान पर बेस्ड हैं. वहीँ दूसरी गुंटूर करम और सैंधव एक्शन शैली की फ़िल्में हैं. साथ ही कैप्टेन मिलर एक पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म है और बात करें फिल्म Ayalaan की तो ये एक Sci-Fi फिल्म है.
हनुमान फिल्म की कहानी? – Hanu Man Movie Storyline
वैसे तो हनुमान फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में इसके ट्रेलर से काफी कुछ अंदाजा लग जाता है लेकिन फिर इसके बारे में थोड़ी चर्चा करें तो फिल्म का हीरो हनुमंथु है जो एक गाँव में रहता है. लेकिन कुछ ऐसे दुराचारी लोग हैं जो उस गाँव में अत्याचार कर रहे हैं. इसी बीच हनुमंथु को भगवान हनुमान के आशीर्वाद से महाशक्तियाँ प्राप्त होती हैं.
इसी के बाद वो गाँव को बचाने के लिए एक महायुद्ध छेड़ता है. फिल्म के ट्रेलर में आप इन सभी की झलक आसानी से देख सकते हैं. लेकिन वो अपना इसे कैसे पूरा करता है और इन सब में उसे किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.
South India vs Bollywood: 10 Times When South Indian Cinema Dominated Bollywood
कैसी है फिल्म हनुमान – HanuMan Movie Review in Hindi
अगर फिल्म के VFX के बारे में बात करें तो फिल्म का VFX एकदम जबरदस्त है. देखा जाये तो फिल्म का इतना कम बजट होने के बावजूद इसके ग्राफ़िक्स पर बेहतर काम किया गया है. जबकि एक तरफ पिछले साल रिलीज़ हुई आदिपुरुष भी आप सभी ने देखी होगी जोकि इतने बड़े बजट के बावजूद मेकर्स उतना अच्छा काम नहीं कर पाए जबकि हनुमान का बजट सिर्फ 50-60 करोड़ रूपये के आस पास बताया जा रहा है और इतनी कम लागत में इतनी अच्छा काम, तारीफ के काबिल है. वैसे शुरुआत में इस फिल्म का बजट लगभग 12 करोड़ रूपये था लेकिन धीरे-धीरे इसके बजट में इजाफा होता चला गया.
Hanu Man Movie Star Cast
इसके अलावा बाद करें स्टारकास्ट की परफॉरमेंस की तो फिल्म में तेजा सज्जा लीड रोल में हैं और मानना पड़ेगा कि उन्होंने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. हालांकि इन्होने अपने करियर में ज्यादा फ़िल्में नहीं की है लेकिन इस फिल्म को देखकर इनकी एक्टिंग की तारीफ किये बिना आप नहीं रह पाएंगे. इनके अलावा फिल्म में बाकी कलाकारों ने भी काफी अच्छा काम किया है. तेजा सज्जा के अलावा फिल्म में वेनेला किशोर, सत्या, विनय राय, गेटअप श्रीनू, राज दीपक शेट्टी, कौशिक महता और भानु प्रकाश जैसे कई सितारे नजर आये हैं.
इन सब के अलावा जो तारीफ के काबिल हैं वो हैं इस फिल्म के डायरेक्टर Prasanth Varma. प्रशांत ने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और अपने काम में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है. साथ ही कलाकारों से कैसे काम निकलवाना है ये उन्हें अच्छे से आता है. तेजा सज्जा की बेहतरीन अदाकारी बड़े पर्दे पर शानदार तरीके से उतारने के लिए प्रशांत वर्मा को सलाम है.
13 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2023-2024 Complete List
2021 में हुई थी फिल्म की अनाउंसमेंट
वैसे ‘हनुमान’ फिल्म की अनुंसमेंट 2021 में की गई थी. फिल्म पर पिछले दो सालों से काम चल रहा था. फिल्म की शूटिंग से लेकर इसके पोस्ट प्रोडक्शन तक फिल्म काफी डिले हुई है. मेकर्स भी इस फिल्म को लेकर कोई भी गुंजाईश नहीं छोड़ना चाहते. इसी वजह से उन्होंने इसमें काफी टाइम लिया है. यही बड़ा कारण रहा कि इसका बजट भी बढ़ता चला गया.
तेलुगु भाषा के अलावा 10 भाषाओँ में हुई है रिलीज़
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये फिल्म तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ Tamil, Malayalam, Kannada, Hindi, Marathi, English, Spanish, Korean, Japanese and Chinese में भी रिलीज़ की गई है. अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कितना कमाल दिखाती है.
Zee5 ने खरीदे डिजिटल राइट्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म के डिजिटल राइट्स Zee5 पहले ही खरीद चुकी है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सिर्फ डिजिटल राइट्स से ही फिल्म ने काफी अच्छी कमाई कर ली है. इसके अलावा ये भी रिपोर्ट्स हैं कि हनुमान जी5 पर फरवरी के लास्ट में या फिर मार्च के फर्स्ट वीक से स्ट्रीम होना शुरू की जा सकती है.
Hanu Man Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से हनुमान फिल्म को मिलते हैं 4/5 स्टार. अगर आप सच में एक बड़े एडवेंचर वाली फिल्म देखना चाहते हैं, जिसमे अच्छा VFX हो, शानदार स्टोरीलाइन और फिल्म का बेहतरीन डायरेक्शन तो हनुमान आपके लिए ही बनाई गई है. निश्चित तौर पर ये फिल्म आपको निराश नहीं करेगी. आप ये फिल्म पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Hanu Man फिल्म देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर करें. दोस्तों, ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.