Bholaa Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
Bholaa Movie Review in Hindi: दोस्तों, आप लोग अच्छे से जानते होंगे कि बॉलीवुड में अभी तक ढेर सारी रीमेक फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं. कुछ फिल्में फ्लॉप रही तो कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. इतना ही नहीं आने वाले समय में भी ऐसी कई फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री या फिर हॉलीवुड फिल्मों की रीमेक हैं. इसी के तर्ज पर बॉलीवुड में एक और रीमेक फिल्म रिलीज़ हुई है जिसका नाम है ‘भोला’.
Bholaa Star Cast
आपको बता दें, भोला आज यानी 30 मार्च 2023 से सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी है. भोला फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में नजर आये हैं. इनके अलावा फिल्म में तब्बू, दीपक डोबरियाल, विनीत कुमार, संजय मिश्रा और गजराज राव जैसे कई बड़े सितारे नजर आये हैं.
Bholaa Which Movie Remake?
अब रीमेक की बात चल ही रही है तो आपको ये भी बताते चलें कि भोला का प्लाट भी ओरिजिनल नहीं है. जी हाँ, अजय देवगन स्टारिंग भोला, साल 2019 में रिलीज़ हुई Karthi की तमिल फिल्म Kaithi की ऑफिसियल रीमेक है. कैथी के बारे में बात करें तो इस फिल्म का डायरेक्शन किया था लोकेश कनगराज ने और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही थी.
What is the Difference between Bholaa and Kaithi?
अगर भोला और कैथी की तुलना करें तो फिल्म की कहानी वैसी की वैसी ही रखी गई है जोकि हमें फिल्म कैथी में देखने को मिली थी. लेकिन भोला के डायरेक्शन में अजय देवगन के कोई कसर नहीं छोड़ी है. साथ ही भोला 2D के साथ-साथ सिनेमाघरों में 3D और IMAX 3D में भी रिलीज़ की गई है.
इसलिए ऑडियंस के लिए ये एक अलग अनुभव हो सकता है. इसके अलावा कैथी में भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिले थे लेकिन अजय देवगन स्टारिंग भोला में एक्शन का ओवरडोज़ कुछ ज्यादा ही दिखाया गया है.
Bholaa Movie Story
जैसा कि हमने अभी बताया कि भोला फिल्म की कहानी बिलकुल वैसी ही है जैसा कि हमें फिल्म कैथी में देखी थी. फिर भी थोड़ा सा हिंट आपको बता देते हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि 10 साल बाद जेल से छूटा एक कैदी अनाथालय में पल रही अपनी बच्ची से मिलने के लिए जैसे ही निकलता है उसे रास्ते में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
उस कैदी को अचानक से पुलिस की मदद करनी पड़ती है. क्योंकि पुलिस ने उसी दिन करीब 1000 करोड़ रुपये का नशे का सामान जब्त किया है. लेकिन एक पुलिस वाला लालच के चक्कर में गुंडों को इसका पता बता देता है जिसकी वजह से पुलिस पर कई बार हमले होते हैं और वो कैदी पुलिस को हर तरीके से बचाने की कोशिश करता है. ओरिजिनल फिल्म कैथी की तरह इस फिल्म की भी मैक्सिमम शूटिंग रात में ही की गई है.
What’s wrong with Bholaa?
वैसे तो अगर फिल्म में खामियां निकालने लग जाओ तो काफी कमियां निकल जाएँगी. लेकिन खासकर आज नवरात्रि के अवसर जो लोगों को सबसे अहम् कमी नजर आ रही है वो है फिल्म में अजय देवगन का चिकन खाना. जी हाँ, क्योंकि ओरिजिनल फिल्म कैथी में भी ये सीन दिखाया गया था, इसलिए अजय ने अपनी फिल्म भोला में भी ये सीन रखा है.
जबकि ये सीन काफी लंबा दिखाया गया है. जहाँ तक हमें मालूम है अजय ने ऐसा सीन आज तक नहीं दिया है. यही वजह है कि नवरात्रि में लोग प्याज तक नहीं खाते जबकि फिल्म में ऐसा सीन देखकर लोगों का क्या रिएक्शन होगा. खैर ये सिर्फ एक मूवी है इसलिए शायद इसे लोग इग्नोर भी कर सकते हैं.
इस सीन के अलावा फिल्म में 4 गाने भी दिखाए गए हैं जो हमेशा ही बे मतलब नजर आते हैं. ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म में भी म्यूजिक की जरूरत नहीं थी लेकिन क्योंकि ये एक बॉलीवुड फिल्म है इसलिए प्रोड्यूसर आदत से मजबूर हैं. इसी बीच फिल्म में साउथ एक्ट्रेस अमला पॉल भी नजर आई हैं जिन्हें फ्लैशबैक में दिखाया गया है. शायद इस फिल्म के अगले पार्ट में अमाला को फुल लेंथ रोल में दिखाया जा सकता है.
Bholaa Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
वैसे कुल मिलाकर इस फिल्म को पैसा वसूल कह सकते हैं. क्योंकि फिल्म में वो सब कुछ है जो आज की जनरेशन देखना चाहती है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस हैं, कहानी अच्छी है साथ ही स्टार कास्ट ने दमदार काम किया है. वैसे तमाम सवाल उठने के बावजूद अगर आप एंटरटेनमेंट की तलाश में हैं तो ये फिल्म आपके लिए ही है.
इन सब के अलावा फिल्म का डायरेक्शन खुद अजय देवगन ने ही किया है. इसलिए उन्होंने फिल्म में जमकर मेहनत की है. साथ ही उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. इसलिए फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हिट होना लाजमी है.
Filmi FryDay की तरफ से इस फिल्म को मिलते हैं 3.5/5 स्टार.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Bholaa देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आपको Bholaa Movie Review in Hindi पर ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
Wow, awesome blog layout! How long have you ever been blogging
for? you make blogging glance easy. The full glance
of your web site is magnificent, as well as the content!
You can see similar: sklep internetowy and here sklep