Vidaamuyarchi Movie Review in Hindi: साल 2024 तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा. ऐसे में सभी को उम्मीद है कि साल 2025 में ऐसी फिल्में आयेंगी जोकि पिछले साल की भरपाई कर सकें. इसी रेस में अजित कुमार (Ajith Kumar) की मच अवेटेड फिल्म विदामुयार्ची (Vidaamuyarchi) का नाम भी शामिल है जोकि इस हफ्ते रिलीज़ हो चुकी है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तभी से ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर काफी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.
अब देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाती है? खैर ये तो आने वाला समय बताएगा लेकिन इससे पहले आइये जान लेते हैं कि आखिर कैसी है अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची?
Vidaamuyarchi Movie Storyline in Hindi – विदामुयार्ची फिल्म की कहानी
विदामुयार्ची (Vidaamuyarchi) फिल्म की कहानी के बारे में थोड़ी रौशनी डालें तो फिल्म में दिखाया गया है कि शादी के करीब 12 साल बाद, कायल यानि कि तृषा कृष्णन अपने पति अर्जुन यानि कि अजित कुमार (Ajith Kumar) से अलग होने का फैसला करती है. इसी के चलते अर्जुन अपनी पत्नी को उसके होमटाउन त्बिलिसी छोड़ने का फैसला करता है. लेकिन तभी रास्ते में अचानक से उसकी कार ख़राब हो जाती है.
इसी के चलते अर्जुन रास्ते में रक्षित यानि कि अर्जुन सरजा और दीपिका यानि कि रेजिना कैसेंड्रा से मदद मांगता है और उनसे कहता है कि वो दोनों उसकी वाइफ को किसी नजदीकी होटल में छोड़ दें. कार रिपेयर होने के बाद जैसे हो वो कायल को लेने जाता है तभी उसे पता चलता है कि वो किडनैप हो चुकी है.
काफी परेशान होने के बाद वो किडनैपर को ढूंढ ही लेता है लेकिन अपनी पत्नी को बचाने के लिए उसे किडनैपर के साथ एक गेम खेलना पड़ता है और उसमे जो भी उसे किडनैपर बोलता है उसे वो करना पड़ता है. ये किडनैपर कौन है? अर्जुन के साथ ये लोग ऐसा क्यों करते हैं? अर्जुन की पत्नी कायल उससे तलाक क्यों चाहती है? फिल्म में इन सारे सवालों के जवाब आपको मिल जायेंगे.
Thandel Movie Details in Hindi: Wiki, Trailer, Cast, Plot, Release Date, Budget, Story & Much More
Vidaamuyarchi Movie Review in Hindi
Based on this Hollywood Movie – इस हॉलीवुड फिल्म से इंस्पायर्ड है विदामुयार्ची
फिल्म के बारे में बात करने से पहले आपको बता दें कि विदामुयार्ची (Vidaamuyarchi) का कांसेप्ट ओरिजिनल नहीं है बल्कि ये फिल्म साल 1997 में रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म ब्रेकडाउन (Breakdown) से इंस्पायर्ड है. तो जिन लोगों ने ब्रेकडाउन फिल्म देखी है उन्हें फिल्म की स्टोरी के बारे में थोड़ा अंदाजा जरूर लग आयेगा. ब्रेकडाउन फिल्म के बारे में बात करें तो ये फिल्म दुनियाभर में खूब पसंद की गई थी जिसे बाद में कल्ट का स्टेटस भी दिया गया.
Vidaamuyarchi Movie Plust Points – विदामुयार्ची फिल्म के पॉजिटिव पॉइंट्स
फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है खुद अजित कुमार (Ajith Kumar). अजित ने हमेशा की तरह फिल्म में शानदार काम किया है. इनके अलावा तृषा का किरदार भी बेहतरीन है लेकिन उन्हें स्क्रीन स्पेस उतना ज्यादा नहीं मिल पाया है. पूरी फिल्म में अजित कुमार के साथ फिल्माए गए लगभग सारे एक्शन सीक्वेंस कमाल के हैं. अर्जुन सरजा और रेजिना अपनी-अपनी भूमिकाओं में अच्छे से फिट बैठते हैं.
फिल्म के सेकंड हाफ में आपको ज्यादा एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे जोकि फिल्म की एनर्जी को और ज्यादा बढ़ाएंगे. इन सब के अलावा फिल्म के लिए सिनेमैटोग्राफी भी कमाल की है जोकि इसे और भी रोचक बनाती है.
View this post on Instagram
Vidaamuyarchi Movie Negative Points – विदामुयार्ची फिल्म के माइनस पॉइंट्स
फिल्म की कहानी में नयापन कुछ भी नहीं है. कई बार आपको ऐसा लगेगा कि आप ऐसी कहानी पहले भी कहीं देख चुके हैं. इतना ही नहीं फिल्म का सस्पेंस और थ्रिल जल्दी ही ऑडियंस के सामने खोल दिया जाता है जिसकी वजह से ऑडियंस अंदाजा लगा लेती है कि आगे क्या होने वाला है. सस्पेंस और भी देर तक रखा जाता तो ज्यादा बेहतर हो सकता था.
अब वैसे तो ये सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म है इसलिए ये तो जाहिर है कि फिल्म में सबसे ज्यादा स्क्रीन स्पेस उन्हें ही दिया जाएगा लेकिन अर्जुन सरजा एक बेहतरीन एक्टर हैं लेकिन फिल्म में उनका ठीक ढंग से इस्तेमाल नहीं किया गया है. अजित कुमार के सामने वो कई बार कमजोर नजर आये हैं.
फिल्म का BGM कई जगह अच्छा है तो कई जगह बेवजह सा लगता है. फिल्म के गाने भी कुछ खास नहीं है और ये ऑडियंस पर कोई छाप नहीं छोड़ते. क्लाइमैक्स का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. इसलिए इसे और भी बेहतर बनाया जा सकता था.
वैसे अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची को फिल्मी फ्राइडे की तरफ से मिलते हैं 3/5 स्टार. अगर आप थाला अजित के फैन हैं तो आप इसे एक बार जरूर देखें.
View this post on Instagram
Vidaamuyarchi Movie Budget
आपको बता दें अजित कुमार स्टारिंग विदामुयार्ची (Vidaamuyarchi) का बजट 225 से 330 करोड़ के बीच बताया जा रहा है और जिस हिसाब से फिल्म के लिए ऑडियंस का क्रेज दिख रहा है, उस हिसाब से लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर सकती है.
Vidaamuyarchi OTT Release
विकिपीडिया के मुताबिक अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं. बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स ने यह डील विदामुयार्ची के मेकर्स से करीब 100 करोड रुपए में की है. हालांकि अभी तक विदामुयार्ची की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन इतना जरूर है कि यह फिल्म थिएटर से उतरने के बाद हमें नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी.
बाकी फिल्म कितने दिनों तक थियेटरों में टिकी रहती है? इसके बाद ही इसकी ओटीटी रिलीज़ का खुलासा किया जायेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थियेटरों में ये फिल्म अभी सिर्फ तमिल लैंग्वेज में ही रिलीज़ की जा रही है. नेटफ्लिक्स पर इसे तमिल भाषा के साथ-साथ तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नाडा में भी रिलीज़ किया जायेगा.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने अजित कुमार (Ajith Kumar) की फिल्म विदामुयार्ची (Vidaamuyarchi) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.