Akshay Kumar about Saiyaara Movie: यशराज बैनर (Yash Raj Films) के अंडर बनी फिल्म सैयारा (Saiyaara) पिछले हफ्ते शुक्रवार थिएटरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है और डेब्यू करते ही इन दोनों सितारों ने धमाल मचा दिया. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग ली और अभी भी यह फिल्म जमकर कमाई कर रही है.
बॉलीवुड फिल्म सैयारा को लेकर मीडिया में चर्चा जोरों पर हैं और लगभग सभी इसके बारे में बात कर रहे हैं. इसी बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसके बाद सभी जगह से उनकी तारीफ हो रही है. दरअसल अक्षय कुमार ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स (Hindustan Times) को एक इंटरव्यू दिया था जिसमे उन्होंने फिल्म सैयारा और उसके सितारों के बारे में खुलकर बात की.
Akshay Kumar about Saiyaara Movie
अक्षय कुमार ने कहा-
हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये बहुत अच्छा है कि न्यूकमर्स की फिल्म चल रही है. मैं उन सभी का दिल से स्वागत करता हूं और बहुत खुश भी हूं. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. वैसे भी मैंने देखा है कि हमारी इंडस्ट्री की फिल्में धीरे-धीरे अब चलने लगी हैं. ये फिल्म मैंने अभी तक नहीं देखी है लेकिन मैं जाकर जरूर जाकर देखूंगा.
Hari Hara Veera Mallu का दूसरे दिन ही हुआ बुरा हाल, कमाई जानकर होश उड़ जायेंगे
सैयारा फिल्म के बारे में
अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारिंग सैयारा के बारे में बात करें तो ये इन दोनों की पहली फिल्म है और अपनी डेब्यू फिल्म से ही इन दोनों ने कमाल कर दिया है. इस फिल्म का डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया है. फिल्म को यशराज बैनर के अंडर बनाया गया है.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की फिल्म सैयारा (Saiyaara) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.