Jolly LLB 3 Box Office: इन दिनों थियेटरों में जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म जॉली एलएलबी जमकर कमाई कर रही है. फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी मेन रोल में नजर आये हैं. दर्शकों को इस फिल्म उम्मीद से जितनी उम्मीदें थीं फिल्म उन सभी उम्मीदों पर खरी उतर रही है. यही वजह है कि अभी तक फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स कायम कर लिए हैं. आइये इनके बारे में डिटेल में जानते हैं.
Jolly LLB 3 Box Office Collection
जॉली एलएलबी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 12.50 करोड़ रूपये का नेट कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़त देखने को मिली और फिल्म ने कमाए 20 करोड़ रूपये. इतना ही नहीं तीसरे दिन यानि कि रविवार को फिल्म का टोटल कलेक्शन हुआ 21 करोड़ रूपये.
इस हिसाब से जॉली एलएलबी फिल्म का पहले वीकेंड के कलेक्शन को टोटल किया जाए तो वह 53.50 करोड़ रूपये होता है. इतना ही नहीं इस कलेक्शन के साथ ही फिल्म ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
View this post on Instagram
सबसे पहले बात करेंगे इस सीरीज की पहली फिल्म जॉली एलएलबी के बारे में जिनसे लाइफटाइम लगभग 32 करोड़ रूपये की कमाई की थी. लेकिन जॉली एलएलबी 3 इससे आगे निकल चुकी है.
पहले वीकेंड के कलेक्शन के मामले में जॉली एलएलबी ने साल 2025 में रिलीज हुई कई बड़ी फल्मों को पछाड़ दिया है. इन फिल्मों में जाट (40.62 Cr), बागी 4 (31.20 Cr) और केसरी चैप्टर 2 (29.62 Cr) जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
इन सब के अलावा जॉली एलएलबी 3 अरशद वारसी के करियर की भी टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है. इस फिल्म ने अरशद की पिछली कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इन फिल्मों में धमाल, डबल धमाल, इश्कियां, डेढ़ इश्कियां, फालतू और पागलपंती जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने फिल्म जॉली एलएलबी 3(Jolly LLB 3) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.