Haiwaan से पहले इन 6 फिल्मों में नजर आ चुकी है Akshay Kumar-Saif Ali Khan की जोड़ी, 18 साल बाद फिर मचाएगी धमाल

Haiwaan Shooting Starts: हमने कुछ टाइम पहले अपने एक आर्टिकल में बताया था कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने प्रियदर्शन (Priyadarshan) की एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘हैवान’ (Haiwaan) के लिए हाथ मिलाया है. ये जोड़ी करीब 18 साल बाद फिर से एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. आपको बता दें, अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है और फिल्म के सेट से विडियो और तस्वीरें भी आनी शुरू हो गई हैं.

Akshay Kumar-Saif Ali Khan upcoming movie haiwaan

Akshay Kumar-Saif Ali Khan Begin Shooting for Priyadarshan’s ‘Haiwaan’

आप में से काफी लोग जानते होंगे कि अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी 90s में काफी पॉपुलर थी और इन दोनों की साथ में की गई फिल्में ऑडियंस को काफी पसंद आई. यही वजह है कि हैवान की अनाउंसमेंट के बाद ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है और ऑडियंस इस फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार कर रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Top 5 Highest Grossing Indian Movies of 2025: कुली और वॉर 2 भी हुई लिस्ट में शामिल, देखिये अभी तक की पूरी लिस्ट

Akshay Kumar-Saif Ali Khan Movies together

अगर अक्षय कुमार और सैफ अली खान की साथ में की गई फिल्मों के बारे में बात करें तो इन दोनों की जोड़ी मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, आरजू, ये दिल्लगी, तू चोर मैं सिपाही, कीमत और टशन जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुकी है. इन दोनों की जोड़ी आखिरी बार साल 2008 में आई फिल्म टशन में नजर आई थी. इसके बाद ये दोनों किसी भी फिल्म में एक साथ नजर नहीं आये.

akshay kumar and saif ali khan movies together-min

हैवान फिल्म के बारे में

फिलहाल इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी तो उपलब्ध नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि यह फिल्म 2026 के सेकंड हाफ के बाद रिलीज की जा सकती है. कुछ रिपोर्ट्स का मानें तो Haiwaan में अक्षय कुमार के अलावा बॉबी देओल और काजोल भी नजर आ सकते हैं.

Special Request:

दोस्तों, Akshay Kumar-Saif Ali Khan की जोड़ी में बनी कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment