The Family Man में Manoj Bajpayee नहीं बल्कि ये सुपरस्टार था पहली पसंद, इस वजह से नहीं बन पाई बात

The Family Man: ‘द फैमिली मैन’ एक ऐसी सीरीज है जिसे दुनिया भर में काफी पसंद किया गया. इस सीरीज की शुरुआत साल 2019 में हुई थी और इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया था. इस सीरीज का डायरेक्शन राज और डीके की जोड़ी ने मिलकर किया था जिसे क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिला. अभी तक इस सीरीज में 2 सीजन रिलीज किया जा चुके हैं और तीसरा सीजन पाइपलाइन में है.

Manoj Bajpayee The Family Man Season 3 Release Date

मनोज बाजपेयी नहीं थे पहली पसंद

‘द फैमिली मैन’ को लेकर हाल ही में एक जानकारी सामने आई है जिसमें बताया गया है सीरीज के लिए सबसे पहले मनोज बाजपेयी मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे बल्कि इस रोल के लिए उन्होंने बॉलीवुड से किसी दूसरे सुपरस्टार से बात की थी लेकिन बात नहीं बन पाई. इसके बाद ये रोल मनोज बाजपेयी के हाथ लग गया.

Daaku Maharaaj OTT Release: इस प्लेटफॉर्म पर आ रही है नंद्मुरी की फिल्म डाकू महाराज

अक्षय खन्ना को मिला था ऑफर

पॉपुलर वेबसाइट पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राज और डीके ने मनोज बाजपेयी से पहले सुपरस्टार अक्षय खन्ना से इस रोल के बारे में बात की थी. उन्हें रोल पसंद आया था लेकिन वह अपनी बाकी फिल्मों में बिजी थे जिसकी वजह से वह इस सीरीज के लिए हां नहीं कर पाए.

इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि फीस को लेकर भी दोनों के बीच बात नहीं बन पाई थी. क्योंकि अक्षय खन्ना की फीस काफी ज्यादा थी जिसकी वजह से फैमिली मैन का बजट काफी ऊपर जा रहा था. यही वजह थी कि अक्षय खन्ना के मना करने के बाद श्रीकांत तिवारी वाला रोल मनोज बाजपेयी को ऑफर हुआ.

हालांकि फैमिली मैन देखने के बाद अब ऐसा कह सकते हैं कि यह सीरीज सिर्फ और सिर्फ मनोज बाजपेयी के लिए ही बनाई गई है. क्योंकि श्रीकांत तिवारी वाले रोल के लिए मनोज बाजपेयी एकदम परफेक्ट लगे हैं. इस रोल के में ऑडियंस की तरफ से भी इन्हें खूब प्यार मिला.

हालांकि मनोज बाजपेयी ने भी अपने कई इंटरव्यूज में बताया है कि वह भी यह सीरीज करने से पहले काफी डर रहे थे. इसलिए उन्होंने इसके लिए तुरंत हां नहीं किया था. उन्होंने सोचने के लिए थोड़ा टाइम लिया था. इसके बाद ही वो इसके लिए राजी हुए थे.

Mirzapur The Film: मिर्ज़ापुर पर बनेगी फिल्म, लीड कास्ट में नजर आयेंगे ये सितारे

The Family Man Season 3 Update

आपको बता दें, द फैमिली मैन के दोनों सीजन काफी पॉपुलर रहे. इसी के चलते इसके तीसरे सीजन पर काम चालू है. सीरीज की काफी शूटिंग कम्पलीट हो चुकी है. फैमिली मैन सीजन 3 को लेकर जल्दी ही अनाउंसमेंट की जा सकती है.

Special Request

दोस्तों, The Family Man Season 1 और 2 में से आपको कौन सा सीजन सबसे ज्यादा पसंद आया? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment