Bobby Deol Upcoming Films: दबदबा रहेगा कायम, ये हैं बॉबी देओल की आने वाली टॉप फिल्में

Bobby Deol Upcoming Films: एक समय था जब बॉबी देओल (Bobby Deol) का करियर कुछ खास अच्छा नहीं चल रहा था. कई बड़ी फिल्में फ्लॉप होने के बाद ऐसा लग रहा था कि उनका कमबैक शायद ही हो पाए. लेकिन एनिमल के बाद धीरे-धीरे इनका करियर ट्रैक पर आया और फिलहाल उनके पास फिल्मों की लंबी लाइन है. कुछ टाइम पहले ही बॉबी देओल को सूर्या (Suriya) की फिल्म कंगुवा (Kanguva) में देखा गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

हालांकि कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई लेकिन इसके बाद इन्हें हाउसफुल 5 (Housefull 5) और डाकू महाराज (Daaku Maharaaj) में भी देखा जा चुका है. इन सब के बाद बॉबी देओल के पास आने वाली फिल्मों में कई बड़ी फिल्में शामिल हैं.

Bobby Deol Upcoming Films

Hari Hara Veera Mallu – Part 1

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Galatta Media (@galattadotcom)

बॉबी देओल की आने वाली फिल्मों में एक फिल्म है हरिहर वीर मल्लू: पार्ट 1 (Hari Hara Veera Mallu: Part 1). यह एक तेलुगु फिल्म है जिसमें ये पवन कल्याण (Pawan Kalyan) के साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म में बॉबी देओल औरंगजेब का रोल निभा रहे हैं. यह फिल्म 24 जुलाई 2025 में रिलीज होने वाली है.

Karuppu का धमाकेदार Teaser रिलीज, फैंस बोल रहे ब्लॉकबस्टर, जानिए कब होगी रिलीज?

Jana Nayagan

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

इसके अलावा बॉबी देओल के आने वाली फिल्मों में एक तमिल फिल्म जन नायगन (Jana Nayagan) भी है जिसमें तमिल सुपरस्टार विजय (Vijay) लीड रोल में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में पूजा हेगडे भी नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह विजय के करियर की आखिरी फिल्म होगी. क्योंकि इसके बाद वह अपने पोलिटिकल कैरियर पर ध्यान देने वाले हैं.

Alpha

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

अगली फिल्म की बात करें तो वह है अल्फा जोकि यशराज फिल्म स्पाई यूनिवर्स (YRF Spy Universe) का हिस्सा होगी. इस फिल्म में लीड रोल में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और सरवरी (Sarvari) नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में बॉबी देओल को निगेटिव किरदार में देखा जा सकता है.

Saiyaara OTT Release: खुशखबरी! इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी Ahaan Panday और Aneet Padda की फिल्म सैयारा

Bandar

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

इन सब के अलावा बॉबी देओल की आने वाली फिल्मों में एक नाम फिल्म बंदर (Bandar) का भी है जिसकी अनाउंसमेंट हाल ही में की गई है. इस फिल्म को अनुराग कश्यप डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है.

Special Request

दोस्तों, Boby Deol Upcoming Films में से आपको कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment