वो सिंगर जिसका दीवाना था पंजाब, अमर सिंह चमकीला बनकर दिलजीत ने जीता दिल
Amar Singh Chamkila Trailer: वैसे तो फ़िल्में बनती हैं ऑडियंस देखती है और भूल जाती है. लेकिन कुछ फ़िल्में ऐसी भी बनती हैं जीने बॉक्स ऑफिस पर सफलता भले ही ना मिले लेकिन ऑडियंस के बीच एक अलग जगह बनाने में कामयाब जरूर हो जाती हैं. आज एक ऐसा ही ट्रेलर रिलीज़ हुआ जिसे देखकर पब्लिक हैरान भी है और डायरेक्टर को ऐसे टॉपिक पर फिल्म बनाने के लिए तारीफ भी कर रही है.
Amar Singh Chamkila Trailer Out
इस फिल्म का नाम अमर सिंह चमकीला रखा गया है. ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छा गया और सभी इसके बारे में बातें करने लग गए हैं. वैसे तो ये एक बायोपिक है लेकिन इसके बारे में काफी कम लोग ही जानते हैं. दरअसल ये फिल्म अमर सिंह चमकीला नाम के एक फेमस सिंगर की है जो रातों रात बड़ा स्टार बन गया और बेहद ही कम उम्र में इतनी बड़ी कामयाबी हासिल कर ली कि इसके लिए काफी लोगों को पूरी जिंदगी लग जाती है.
इस फिल्म के प्रोड्यूसर और निर्देशक हैं इम्तियाज अली जोकि दिलजीत दोसांझ के साथ एक नई पारी खेलने वाले हैं. इस फिल्म का टीज़र पिछले साल मई में रिलीज़ किया गया था लेकिन कुछ विवादों के चले इस फिल्म पर काम रुक गया. यही वजह है कि इसका ट्रेलर आने में इतना समय लग गया. अब इसका ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है जिसे ऑडियंस की तारा से काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है. आइए जानते हैं आखिर कौन थे अमर सिंह चमकीला?
देखिये अमर सिंह चमकीला का ऑफिसियल ट्रेलर
BMCM vs Maidaan vs Bad Boys: इस साल ईद पर होगा महासंग्राम जब टकराएंगी ये 3 बड़ी फिल्में
आखिर कौन थे अमर सिंह चमकीला? – Who was Amar Singh Chamkila?
वैसे अमर सिंह चमकीला को ओरिजिनल रॉकस्टार भी कहा जाता था जिन्होंने महज 20 साल की उम्र में ही पंजाब के गाँव-गाँव में पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी. चमकीला वीटर और स्टेज सिंगर थे जिनके गाने उस टाइम इतने पॉपुलर हुआ करते थे कि कई बार इनकी एल्बम ने हाईएस्ट सेलिंग का रिकॉर्ड भी बना डाला था.
महज 27 की उम्र में हुई दर्दनाक मौत
8 मार्च, 1988 के दिन चमकीला मेहसमपुर, पंजाब में अपनी परफॉर्मेंस के लिए जा रहे थे. इसी दौरान कार से निकलते ही उन पर अज्ञात लोगों ने लगातार फाइरिंग शुरू कर दी जिसके चलते उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि चमकीला की मौत का रहस्य आज तक भी नहीं सुलझ पाया है. बताया जाता है उस समय अमर सिंह के साथ उनकी पत्नी अमरजोत और उनके बैंड के 2 और लोग भी थे और सभी इस हमले में मारे गए थे.
Amar Singh Chamkila Release Date
दिलजीत के साथ फिल्म में परिणीती चोपड़ा भी नजर आएंगे जोकि चमकीला की पत्नी अमरजोत के रोल में नजर आयेंगी. इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि ये फिल्म थियेटरों में नहीं बल्कि OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज़ की जाएगी. नेटफ्लिक्स पर आप इसे 12 अप्रैल से देख सकते हैं.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Amar Singh Chamkila Trailer देखा है तो बताइये आपको ये ट्रेलर कैसा लगा? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.s