Animal Trivia: इस एक्टर ने 3 बार रिजेक्ट की थी एनिमल, तीसरी मीटिंग में हुआ कुछ ऐसा कि…

Animal Trivia: 2023 में रिलीज हुई फिल्म एनिमल आप सभी ने जरूर देखी होगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर मेन रोल में थे और बॉबी देओल को एक विलेन के तौर पर दिखाया गया था. फिल्म डायरेक्शन किया था संदीप रेड्डी वांगा ने और यह फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए.

यूं तो फिल्म में सभी एक्टर्स ने उम्दा काम किया था और सभी को अपने-अपने काम पर गर्व भी होगा. क्योंकि फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर रही थी लेकिन इनमें से एक एक्टर ऐसा भी है जिसने इस फिल्म को तीन बार रिजेक्ट किया था. जी हां आपको जानकार यकीन नहीं होगा लेकिन हम उसी एक्टर के बारे में बात करेंगे.

Animal Trivia

Upcoming Movies Releasing in December 2023

Saif Ali Khan के बेटे Ibrahim Ali Khan ने लगाए जय श्रीराम के नारे, वीडियो हुआ वायरल

3 बार रिजेक्ट किया था रोल

दरअसल हम बात कर रहे हैं. इसी फिल्म के एक्टर सौरभ सचदेवा के बारे में जिन्होंने फिल्म में आबिद हक का रोल प्ले किया था जो की फिल्म में अबरार यानी कि बॉबी देओल की भाई होते हैं. फिल्म के शुरुआती स्टेज में फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने सौरभ सचदेवा से संपर्क किया था और उन्हें यह फिल्म ऑफर की थी. हालांकि इस मीटिंग के दौरान उन्हें ज्यादा कुछ नहीं बताया गया. उन्हें सिर्फ इतना बताया गया था कि वह फिल्म में बॉबी देओल के भाई का रोल प्ले करेंगे. उसे समय सौरभ सचदेवा को यह रोल पसंद नहीं आया और इसी वजह से उन्होंने सटीक जवाब नहीं दिया.

इसके बाद सौरभ सचदेवा ने अपने मैनेजर से बात की और मैनेजर ने उनको कन्वेंस किया कि आपको उनसे दोबारा बात करनी चाहिए और रोल के बारे में थोड़ा जान लेना चाहिए. वैसे भी आप अपने रोल में ऑडियंस के सामने काफी कुछ निकाल कर दिखा देंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saurabh Sachdeva (@saurabhsachdeva77)

Bollywood Flashback Akshay Kumar Special: जब एक सीन के लिए अक्षय ने लिए 36 टेक, श्रीदेवी को आया गुस्सा और फिर हुआ कुछ ऐसा

इसके बाद जब सौरभ सचदेवा की मेकर्स से दोबारा बात हुई तब भी फिल्म के डायरेक्टर और टीम ने उनको फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया. क्योंकि वह स्क्रिप्ट और फिल्म की स्टोरी लाइन को लीक होने से बचा रहे थे तो कहने का मतलब है दूसरी मीटिंग में भी सौरभ कन्वेंस नहीं हो पाए.

तीसरी बार डायरेक्टर को फिल्म की एडिटिंग दिखानी पड़ी

फाइनली तीसरी मीटिंग रखी गई तो तब जाकर संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म की कुछ एडिटिंग सौरभ सचदेवा को दिखाई जिसमें कई सीन्स दिखाए गए. इनमे से कुछ फाइट सीन थे और तृप्ति डुमरी और रणबीर कपूर के भी सीन्स शामिल थे. तब जाकर सौरभ सचदेवा को लगा कि उन्हें यह फिल्म करनी चाहिए. इसके बाद उन्होंने फिल्म के लिए हां कर दी.

Tripti Dimri in Animal movie romantic scene with ranbir kapoor

सौरभ सचदेवा के बारे में बात करें तो यह एक एक्टर होने के साथ-साथ एक एक्टिंग कोच भी हैं जो मुंबई में एक एक्टिंग स्कूल चलाते हैं. सौरभ सचदेवा को अभी तक सेक्रेड गेम्स, लाल कप्तान, हाउसफुल 4, भूत पुलिस, काला, बेड कॉप और हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 में भी देखा गया है.

Special Request

दोस्तों, एनिमल फिल्म में आपको किसका रोल सबसे ज्यादा पसंद आया? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment