Baby John Movie Details in Hindi: Wiki, Cast, Release Date, Budget, Story, Review, OTT & Much More

Baby John Movie Details in Hindi: Baby John: जैसा कि आप सभी जानते हैं की वरुण धवन की इस साल की मच अवेटेड फिल्म बेबी जॉन बीते बुधवार रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिल रहा है. देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाई करती है. वैसे इसी महीने रिलीज़ हुई पुष्पा 2 अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है. इसलिए बेबी जॉन के लिए रास्ता इतना आसान भी नहीं है.

जब से बेबी जॉन फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तभी से ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर क्रेज काफी अच्छा बना हुआ था. अब जब ये फिल्म रिलीज़ हो गई है तो ऑडियंस की तरफ से भी रिव्यू आने शुरू हो गए हैं. वैसे सभी को उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है. अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हाल कैसा रहेगा? ये तो आने वाले दिनों में पता चल ही जायेगा.

लेकिन आज की इस पोस्ट में हम इस फिल्म से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि स्टारकास्ट, फिल्म का बजट, स्टोरीलाइन, रिव्यू और इसकी ओटीटी रिलीज़ की डिटेल जैसी तमाम जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे.

Baby John Day 1 Prediction

Baby John Movie Review in Hindi: विजय की थेरी देखी है तो मत देखना, वरना बहुत पछताओगे

Baby John Movie Details in Hindi

Remake of Tamil Film Theri

बेबी जॉन फिल्म के बारे में बात करें तो ये एक एक्शन फिल्म है जोकि साल 2016 में आई तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म थेरी की ऑफिसियल रीमेक है. थेरी के बारे में आप सही जानते होंगे कि ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी जिसने साउथ इंडिया के अलावा नार्थ इंडिया में भी खूब पसंद किया गया था. यही वजह है कि बेबी जॉन को लेकर ऑडियंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.

Baby John Movie Storyline in Hindi

वैसे तो थेरी आप में से काफी लोग देख चुके होंगे लेकिन फिर भी अगर वरुण धवन स्टारिंग बेबी जॉन (Baby John) की स्टोरी पर थोड़ी रोशनी डालें तो वरुण धवन एक डीसीपी है और इसी दौरान वह एक लड़की के रेप के कातिल और गुंडे जैकी श्रॉफ के बेटे को मार देता है. इसी वजह से वह गुंडा, वरुण धवन की वाइफ और उसकी मां को मार देता है और इसमें जैकी श्रॉफ को ऐसा लगता है कि इसमें वरुण और उसकी बेटी भी मर चुके हैं.

लेकिन ऐसा नहीं होता. क्योंकि वरुण अपनी बेटी को बचा करके कहीं दूर चला जाता है और पुलिस की नौकरी भी छोड़ देता है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है तो जब वरुण के बारे में जैकी श्रॉफ को पता चल जाता है. अब जैकी श्रॉफ क्या करेगा? क्या वरुण फिर भागेगा या बदला लेगा? ये सब जानने के लिए आपको पूरी फिल्म दखने के लिए थियेटर जाना होगा. हालांकि फिल्म में क्या होने वाला है ये ज्यादातर लोगों को पता ही है.

Baby John vs Pushpa 2

Baby John Movie Review in Hindi

थेरी फिल्म की हूबहू कॉपी?

अब हालांकि वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन (Baby John) को मेकर्स ने थेरी का एडेप्शन नाम दिया है लेकिन आप फिल्म देखेंगे तो आपको समझ आ जाएगा की बेबी जॉन के कई सारे सीन हूबहू विजय स्टारिंग थेरी से कॉपी किए गए हैं.

फिल्म का डायरेक्शन भी कई जगह कमजोर है. वैसे थेरी का डायरेक्शन एटली ने किया था और बेबी जॉन (Baby John) को भी एटली ने ही प्रोड्यूस किया है लेकिन बेबी जॉन का डायरेक्शन कलीस ने किया है जो अपने काम में बेहतर जरूर हैं लेकिन बेबी जॉन के मामले में वो कहीं ना कहीं चूक गए हैं.

बात करें एक्शन सीक्वेंस की तो फिल्म मने कुछ एक्शन सींस अच्छे हैं लेकिन काफी सारे एक्शन सीन्स ऐसे भी हैं जो बिना मतलब रखे गए हैं और कई जग बोरिंग है और पुराने से लगते हैं.

Baby John Teaser

Baby John Movie Star Cast

बेबी जॉन में वरुण धवन के अलावा, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ के अलावा कई बड़े सितारे नजर आये हैं. इन सब के अलावा फिल्म का डायरेक्शन कलीस ने किया है. इन सब के अलावा को एटली ने प्रोड्यूस किया है जिन्होंने विजय की फिल्म थेरी का डायरेक्शन किया था.

Baby John Movie Release Date

सबसे पहले बेबी जॉन की रिलीज़ डेट 31 मई 2024 फाइनल की गई थी लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन और बाकी कारणों की वजह से फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढानी पड़ी. इसके बाद फिल्म की रिलीज़ डेट 25 दिसंबर 2025 कर दी गई.

baby john remake of tamil film theri

Baby John Movie Budget

बेबी जॉन फिल्म के बजट के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक बेबी जॉन का कुल बजट 180 करोड़ रूपये के आस पास बताया गया है. इसलिए अगर इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर होना है तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा. हालांकि थियेटरों में अभी भी पुष्पा 2 चल रही है जिसकी वजह से बेबी जॉन को उतनी ऑडियंस नहीं मिल पा रही है जितना की इससे उम्मीद थी. इसलिए ऐसी उम्मीद कम है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हो जाएगी.

Baby John OTT Rights

हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक बेबी जॉन के ओटीटी राइट्स अमेज़न प्राइम वीडियो ने खरीद लिए हैं. हालांकि अभी तक इसके बारे में कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन उम्मीद है कि बेबी जॉन 2025 में फरवरी महीने में स्ट्रीम होना शुरू हो सकती है.

Special Request:

दोस्तों, आपके हिसाब से बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment