Aashram 3 Part 2 Review: अमेजॉन एमएक्स प्लेयर (Amazon MX Player) पर ‘आश्रम’ (Aashram) सीजन 3 का पार्ट 2 रिलीज कर दिया गया है. इसके पिछले सभी सीजन ऑडियंस को काफी पसंद आए हैं. इसी वजह से अगले सीजन को लेकर ऑडियंस के बीच काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है. आइये अब आश्रम वेब सीरीज के तीसरे सीजन के इस दूसरे पार्ट के बारे में डिटेल में बात कर लेते हैं.
Aashram 3 Part 2 Story – आश्रम 3 पार्ट 2 की कहानी
आश्रम सीजन 3 के पार्ट 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां इसका पहला पार्ट खत्म हुआ था. पम्मी यानी की अदिति पोहनकर आश्रम के भगवान माने जाने वाले बाबा निराला यानी कि बॉबी देओल के खिलाफ जंग लड़ने के लिए कोर्ट में जाती है. लेकिन बाबा निराला की पहुंच ऊपर तक है. इसलिए उसके खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिल पाए. जिसकी वजह से वह छूट जाता है.
वहीं दूसरी ओर पम्मी को झूठे आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाता है और अपने माता-पिता की हत्या के आरोप में जेल में डाल दिया जाता है. लेकिन बाबा निराला दिन रात सपने में पम्मी को देखता है और उसे पाने के लिए तरस जाता है. इसी वजह से वह अपने दोस्त भोपा स्वामी यानी की चंदन रॉय से कहता है कि वह पम्मी को जेल से निकाल ले.
इसी के चलते पम्मी को वापस आश्रम ले जाया जाता है. लेकिन इस बार पम्मी का मकसद बाबा निराला को सजा दिलवाना है और वो इसके लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार होती है. लेकिन भोपा स्वामी, बाबा निराला उर्फ़ मोंटी को चेतावनी देता है कि वो पम्मी से दूर रहे. क्योंकि वो भस्मासुर है और पूरे आश्रम को जला देगी.
लेकिन मोंटी नहीं मानता और पम्मी के करीब जाने के लिए वो पुरानी बातें भूल जाता है. अब पम्मी यह सब कैसे करती है? क्या वह अपने मकसद में कामयाब हो पाएगी? इसके लिए आपको यह पूरा सीजन देखना पड़ेगा? वैसे आश्रम सीजन 3 के पार्ट 2 में कुल 5 एपिसोड दिए गए हैं जो जल्द ही खत्म हो जाएंगे.
Aashram 3 Part 2 Review in Hindi
Aashram 3 Part 2 Plus Points
आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 के प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो इस बार अदिति पोहनकर ने जबरदस्त काम किया है. हालांकि उनके काफी बोल्ड सीन्स दिखाए गए हैं लेकिन उनकी हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी. देखा जाए तो पिछले सभी सीजन में बॉबी देओल को ज्यादा स्पेस दिया गया लेकिन इस बार सीजन ख़त्म करने की वजह से अदिति पोहनकर और चन्दन रॉय को काफी मौका दिया गया है और दोनों ने ही अपने-अपने रोल बखूबी निभाये हैं.
अगर बात करें बॉबी देओल की तो सीरीज में अभी तक मोंटी वाले करैक्टर के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन इस सीजन में मोंटी के अतीत के बारे में भी बताया गया है कि कैसे एक साधारण सा मोंटी बाबा निराला बन गया? इसलिए ये सीजन थोड़ा इंटरेस्टिंग जरूर है.
इस बार कुल 5 एपिसोड ही हैं. इसलिए सीजन ख़त्म करने के लिए आपको ज्यादा समय नहीं चाहिए. यही सबसे बड़ी वजह भी है कि स्टोरी बहुत तेजी से आगे बढ़ती है और कब ख़त्म हो जाती है आपको पता भी नहीं चलेगा. कहानी लगभग ख़त्म हो चुकी है लेकिन प्रकाश झा ने इसकी एंडिंग कैसी सोची है? क्या ये यहीं पर ख़त्म होगी या नहीं? ये तो वक़्त ही बताएगा.
Aashram 3 Part 2 Negative Points
जल्दी-जल्दी सीजन ख़त्म करने के चक्कर में इस बार बॉबी देओल, अदिति पोहनकर और चंदन रॉय पर ज्यादा फोकस किया है जबकि बाकी एक्टर्स जैसे कि दर्शन कुमार, त्रिधा चौधरी, अनिल रस्तोगी, सचिन श्रॉफ, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता को मौका नहीं मिला. यही इसका माइनस पॉइंट भी है. आश्रम 3 का पार्ट 2 पूरी तरह बॉबी देओल, अदिति पोहनकर और चंदन रॉय पर निर्भर है.
इस सीजन की एंडिंग भी कुछ खास अच्छी नहीं लगी. सीजन को जल्दी ख़त्म करने के चक्कर में इसकी एंडिंग बहुत तेजी से आगे बढ़ती है जो कि मैक्सिमम लोगों को पसंद नहीं आयेगी. इसके अलावा हम यह भी कहेंगे कि सिर्फ एक सीजन ही नहीं बल्कि ये सीरीज ही ख़त्म हो जानी चाहिए. क्योंकि दिखाने के लिए अब कुछ खास बचा नहीं है और ज्यादातर ऑडियंस ये सब देखकर पक चुकी है.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने Aashram Season 3 Part 2 देख लिया है तो बताइये आपको यह कैसा लगा? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.