Bobby Deol Upcoming Movies: अभी और लंबी पारी खेलेंगे बॉबी देओल, पाइपलाइन में हैं ये बड़ी फिल्में

Bobby Deol Upcoming Movies: कुछ साल पहले बॉबी देओल का करियर कुछ खास अच्छा नहीं चल रहा था. इनकी कई फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी और उनको धीरे-धीरे नई फिल्में मिलना भी बंद हो गई थी. लेकिन आश्रम वेब सीरीज से बॉबी देओल ने शानदार कम बैक किया और इस सीरीज के बाद उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई.

Aashram 3 Part 2 Review

आश्रम के बाद बॉबी देओल को लव होस्टल, क्लास ऑफ़ 83, एनिमल, कंगुवा और डाकू महाराज में भी देखा गया. फिलहाल उनके पास कई बॉलीवुड फ़िल्में और साउथ फिल्में हैं जोकि 2025 से 2026 के बीच रिलीज होने वाली हैं. चलिए बॉबी देओल की आने वाली इन सभी फिल्मों के बारे में बात कर लेते हैं.

Bobby Deol Upcoming Movies

हरी हर वीरा मल्लू (Hari Hara Veera Mallu)

बॉबी देओल की आने वाली फिल्मों में एक तेलुगु फिल्म ‘हरी हर वीरा मल्लू’ है जिसमें पवन कल्याण लीड रोल में नजर आएंगे और इस फिल्म में बॉबी देओल को मुगल सम्राट औरंगजेब के रोल में देखा जाएगा. फिल्म में 17वीं शताब्दी की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म के फर्स्ट लुक पहले ही रिलीज किये जा चुके हैं. फिल्म 28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

Coolie: 1000 करोड़ कमाएगी रजनीकांत की ‘कुली’? आमिर खान भी आयेंगे नजर

जन नायगन (Jana Nayagan)

बॉबी देओल की आने वाली फिल्म में एक तमिल फिल्म ‘जन नायगन’ भी है जिसमें लीड रोल में थलापति विजय नजर आएंगे. साथ ही बॉबी देओल को निगेटिव किरदार में देखा जा सकता है. यह एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है जिसके फर्स्ट लुक पोस्टर कुछ टाइम पहले ही लांच किये गये थे. इसकी रिलीज डेट अक्टूबर 2025 है.

फिल्म में पूजा हेगडे भी नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह विजय के करियर की आखिरी फिल्म होगी. क्योंकि इसके बाद वह अपने पोलिटिकल कैरियर पर ध्यान देने वाले हैं.

अल्फा (Alfa)

अगली फिल्म है अल्फा. यह यशराज बैनर के अंडर बनने वाली ‘यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स’ की अगली फिल्म है. इस फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ मेन रोल में नजर आएंगी. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फिल्म में बॉबी देओल को निगेटिव किरदार में देखा जाएगा. ये फिल्म भी इसी साल रिलीज होनी है.

इस फिल्म ने Suriya को बना दिया एक्शन स्टार, इन 12 एक्टर्स के रिजेक्शन के बाद मिला था रोल

हाउसफुल 5 (Housefull 5)

इन सबके अलावा कुछ रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बॉबी देओल को अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में भी जगह दी गई है. फुल लेंथ वाल रोल होगा या कैमियो ये तो समय बताएगा. हालांकि इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

Special Request

दोस्तों, बॉबी देओल की आने वाली इन फिल्मों (Bobby Deol Upcoming Movies) में से आपको कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment