Bollywood Upcoming Sequel: गरम मसाला 2 से ब्रह्मास्त्र 2 तक, इन सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल पर काम शुरू

Bollywood Upcoming Sequel: फिल्म इंडस्ट्री में सीक्वल का सिलसिला जोरों पर है. आने वाले समय में ऐसी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं जोकि अपनी पुरानी फिल्मों का सीक्वल होंगी. इन फिल्मों में हाउसफुल 5, सितारे जमीन पर, वॉर 2, सन ऑफ सरदार 2, जॉली एलएलबी 3 और दे दे प्यार दे 2 जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं.

कुछ टाइम पहले ही खबरें आई थी कि इस लिस्ट में हेरा फेरी 3, धूम 4, शैतान 2, कृष 4, मुझसे शादी करोगी 2, क्वीन 2 और कहानी 3 जैसी फिल्मों का नाम भी जुड़ चुका है. इन सबके अलावा पिंकविला की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है की 3 और बड़ी फिल्में हैं जिनके सीक्वल पर काम शुरू हो गया है और इनकी अनाउंसमेंट जल्दी ही की जा सकती है.

Bollywood Upcoming Sequel

लुका छुपी 2

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इनमें से एक दिनेश विजान और लक्ष्मण उत्तेकर की साल 2019 में आई फिल्म लुका छुपी का सीक्वल है. लुका छुपी में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन में रोल में नजर आए थे. फिल्म कॉमेडी से भरपूर थी जिसे ऑडियंस की तरफ से ढेर सारा प्यार मिला. अब इसके सीक्वल पर काम शुरू हो गया है.

The Bhootnii Box Office Collection Flop हुई Sanjay Dutt की फिल्म The Bhootnii, 50 करोड़ के बजट में कमाए सिर्फ इतने करोड़

गरम मसाला 2

इसके अलावा दूसरा सीक्वल होगा गरम मसाला 2. रिपोर्ट में बताया गया है कि अभिषेक शर्मा एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं जिसमें अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम को एक साथ लिया जा सकता है. यह गरम मसाला का अगला पार्ट हो सकती है.

ब्रह्मास्त्र 2

 

Dhoom 4 with Ayan Mukerji and brahmastra 2 war 2

अगली फिल्म है ब्रह्मास्त्र 2. हालांकि इस बारे में आप लोगों को अच्छे से जानकारी होगी लेकिन अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इतना जरूर है की फिल्म अभी काफी शुरुआती स्टेज पर है. इतना ही नहीं यह भी बताया गया है की वॉर 2 के बाद अयान मुखर्जी अपनी अगली फिल्म धूम 4 पर काम करेंगे. इसके बाद ब्रह्मास्त्र 2 पर काम शुरू हो सकता है.

Special Request:

दोस्तों, इनमे से आप कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment