-: Film Ek Remake Anek :-
Bulandi Movie Facts and All Remake: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की इस पोस्ट में हम Bollywood फिल्म बुलंदी और इस फिल्म से जुड़ी सभी रीमेक फिल्मों के बारे में बात करेंगे.
दोस्तों, आप में से काफी लोग जानते होंगे कि बुलंदी ओरिजिनल फिल्म नहीं थी बल्कि ये 1994 में रिलीज़ हुई Tamil फिल्म नत्तामई (Nattamai) की ऑफिसियल रीमेक थी. वैसे बॉलीवुड के अलावा तमिल फिल्म नत्तामई के रीमेक Telugu और Kannada लैंग्वेज में भी बन चुके हैं. तो चलिए अब इन सभी फिल्मों के बारे में बात करते हैं.
You can watch video also about Bulandi Movie Facts and All Remake
1. Nattamai (1994)
सबसे पहले बात करेंगे ओरिजिनल फिल्म Nattamai के बारे में जोकि 1994 में दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Sarathkumar डबल रोल में नजर आये थे जबकि Meena और Khushbu को बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया था. फिल्म का डायरेक्शन किया था K. S. Ravikumar ने.
फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मैक्सिमम पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही ये फिल्म ऑडियंस को भी बेहद पसंद आई थी. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. फिल्म को ऑडियंस की तरफ से इतना जबरदस्त रिस्पोंस मिला था कि ये फिल्म तमिलनाडु के कई थियेटरों में 175 से भी ज्यादा दिनों तक चली थी.
इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster रही और 90s की मोस्ट सक्सेसफुल और पॉपुलर तमिल फिल्मों में शामिल रही. इन सब के अलावा फिल्म को उस साल कई सारे अवॉर्ड्स भी दिए गए थे. इतना ही नहीं आज भी ये सरतकुमार के करियर की टॉप बेस्ट फिल्मों में से एक बनी हुई है.
धीरे-धीरे ऑडियंस के बीच ये फिल्म इतनी पॉपुलर हुई कि तमिल सिनेमा के लिए ट्रेंडसेटर साबित हुई. नत्तामई की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके हिंदी, कन्नाडा और तेलुगु लैंग्वेज में अभी तक 3 रीमेक बनाए जा चुके हैं. चलिए अब नत्तामई फिल्म के इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात कर लेते हैं.
Nattamai Remake into 3 Languages – Here is the Complete List
(i) Pedarayudu (1995)
नत्तामई फिल्म का पहला रीमेक साल 1995 में तेलुगु लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म पेडारायडू (Pedarayudu) नाम से रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Mohan Babu ने डबल रोल प्ले किया था. इनके अलावा फिल्म में Soundarya और Bhanupriya भी थीं. इनके अलावा फिल्म में रजनीकांत भी कैमियो करते नजर आये थे. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन किया था Ravi Raja Pinisetty ने.
वैसे तो फिल्म के सभी किरदार काफी अच्छे थे लेकिन फिल्म में रजनीकांत वाला रोल सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ था. ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. लेकिन ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को नत्तामई से भी ज्यादा अच्छा रिस्पोंस मिला था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Industry Hit साबित हुई और उस साल कई अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही.
Bulandi Movie Facts and All Remake
(ii) Bulandi (2000)
Telugu रीमेक के बाद साल 2000 में Nattamai का रीमेक Hindi लैंग्वेज में भी बनाया गया था. फिल्म थी बुलंदी जिसे डायरेक्ट किया था T. Rama Rao ने. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो Anil Kapoor को डबल रोल में देखा गया था और इनके अलावा फिल्म में Rekha, Raveena Tandon और Harish Kumar भी मेन रोल में नजर आये थे.
इन सब के अलावा फिल्म में रजनीकांत सर ने भी एक कैमियो किया था. फिल्म में रजनीकांत ठीक वैसे ही किरदार में नजर आये थे जैसा कि इन्हें तमिल फिल्म नत्तामई के तेलुगु रीमेक पेडारायडू में देखा गया था. हालाँकि रजनी सर का ये रोल फिल्म की जान था लेकिन अफ़सोस की बात ये है कि ऑडियंस को फिल्म में कुछ और खास पसंद नहीं आया, इसलिए ये फिल्म नहीं चल पाई.
फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों ने पूरी तरह नकार दिया. इतना ही नहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट निकालने में भी कामयाब नहीं हो पाई और बुरी तरह से Flop रही. करीब 7 करोड़ रूपये के बजट में बनी ये फिल्म सिर्फ 4 करोड़ रूपये ही कमाने में कामयाब रही.
(iii) Simhadriya Simha (2002)
अब बात करेंगे Kannada फिल्म Simhadriya Simha के बारे में जोकि Tamil फिल्म Nattamai की ही ऑफिसियल रीमेक थी. दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दूं कि Simhadriya Simha फिल्म का डायरेक्शन S. Narayan ने किया था.
बात करें इस फिल्म की स्टार कास्ट की तो फिल्म में लीड रोल में Dr. Vishnuvardhan नजर आये थे और फिल्म में इन्होने डबल रोल नहीं बल्कि ट्रिपल रोल प्ले किया था. इनके अलावा फिल्म में Meena, Bhanupriya और Abhijeeth भी देखे गए थे.
फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. खासकर फिल्म का म्यूजिक उस साल सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ था. इतना ही नहीं फिल्म में विष्णुवर्धन सर की एक्टिंग लाजवाब थी जो फिल्म की सबसे बड़ी हाईलाइट थी.
इतना ही नहीं ये फिल्म कर्नाटक के कई थियेटरों में 25 हफ़्तों से भी ज्यादा समय तक चली थी. उस टाइम पर ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर काफी जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही.
Special Request:
इनमे से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की पोस्ट Bulandi Movie Facts and All Remake पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.