Charlie Chaplin Movie Facts and Its All 6 Remakes – No Entry, Happy Husband | Prabhu Deva, Salman Khan, Ravichandran

-: Film Ek Remake Anek :-

Charlie Chaplin Movie Facts and Its All 6 Remakes: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Tamil फिल्म Charlie Chaplin और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले ‘Charlie Chaplin’ फिल्म के बारे में बात करेंगे.

‘Charlie Chaplin’ Tamil लैंग्वेज में बनी एक Comedy फिल्म थी जो 15 February 2002 में रिलीज़ हुई थी. ‘Charlie Chaplin’ फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में Prabhu और Prabhu Deva लीड रोल में नजर आये थे.

इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से हाइली पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 5.8/10 की अच्छी खासी रेटिंग मिली हुई है. इन सब के अलावा ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था.

Charlie Chaplin Movie Facts and Its All 6 Remakes

You can watch video also

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं लेकिन कई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने उस टाइम पर Tamil Nadu के कई थियेटरों में 100 से भी ज्यादा दिनों तक लगातार चलने का रिकॉर्ड बनाया था. जिसके बाद इस फिल्म को Blockbuster डिक्लेअर किया गया था.

दोस्तों, इन सब के अलावा Charlie Chaplin तमिल फिल्म इंडस्ट्री की उन फिल्मों में से एक है जिसके अभी तक सबसे ज्यादा रीमेक बनाए जा चुके हैं. इस फिल्म के अभी तक Telugu, Hindi, Malayalam, Kannada, Marathi और Bengali को मिलाकर टोटल 6 रीमेक बनाये जा चुके हैं.

U Turn Movie Facts and Its All 5 Remakes – Careful, Flyover | Shraddha, Samantha, Bhoomika, Aadhi, Alaya

दोस्तों, इस फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी और सक्सेस को देखते हुए 2019 में Charlie Chaplin 2 नाम से इस फिल्म का सीक्वल भी बनाया गया था लेकिन ऑडियंस की तरफ से Charlie Chaplin 2 को उतना अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया जितना कि इसके पहले पार्ट को मिला था.

दोस्तों, आइये अब Charlie Chaplin फिल्म के सभी रीमेक्स वर्जन के बारे में बात करते हैं.

Charlie Chaplin (20002) Movie Remade Into 6 Languages – Complete List

Pellam Oorelithe (2003)

सबसे पहले Charlie Chaplin फिल्म का रीमेक साल 2003 में Telugu लैंग्वेज में बनाया गया था. Telugu में ये फिल्म Pellam Oorelithe टाइटल के साथ रिलीज़ की गई थी. फिल्म में Srikanth और Venu Thottempudi लीड रोल में नजर आये थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे. लेकिन ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. इन सब की वजह से बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी Blockbuster हुई थी.

Swarg Movie Facts and Its All 4 Remakes – Indra Bhavanam, Annadata, Izzatdar, Mehrban | Govinda | Rajesh Khanna | Juhi Chawla

No Entry (2005)

Telugu रीमेक के बाद साल 2005 में Charlie Chaplin फिल्म का दूसरा रीमेक Bollywood में No Entry नाम से बनाया गया था. इस फिल्म में Salman Khan, Anil Kapoor, Fardeen Khan, Lara Dutta, Bipasha Basu, Esha Deol और Celina Jaitly जैसे कई एक्टर्स नजर आये थे. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म काफी पसंद आई थी. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही थी.

इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2005 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Bollywood फिल्म भी बनी थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस फिल्म के सीक्वल को लेकर पिछले काफी टाइम से ख़बरें आ रही हैं लेकिन अभी तक कोई भी कन्फर्म न्यूज़ नहीं मिल पाई है. हालांकि अगस्त 2020 में फिल्म के डायरेक्टर Anees Bazmee ने खुलासा किया था कि उनके पास इस फिल्म के सीक्वल की स्क्रिप्ट रेडी है.

इतना ही नहीं उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि इस फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान डबल रोल में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म ईद 2025 के मौके पर रिलीज़ की जा सकती है.

Policewala Gunda 3 – Saamy Movie Facts and Its All 4 Remakes – Lakshmi Narasimha | Barood | Ayya | Policegiri

Happy Husbands (2010)

दोस्तों, Telugu और Hindi रीमेक के बाद Charlie Chaplin फिल्म का तीसरा रीमेक Malayalam लैंग्वेज में बनाया गया था. मलयालम में ये फिल्म Happy Husbands टाइटल के साथ रिलीज़ की गई थी. फिल्म में Jayaram, Indrajith और Jayasurya जैसे कई एक्टर्स नजर आये थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मोस्टली पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस ने भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस दिया था.

इतना ही नहीं ये फिल्म Thiruvananthapuram के कई थियेटरों में 150 से भी ज्यादा दिनों तक लगातार चली थी. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ओरिजिनल फिल्म की ही तरह Blockbuster रही थी.

Kalla Malla Sulla (2011)

दोस्तों, अब बात करेंगे Tamil फिल्म Charlie Chaplin के Kannada रीमेक के बारे में. Kannada लैंग्वेज में ये फिल्म Kalla Malla Sulla नाम से बनाई गई थी और इसे साल 2011 में रिलीज़ किया गया था. फिल्म में V. Ravichandran, Ramesh Aravind, Ragini Dwivedi और Vijay Raghavendra लीड रोल में नजर आये थे. दोस्तों, Kannada फिल्म कल्ला मल्ला सुल्ला को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिक्स रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

Ready Movie Facts and All 3 Remakes | Raam| Uthamaputhiran | Ram Pothineni | Salman Khan | Dhanush | Puneeth

No Entry Pudhe Dhoka Aahey (2012)

दोस्तों, इन सब के अलावा Tamil फिल्म Charlie Chaplin का एक और रीमेक Marathi लैंग्वेज में भी बनाया गया था. मराठी में ये फिल्म No Entry Pudhe Dhoka Aahey टाइटल के साथ रिलीज़ की गई थी. फिल्म में Ankush Choudhary, Bharat Jadhav, Aniket Vishwasrao और Sai Tamhankar जैसे कई एक्टर्स नजर आये थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. साथ ही ऑडियंस ने भी इस फिल्म को कुछ खास रिस्पोंस नहीं दिया. इसका नतीजा ये निकला कि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेस नहीं मिल पाई.

Kelor Kirti (2016)

Charlie Chaplin फिल्म का छठा रीमेक Bengali लैंग्वेज में बनाया गया था. 2016 में ईद के मौके पर फिल्म Kelor Kirti रिलीज़ हुई थी जिसमे Dev, Jisshu Sengupta, Ankush, Mimi Chakraborty और Koushani Mukherjee मेन रोल में नजर आये थे. इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से नेगेटिव रिव्यू मिले थे. लेकिन Dev और Jisshu Sengupta की जबरदस्त फैन फॉलोइंग के चलते फिल्म अपना बजट निकालने में कामयाब हो गई थी. इतना ही नहीं फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए 29 July 2016 में इस फिल्म को Bangladesh में भी रिलीज़ किया गया था.

Special Request

दोस्तों, इनमे से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है. कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment