King Movie Update: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्मों में एक नाम फिल्म ‘किंग’ (King) का है जिसे सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) बना रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के साथ नजर आने वाले हैं. इनके अलावा फिल्म में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को भी एक अहम किरदार में देखा जाएगा. इनके अलावा फिल्म में अक्षय वर्मा, अरशद वारसी और जयदीप अहलावत भी नजर आने वाले हैं.
King Movie Update
रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने यानी कि मई 2025 में शुरू होने वाली है. बात करें फिल्म की एक्ट्रेस का तो हाल ही में इस फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल पिंक विला की एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘किंग’ में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को एक इंपॉर्टेंट रोल के लिए साइन कर लिया गया है.
Allu Arjun-Atlee की फिल्म में हुई Bollywood की इस हसीना की एंट्री
कुछ टाइम पहले ही खबरें आई थी कि शाहरुख खान ने अपनी इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और करीना कपूर का नाम सुझाया था लेकिन डेट्स ना मिलने की वजह से कोई भी एक्ट्रेस साइन नहीं कर पाई. अब फाइनली बताया गया है कि दीपिका पादुकोण इस रोल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है.
Shah Rukh Khan के साथ निभाएंगी दमदार किरदार
रिपोर्ट में बताया गया है कि दीपिका पादुकोण का रोल इस फिल्म में एक एक्सटेंडेड कैमियो के तौर पर होगा जिसकी शूटिंग लगभग 10 से 12 दिनों तक चलने वाली है. इतना ही नहीं दीपिका पादुकोण का रोल फिल्म में काफी धमाकेदार होने वाला है जोकि शाहरुख खान के सामने दमदार रखा जायेगा.
इन सबके अलावा बताया गया है कि शाहरुख खान स्टारिंग ‘किंग’ 2026 के सेकंड हाफ के बाद रिलीज की जा सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म की रिलीज डेट दिवाली से लेकर क्रिसमस 2026 के बीच फाइनल की जा सकती है जबकि फिल्म की शूटिंग अगले महीने यानी कि मई में शुरू की जाएगी.
Special Request:
दोस्तों, सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ से आपको कितनी उम्मीदें हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.