Ground Zero Movie Review in Hindi: इमरान हाशमी का शानदार कमबैक, आखिर कौन था गाजी बाबा? जिसके लिए चलाया गया ग्राउंड जीरो मिशन

Ground Zero Movie Review in Hindi: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक आतंकवादियों के खात्मे के खिलाफ कई सारी फिल्में बन चुकी हैं. अब इस लिस्ट में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ (Ground Zero) का नाम भी शामिल हो गया है. यह फिल्म आज यानि कि 25 अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. तो चलिए इस फिल्म के बारे में डिटेल में बात कर लेते हैं कि आखिर कैसी है इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो?

Ground Zero Movie Storyline in Hindi – ग्राउंड जीरो फिल्म की कहानी

ग्राउंड जीरो फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में बात करें तो इस फिल्म में साल 2001 में हुए भारतीय संसद पर आतंकवादी हमले के बाद की कहानी दिखाई गई है. जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की तरफ से कई अभियान चलाए गए थे. इसी के तहत साल 2003 में कश्मीर घाटी में एक ग्राउंड जीरो मिशन भी चलाया गया जिसकी कमान बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्रनाथ धर दुबे के हाथ में थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Excel Entertainment (@excelmovies)

इस ऑपरेशन का मकसद गाजी बाबा को मारना था और साथ में आतंकवादियों का खात्मा करना था. इस मिशन में बीएसएफ को कामयाबी मिली थी और साल 2015 में ग्राउंड जीरो को बीएसएफ के पिछले 50 सालों में ‘बेस्ट मिशन’ का खिताब भी दिया गया था. इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो में यही कहानी दिखाई गई है लेकिन वास्तव में यह सब किस तरह हुआ था? यह पूरी कहानी जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी.

Latest OTT Releases This Week: 21 April से 27 April के बीच JioHotstar, ZEE5, Netflix और Prime Video पर आयेंगी ये 5 फिल्में

कौन था गाजी बाबा?

बताया जाता है आतंकवादी ग्रुप का सरगना गाजी बाबा उस समय एक बड़ा नाम था जिसे संसद हमले, कांधार IC 814 हाईजैक और दिल्ली के अक्षरधाम जैसे कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड कहा जाता था. बताया जाता है इसका असली नाम राणा ताहिर नदीम था. साल 2001 में हुए संसद हमले के बाद ही भारतीय सरकार ने इसकी जासूसी शुरू कर दी थी. ग्राउंड जीरो मिशन से बीएसएफ को कामयाबी मिली और फिर गाजी बाबा का पत्ता साफ किया गया.

Ground Zero Movie Review in Hindi

Ground Zero Movie Plus Points – ग्राउंड जीरो फिल्म के प्लस पॉइंट्स

ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी ने बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ दुबे का किरदार निभाया है. सभी जानते हैं कि इमरान हाशमी बॉलीवुड के उन स्टार्स में से एक हैं जो हर तरह के रोल करने में माहिर हैं. इनकी काबिलियत हम इससे पहले कई फिल्मों में देख चुके हैं. ग्राउंड जीरो के लिए इमरान के काफी मेहनत की है जोकि देखते ही बनती है. पूरी फिल्म में वो छाये रहे हैं और देशभक्ति के जज्बे के साथ ऑडियंस के दिलों में उतरने में कामयाब रहे हैं. इनके अलावा फिल्म में Sai Tamhankar, Zoya Hussain और Mukesh Tiwari भी हैं. सभी ने अपने-अपने किरदारों में बेहतर काम किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan)

फिल्म का डायरेक्शन Tejas Prabha Vijay Deoskar ने किया है जो इससे पहले कई मराठी फिल्में और हिंदी में छतरीवाली फिल्म का डायरेक्शन भी कर चुके हैं. फिल्म ग्राउंड जीरो के लिए तेजस ने काफी रिसर्च की है और हर सीन को बारीकी से दर्शकों के सामने पेश किया है.

वैसे तो देशभक्ति वाली फिल्मों में फिल्म के म्यूजिक का कुछ खास योगदान नहीं रहता लेकिन ग्राउंड जीरो के केस में ऐसा नही है. फिल्म के गाने इन दिनों काफी पॉपुलर हैं और ऑडियंस उन्हें काफी पसंद कर रही है. बल्कि फिल्म का BGM भी जबरदस्त है जो इसके सीन्स पर पॉजिटिव प्रभाव डालता है.

Kesari Chapter 2 के अलावा OTT पर उपलब्ध हैं Akshay Kumar की ये Courtroom Drama फिल्में

Ground Zero Movie Negative Points – ग्राउंड जीरो फिल्म के माइनस पॉइंट्स

वैसे तो फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स कुछ खास नहीं हैं. क्योंकि फिल्म की काहानी रियल इवेंट पर बेस्ड है. इसलिए इसके बारे में अधिकांश लोग पहले ही पढ़ या फिर देख चुके हैं. कई बार एहसास होता है कि कहानी थोड़ी पुरानी है और जाहिर सी बात है की प्रेडिक्टेबल भी है. वैसे भी रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग नवंबर 2022 में कम्पलीट हो गई थी. लेकिन फिल्म की रिलीज में देरी क्यों हुई. इसका अंदाजा नहीं है.

फाइनल वर्डिक्ट

कांसेप्ट पुराना है लेकिन इमरान हाशमी ने इसे अपनी जबरदस्त एक्टिंग के चलते इसे एक लेवल और ऊंचा कर दिया है. स्टार कास्ट की परफॉरमेंस, शानदार स्टोरीलाइन और जबरदस्त बैकग्राउंड स्कोर के चलते फिल्मी फ्राइडे की तरफ से ग्राउंड जीरो को मिलते हैं 3.5/5 स्टार. वैसे फिल्म उतनी अच्छी ना चले लेकी इस फिल्म के बाद इमरान हाशमी को कई बड़े रोल मिलने की संभावना जरूर है.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment