Game Changer Box Office Collection Day 1: राम चरण की गेम चेंजर ने ओपनिंग डे पर तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड

Game Changer Box Office Collection Day 1: ग्लोबल स्टार राम चरण की मच अवेटेड फिल्म गेम चेंजर बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म का डायरेक्शन किया है शंकर ने जो अभी तक तमिल फिल्में ही बनाते हुए आ रहे हैं और ये उनके करियर की पहली तेलुगु फिल्म है. साथ ही राम चरण के साथ भी पहला प्रोजेक्ट है.

इस फिल्म की अनाउंसमेंट करीब 4 साल पहले हुई थी और अब जाकर ये फिल्म फाइनली रिलीज़ हुई है. तो आइये इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बात कर लेते हैं और देखते हैं गेम चेंजर ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की?

Game Changer Box Office Collection Day 1

पॉपुलर ट्रेड वेबसाइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक रामचरण की फिल्म गेम चेंजर ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 51.25 करोड रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है. यह कलेक्शन सभी भाषाओं को मिलाकर है, जिसमें तेलुगु भाषा में इस फिल्म ने 42 करोड रुपए की कमाई की है. साथ ही तमिल वर्जन में इस फिल्म में 2.10 करोड रुपए का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही गेम चेंजर का हिंदी वर्जन में कलेक्शन रहा 7 करोड रुपए.

इसी के साथ-साथ कनाडा लैंग्वेज में 0.10 करोड़ रुपए और मलयालम लैंग्वेज में गेम चेंजर ने पहले दिन कमाए 0.05 करोड रुपए.

Game Changer Movie Review in Hindi: चूहे बिल्ली के खेल में मजा तो आएगा लेकिन कहानी करेगी निराश

गेम चेंजर बनी राम चरण की सबसे बड़ी सोलो ओपनर

सोलो रिलीज के हिसाब से देखा जाए तो रामचरण की फिल्म गेम चेंजर ने उनकी पिछली फिल्म विनया विधेया रामा और चिरंजीवी के साथ कोरातला शिवा की फिल्म आचार्य का ओपनिंग डे के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आपको बता दें विनया विधेया रामा ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 34 करोड रुपए की ओपनिंग ली थी. इसके साथ ही आचार्य का पहला दिन का कलेक्शन रहा था 37.10 करोड रुपए. गेम चेंजर ने ओपनिंग डे पर इन सभी फिल्मों को पछाड़ दिया है.

Game Changer Movie Review in Hindi

वैसे देखा जाए तो रामचरण की सबसे बड़ी ओपनिंग RRR थी. अब क्योंकि उस फिल्म में जूनियर एनटीआर भी थे तो अगर सोलो रिलीज की बात की जाए तो रामचरण की फिल्म गेम चेंजर उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. खैर, देखना होगा फिल्म आने वाले दिनों में कितनी कमाई कर पाती है

Fateh Movie Review in Hindi: एनिमल और जॉन विक की खिचड़ी है फतेह, पढ़ें रिव्यू

फतेह भी हुई है रिलीज़

Sonu Sood Fateh Teaser Out watch now

आप में से काफी लोग जानते होंगे कि इसी हफ्ते थियेटरों में सिर्फ गेम चेंजर ही नहीं बल्कि सोनू सूद के खुद के डायरेक्शन में बनी फिल्म फतेह भी रिलीज़ हुई है. हालांकि फतेह को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिल रहा है लेकिन हिंदी बेल्ट में गेम चेंजर के लिए थोड़ा कम्पटीशन तो जरूर मिलेगा. ऐसे में हिंदी वर्जन के लिए गेम चेंजर ऑडियंस को जुटाने में कितना कामयाब हो पाती है ये तो समय ही बतायेगा.

Special Request

दोस्तों, आपने गेम चेंजर और फतेह में से कौन सी फिल्म देखी है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment