Fateh Movie Review in Hindi: बॉलीवुड के एक्शन स्टार सोनू सूद को आपने अभी तक ज्यादातर विलेन के रोल करते हुए ही देखा होगा लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब यह फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म के हीरो भी खुद सोनू सूद ही हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं फिल्म फतेह की जिसकी कहानी भी सोनू सूद ने ही लिखी है और फिल्म का डायरेक्शन भी इन्होंने ही किया है. फिल्म फाइनली रिलीज हो चुकी है तो आइये इस फिल्म के बारे में और डिटेल में बात करते हैं और देखते हैं कि आखिर कैसी है Bollywod फिल्म Fateh?
गेम चेंजर से है मुकाबला
आप में से काफी लोग जानते होंगे कि आज थियेटरों में सिर्फ फतेह ही नहीं बल्कि तेलुगु सुपरस्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर भी रिलीज़ हुई है जिसे सभी जगह से ठीक ठाक रिस्पोंस मिल रहा है. ऐसे में फतेह ऑडियंस को जुटाने में कितना कामयाब हो पाती है ये तो समय ही बतायेगा.
Game Changer Movie Review in Hindi: चूहे बिल्ली के खेल में मजा तो आएगा लेकिन कहानी करेगी निराश
Fateh Movie Storyline in Hindi – फतेह फिल्म की कहानी
फतेह फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में बात करें तो यह फिल्म साइबर क्रिमिनल से लड़ने वाले एक सख्स की कहानी है. फतेह सिंह यानी कि सोनू सूद पंजाब के मोगा गांव में रहता है और एक डेयरी फार्म में काम करता है. इस गांव में सभी उसको बहुत मानते हैं और बिना किसी को बताये वह जरूरतमंद लोगों की मदद भी करता है. इसी गांव में उसकी एक पड़ोसी निमृत कौर यानी कि शिव ज्योति राजपूत है जिसके साथ उसका काफी अच्छा रिश्ता होता है.
निमृत एक मोबाइल की शॉप चलाती है और एक लोन वाली ऐप में एजेंट भी है और इसी एप के माध्यम से निमृत गांव वालों को लोन दिलाकर उनकी मदद भी करती है. सब कुछ ठीक चल रहा होता है लेकिन तभी जब गांव वाले लोन नहीं चुका पाते तो लोन के एजेंट गांव वालों को धमकी देते हैं और बोलते हैं कि अगर उन्होंने टाइम पर पैसा नहीं दिया तो वो उनकी पर्सनल फोटो उनके परिवार वालों को भेज देंगे.
इन्ही गांव वालों में से एक शख्स ऐसा भी है जो लोन तो लेता है लेकिन ब्याज ना चुकाने और शर्मिंदगी की वजह से वह अपनी जान दे देता हैइतना ही नहीं इसी बीच निमृत भी कहीं गायब हो जाती है. अब फतेह उसका पता लगाने की कोशिश करता है और दिल्ली जाता है. वहां जाकर फतेह को इसके पीछे के गिरोह का पता चलता है और इस मिशन में उसका साथ देती है एक हैकर खुशी यानी कि जैकलीन फर्नांडिस. अब आगे क्या होता है और कैसे होता है? यह सब जानना है तो आपको ये पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.
View this post on Instagram
Top 10 Telugu Highest Grossing Movies of 2024: साल 2024 की 10 सबसे बड़ी तेलुगु फिल्में
फतेह फिल्म के प्लस पॉइंट्स
सबसे पहले इस फिल्म के प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करते हैं. इस फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है सोनू सूद. क्योंकि यह फिल्म सोनू सूद ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी की है और साथ में वो फिल्म के हीरो भी हैं, उन्होंने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. फिल्म में कई जगह एक्शन सीक्वेंस काफी दमदार हैं और देखा जाए तो फिल्म की स्टोरी लाइन भी काफी अच्छी है. तो ऐसा कह सकते हैं कि जिन लोगों को एक्शन फिल्में देखना पसंद है उन्हें यह फिल्म कहीं पर भी बोर नहीं करेगी और पसंद आ सकती है. एक्शन सीक्वेंस में बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी अच्छा है.
फतेह फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स
अब फतेह फिल्म के कुछ नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात करते हैं. अगर फिल्म के एक्शन सीक्वेंस के बारे में बात करें तो कुछ सींस बेहतर जरूर हैं लेकिन काफी सारे एक्शन सीक्वेंस कुछ टाइम पहले रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से मेल खाते हैं. इतना ही नहीं इसके अलावा जो बाकी एक्शन सीक्वेंस हैं उन्हें देखकर आपको हॉलीवुड फिल्म जॉन विक की याद आ जाएगी.
इसके अलावा फिल्म के गाने बिल्कुल भी अच्छे नहीं है और ऐसी इनटेंस फिल्मों में गाने अच्छे ना हो तो जाहिर सी बात है ऑडियंस नाराज हो सकती है.
View this post on Instagram
Bhooth Bangla Update: भूल भुलैया से है भूत बंगला फिल्म का कनेक्शन, जानिए
इस हॉलीवुड फिल्म से मेल खाती है फतेह
फतेह फिल्म की कहानी कहीं ना कहीं देखी सी लगती है. साल 2024 में हॉलीवुड सुपरस्टार जेसन स्टेथम की फिल्म द बीकीपर आप सभी ने देखी होगी. फिल्म हिंदी में भी डब हुई थी और ऑडियंस को काफी पसंद आई थी. हालांकि सोनू सूद की फिल्म फतेह की अनाउंसमेंट साल 2021 में हो गई थी लेकिन फिर भी फतेह फिल्म की कहानी कहीं ना कहीं जैसन स्टेथम की फिल्म द बीकीपर से मिलती जुलती है जिन लोगों ने द बीकीपर देखी होगी उन्हें समझ आ जाएगा.
Fateh Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
सोनू सूद की कड़ी मेहनत और कई शानदार एक्शन सीक्वेंस के चलते फिल्मी फ्राइडे की तरफ से इस फिल्म को मिलते हैं 2.5/5 स्टार. फिल्म में खून खराबा भी दिखाया गया है. इसलिए कुछ लोगों के लिए फिल्म पूरे परिवार के साथ देखने लायक नहीं है. अगर आप सोनू सूद के फैन हैं और एक्शन फिल्में देखना पसंद करते हैं तो कहीं ना कहीं यह फिल्म आपको पसंद जरूर आ सकते हैं.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने सोनू सूद की फिल्म फतेह (Fateh) देख ली है तो बताइए आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.