Good Bad Ugly Movie Details in Hindi: विदामुयार्ची के बाद तमिल सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) अपनी अगली फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ (Good Bad Ugly) की रिलीज के लिए तैयार हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन आदिक रविचंद्रन (Adhik Ravichandran) ने किया है और फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स (Mythri Movie Makers) ने प्रोड्यूस किया है. ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर क्रेज तो काफी अच्छा है लेकिन क्या फिल्म भी उतनी ही अच्छी होगी?
खैर, देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाती है? वैसे ये तो इसकी रिलीज़ के बाद ही बता चलेगा लेकिन आज की इस पोस्ट में हम इस फिल्म से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि स्टारकास्ट, फिल्म का बजट, इसका ट्रेलर, प्लाट और ओटीटी रिलीज़ जैसी तमाम जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे.
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें : A Minecraft Movie Review in Hindi: हल्के में ना लें, मजेदार और एडवेंचर से भरपूर है ‘ए माइनक्राफ्ट मूवी’
Good Bad Ugly Movie Details in Hindi
गुड बैड अग्ली के बारे में
गौरतलब है कि गुड बैड अग्ली फिल्म का डायरेक्शन आदिक रविचंद्रन ने किया है जो इससे पहले Trisha Illana Nayanthara, Anbanavan Asaradhavan Adangadhavan, Bagheera और Mark Antony जैसी फिल्में भी बना चुके हैं. गुड बैड अग्ली फिल्म में अजित कुमार के अलावा तृषा कृष्णन, प्रभु, अर्जुन दास, सुनील, राहुल देव, रघु राम, योगी बाबु, टीनू आनंद, जैकी श्रॉफ और प्रिय प्रकाश वॉरियर जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं.
वैसे जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर काफी अच्छा क्रेज बना हुआ है. अजित कुमार की पिछली फिल्म विदामुयार्ची तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन गुड बैड अग्ली से उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर सकती है.
View this post on Instagram
Good Bad Ugly Movie Plot
गुड बैड अग्ली की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो फिल्म में अजित कुमार को रेड ड्रैगन की भूमिका में देखा जायेगा जोकि एक समय पर बड़ा गैंगस्टर हुआ करता था. लेकिन बाद में जब उसके बेटे का अपहरण कर लिया जाता है तो उसे फिर से अपने पुराने रूप में आना पड़ता. हालांकि स्टोरी उतनी नई तो नहीं है लेकिन ये निर्भर करता है कि डायरेक्टर ने इसे ऑडियंस के सामने किस तरह प्रस्तुत किया है.
Good Bad Ugly Movie Release Date
आपको बता दें, गुड बैड अग्ली 10 अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी जिसे तमिल लैंग्वेज के साथ साथ तेलुगु, मलयालम, कन्नाडा और हिंदी लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज किया जाएगा.
Good Bad Ugly Runtime
गुड बैड अग्ली फिल्म का रनटाइम 2 घंटे और 18 मिनट का होगा. देखा जाये तो आज के ज़माने के लिए ये रनटाइम काफी अच्छा है. क्योंकि आज की जनरेशन लंबी फिल्में देखना पसंद नहीं करते. इसी के साथ मेकर्स के लिए ये एक प्लस पॉइंट भी बन सकता है.
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें : Test Movie Review in Hindi: शुरुआत स्लो लेकिन अंत दमदार, माधवन ने लूट ली महफिल
Good Bad Ugly Movie Budget
आपको बता दें पॉपुलर वेबसाइट विकिपीडिया के मुताबिक अजित कुमार स्टारिंग गुड बैड अग्ली का बजट 225-270 करोड़ के आस पास बताया जा रहा है. खैर, जिस हिसाब से फिल्म के लिए ऑडियंस का क्रेज दिख रहा है, उस हिसाब से लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर सकती है.
Good Bad Ugly OTT Release
विकिपीडिया के मुताबिक अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स (Netflix) ने खरीद लिए हैं. बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स ने यह डील गुड बैड अग्ली के मेकर्स से करीब 95 करोड रुपए की भारी रकम के साथ की है. हालांकि अभी तक गुड बैड अग्ली की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन इतना जरूर है कि यह फिल्म थिएटर से उतरने के बाद हमें नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी.
बाकी फिल्म कितनी अच्छी होती है और कितने दिनों तक थियेटरों में टिकी रहती है? इसके बाद ही इसकी ओटीटी रिलीज़ का खुलासा किया जायेगा.
वैसे इस फिल्म से ऑडियंस के साथ-साथ मेकर्स को भी काफी उम्मीदें हैं. देखा जाए तो फिल्म में वो सब कुछ नजर आ रहा है जोकि आज की ऑडियंस देखना पसंद करती है. एक्शन के साथ-साथ अगर फिल्म की कहानी अच्छी है और स्टारकास्ट की परफॉरमेंस में दम रहा तो निश्चित तौर पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम कर सकती है.
Special Request:
दोस्तों, आपके हिसाब से अजित कुमार (Ajith Kumar) की फिल्म गुड बैड अग्ली (Good Bad Ugly) बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.