1998 की कल्ट क्लासिक ‘नसीब’ वास्तव में हो गई थी फ्लॉप लेकिन गोविंदा की एक्टिंग ने जीत लिया था लोगों का दिल

Naseeb Trivia: गोविंदा, ममता कुलकर्णी और राहुल रॉय अभिनीत फिल्म ‘नसीब’ 27 साल पहले आज ही के दिन यानि कि 18 दिसंबर 1998 को रिलीज हुई थी. फिल्म के गाने उस साल काफी पॉपुलर हुए थे. खासकर फिल्म के 2 गाने “शिकवा नहीं किसी से” और “तुम्ही ने मेरी ज़िन्दगी” सबसे ज्यादा पसंद किये गए बल्कि इन्हें आज भी ऑडियंस की तरफ से खूब प्यार मिलता है. इतना ही नहीं इस में गोविंदा के द्वारा बोले गए डायलॉग्स आज भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किये जाते हैं.

Naseeb Trivia (1998)

गोविंदा ने फिल्म में जबरदस्त काम किया था और ये इनके करियर की सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस में से एक थी जिसे खूब सराहा गया. समय रहते फिल्म कल्ट क्लासिक जरूर बन गई लेकिन आप में से काफी लोग ये बात नहीं जानते होंगे कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो पाई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARAN KUMAR (@end.cinemaa)

Hindi Movies Releasing in January 2026: जनवरी 2026 में रिलीज़ होने वाली बॉलीवुड फिल्में

इस फिल्म का कुल बजट था करीब 2.75 करोड़ रूपये जबकि फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1.49 करोड़ रूपये ही कमा पाई थी. इसके अलावा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 2.63 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर नसीब को डिजास्टर डिक्लेअर किया गया था.

Special Request:

दोस्तों,आपके हिसाब से गोविंदा की फिल्म नसीब के फ्लॉप होने का असली कारण क्या रहा होगा? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment