Sikandar ने किया निराश, सलमान को अब साउथ वालों का सहारा, कर सकते हैं शानदार कमबैक

Sikandar: हाल ही में ईद के मौके पर सलमान खान (Salman Khan) की इस साल की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर (Sikandar) रिलीज हुई है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से ही मोस्टली नेगेटिव रिस्पांस मिला है और यही वजह है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास अच्छी कमाई नहीं कर पा रही है.

Sikandar Movie Budget

रिपोर्ट के मुताबिक सिकंदर फिल्म का बजट 200 करोड रुपए के आसपास है. फिल्म को मिले नेगेटिव रिव्यूज का असर इसकी कमाई पर देखने को मिल रहा है और ऐसे में कहा जा सकता है की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट निकालने में भी कामयाब होना मुश्किल लग रहा है.

Sikandar Movie Details in Hindi

इसे भी पढ़ें : Sikandar: शरमन जोशी को ऐसे मिला था सिकंदर में रोल, जानकर आप भी करेंगे सलमान की तारीफ

सलमान को मिला बड़ा प्रोजेक्ट

खैर, ये तो रही सिकंदर की बात. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें बताया गया है कि सलमान खान ने पुष्पा (Pushpa) फिल्म के मेकर्स से हाथ मिला लिया है. हालांकि इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अंदर की खबरों की मानें तो सलमान खान ने मैत्री मूवी मेकर्स (Mythri Movie Makers) के अगले प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है.

आपको बता दें पुष्पा फ्रेंचाइजी को भी इसी कंपनी ने ही प्रोड्यूस किया था और साथ ही सनी देओल (Sunny Deol) की आने वाली फिल्म जाट (Jaat) को भी मैत्री मूवी मेकर्स ही प्रोड्यूस कर रहे हैं. इन सबके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सलमान खान की इस फिल्म को तेलुगु (Telugu) फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर हरि शंकर (Harish Shankar) डायरेक्ट करेंगे.

Jaat First Look

इसे भी पढ़ें : Sikandar की स्क्रिप्ट सुनने के 30 मिनट बाद ही Salman Khan चले गए, फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला था

मैत्री मूवी मेकर्स के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैत्री मूवी मेकर्स अभी तक तेलगु फिल्मों को ही प्रोड्यूस कर रही थी लेकिन अब उन्होंने तमिल (Tamil) इंडस्ट्री में भी कदम रख दिया है. जी हां, यह अजीत कुमार (Ajith Kumar) की फिल्म गुड बेड अगली (Good Bad Ugly) से तमिल फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर डायरेक्टर हरिशंकर की बात करें तो वह इस समय पवन कल्याण (Pawan Kalyan) के साथ उस्ताद भगत सिंह (Ustaad Bhagat Singh) की शूटिंग कर रहे हैं जो की तमिल सुपरस्टार विजय (Vijay) की फिल्म थेरी (Their) की रीमेक होगी.

लग सकता है थोड़ा समय

इन सब प्रोजेक्ट्स के फ्री होने के बाद मैत्री मूवी मेकर्स और हरीश शंकर, सलमान खान के साथ अपने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे. वैसे देखा जाए तो सलमान खान को अपना करियर बचाने के लिए एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म की जरूरत है जो की सही मायने में यह साबित हो सकती है.

सिकंदर के बारे में

गौरतलब है कि फिल्म सिकंदर में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदना, शरमन जोशी, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी नजर आये हैं. फिल्म का डायरेक्शन साउथ फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर ए. आर. मुरुगादोस (A.R. Murugadoss) ने किया है. साथ ही इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment