Fighter Movie Review in Hindi: Hrithik और Deepika के साथ Siddharth ने लगाई Blockbuster की हैट्रिक

ऋतिक और दीपिका की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर लगाई आग, फैंस को पसंद आ रही जोड़ी

Fighter Movie Review in Hindi: दोस्तों, आज सिनेमाघरों में बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म फाइटर रिलीज़ हो चुकी है. ये इस साल का शुरुआती महिना है और ये इस साल की पहली बड़ी बॉलीवुड फिल्म है. ऑडियंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी अच्छा बज देखने को मिल रहा है. अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाती है. उम्मीद तो यही की जा रही है ये फिल्म ऋतिक की पिछली सभी फिल्मों के रिकार्ड्स तोड़ सकती है.

Fighter Movie Review in Hindi

फाइटर फिल्म की कहानी – Fighter Movie Storyline in Hindi

ऋतिक रोशन स्टारिंग फाइटर फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर बेस्ड है जिसे सिनेमेटिक तरीके से दर्शकों के सामने पेश किया है. हालांकि अभी तक इस टॉपिक पर बॉलीवुड में कई फ़िल्में बन चुकी हैं लेकिन फाइटर की बात ही अलग है. फिल्म में 2019 में हुए पुलवामा हमले और इसके बाद बालाकोट एयरसट्राइक के बारे में दिखाया गया है. देखा जाए तो मेकर्स ने फिल्म के जरिये आज कल के माहौल को भुनाने की पूरी से कोशिश की है.

शानदार हैं एक्शन सीक्वेंस

फिल्म की कहानी तो पूरी तरह देशभक्ति से भरपूर है ही साथ में फिल्म में एक्शन सीक्वेंस भी जबरदस्त दिखाए गए हैं. जब आप ये फिल्म देखेंगे को आपको लगेगा कि आप एक अलग ही दुनिया में आ गए हैं. फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हमेशा ही कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं. फिल्म में एक्टर्स के जरिये उन्होंने हवा में ही कई ऐसे करतब दिखाए हैं कि देखते ही आप सीटियाँ बजाने पर मजबूर हो जायेंगे.

hrithik roshsan scene with indian flag

स्टार कास्ट की परफॉरमेंस

फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी हैं. देखा जाए तो जितनी तारीफ़ ऋतिक रोशन की हो रही है उतनी ही दीपिका पादुकोण की भी बनती है. क्योंकि दीपिका ने फिल्म में काफी मेहनत की है और वो साथ ही ऋतिक के साथ उनकी कैमिस्ट्री भी कमाल की रही है. ऑडियंस को इन दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी काफी पसंद आ रही है. इनके अलावा फिल्म में अनिल कपूर है जोकि एक दिग्गज एक्टर हैं. अपने हर सीन में अनिल कपूर बेहतर लगे हैं. इनके अलावा करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख भी हैं जो अपनी-अपनी जगह बेहतर हैं.

एडवांस बुकिंग में कर ली शानदार कमाई

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर ने एडवांस बुकिंग में ही काफी अच्छी कमाई कर ली थी. देखा जाए तो इस हफ्ते कोई और बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है इसका सीधा फायदा फाइटर को मिल सकता है. ट्रेड जानकारों के मुताबिक फिल्म पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रूपये से ऊपर की कमाई कर सकती है.

Top 15 Upcoming Bollywood Movies in 2024: बॉलीवुड की टॉप 15 अपकमिंग फिल्में

सिद्धार्थ आनंद की ब्लॉकबस्टर हैट्रिक

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फाइटर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. फाइटर से पहले इन्होने शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान डायरेक्ट की थी जो बॉक्स ऑफिस पर ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर रही. पठान से पहले इन्होने ऋतिक रोशन के साथ ही फिल्म वॉर बनाई थी और वॉर भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर रही. इसके अलावा जिस हिसाब से फाइटर को चारों तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है उस हिसाब से देखा जाए सिद्धार्थ आनंद फाइटर के साथ ब्लॉकबस्टर की हैट्रिक लगाने वाले हैं.

Fighter Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से Fighter को मिलते हैं 4/5 स्टार. अगर आप एक्शन फिल्मों के दीवाने हैं और ऋतिक के फैंस हैं तो निश्चित तौर पर ये फिल्म आपको निराश नहीं करेगी. आप ये फिल्म पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. साथ ही पूरे हिंदुस्तान में इन दिनों देशभक्ति का माहौल है तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Fighter देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment