War 2 vs Coolie: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) को लेकर चर्चा में है जिसकी शूटिंग जोरों पर चल रही है. फिल्म की काफी शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है और इसकी रिलीज डेट भी पहले से ही फाइनल है. वॉर 2 के बारे में बात करें तो यह यशराज फिल्म स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है जिसमें ऋतिक रोशन के साथ इस बार तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) भी नजर आने वाले हैं.
फिल्म की रिलीज डेट 15 अगस्त 2025 फाइनल की गई है. आप में से काफी लोग जानते होंगे की तमिल सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की आने वाली पैन इंडिया फिल्म कुली (Coolie) भी इसी हफ्ते रिलीज होनी है. इसके बारे में पहले ही कयास लगाए जा चुके हैं तो अभी तक तो यही था कि 2025 में इंडिपेंडेंस के डे के मौके पर वॉर 2 और कुली के बीच क्लैश देखने को मिलेगा लेकिन ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि यह क्लैश चल गया है.
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें : Spirit Movie Plot Leaked: लीक हुई Prabhas की फिल्म स्पिरिट की कहानी, मेकर्स हुए परेशान
War 2 Vs Coolie clash averted
पॉपुलर वेबसाइट ओटीटी प्ले की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कुली फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज नहीं चाहते कि उनकी फिल्म कुली का क्लैश बॉलीवुड फिल्म वॉर 2 के साथ हो. इसलिए दोनों मेकर्स के बीच बात चल रही है और लगभग यह फैसला हो चुका है कि रजनीकांत स्टारिंग कुली की रिलीज डेट आगे बढ़ाई जाएगी. यानी कि वॉर 2 अपने तय की गई रिलीज डेट के टाइम पर ही रिलीज होगी जबकि कुली फिल्म को एक या दो हफ़्ते आगे किया जा सकता है.
आपको बता दें वॉर 2 का बजट लगभग 200 करोड रुपए है और मेकर्स ने इस पर काफी मेहनत भी की है. फिल्म में कई दमदार एक्शन सीक्वेंस हैं और साथ ही एक दमदार डांस परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी. इतना ही नहीं वॉर 2 को लेकर ऑडियंस के बीच क्रेज भी जबरदस्त देखने को मिल रहा है. ऐसे में कुली के मेकर्स नहीं चाहते कि उनकी फिल्म को वॉर 2 की वजह से कोई नुकसान उठाना पड़े और यही वजह है कि रजनीकांत पीछे हट गए हैं.
इसे भी पढ़ें : War 2 Climax Shooting: वॉर 2 के क्लाइमैक्स को लेकर आया बड़ा अपडेट, ऋतिक और एनटीआर कर रहे एपिक तैयारी
वॉर 2 के बारे में
ऋतिक रोशन के अलावा फिल्म में जूनियर एनटीआर हैं जोकि फिल्म में विलेन के रोल में दिखाई देंगे जबकि ऋतिक को एजेंट कबीर के रोल में ही देखा जायेगा. टाइगर 3 के एंड में वॉर 2 के बार में एक छोटी सी झलक जरूर देखने को मिली थी जिसमे ऋतिक रोशन को कुछ लोगों के साथ फाइट करते दिखाया गया था.
इन सब के अलावा बात करें पहली फिल्म वॉर की तो इसमें ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ को देखा गया था. ऋतिक और टाइगर की कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी. वैसे वॉर का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया था जबकि वॉर 2 को डायरेक्ट कर रहे हैं अयान मुखर्जी.
इसे भी पढ़ें : Coolie OTT Release: रिलीज से पहले ही रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने कर ली तगड़ी कमाई, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खरीदे डिजिटल राइट्स
कुली के बारे में
फिल्म कुली के बारे में बात करें तो इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, उपेंद्र, सोबिन शाहिर, सत्यराज और श्रुति हासन जैसे कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. इनके अलावा फिल्म में आमिर खान को भी कैमियो करते देखा जाएगा. साथ ही पूजा हेगड़े भी एक आइटम सॉन्ग में नजर आएंगी. यह एक एक्शन पैक फिल्म होने वाली है जिसकी कहानी गोल्ड की तस्करी करने वालों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी.
Special Request
दोस्तों, वॉर 2 और कुली में से आप कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं? आप अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आये तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.