-: Film Ek Remake Anek :-
Hungama Movie Facts and All Remake: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की इस पोस्ट में हम Bollywood फिल्म हंगामा और इस फिल्म से जुड़ी सभी रीमेक फिल्मों के बारे में बात करेंगे.
दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि हंगामा ओरिजिनल फिल्म नहीं थी बल्कि ये 1984 में रिलीज़ हुई Malayalam फिल्म पूचाक्कोरु मुक्कुथी (Poochakkoru Mookkuthi) की ऑफिसियल रीमेक थी. वैसे बॉलीवुड के अलावा मलयालम फिल्म पूचाक्कोरु मुक्कुथी के रीमेक Tamil, Telugu, Kannada, Punjabi और Bengali लैंग्वेज में भी बन चुके हैं. तो चलिए अब इन सभी फिल्मों के बारे में बात करते हैं.
You can watch video also about Hungama Movie Facts and All Remake
1. Poochakkoru Mookkuthi (1984)
सबसे पहले बात करेंगे ओरिजिनल फिल्म Poochakkoru Mookkuthi के बारे में जोकि 1984 में रिलीज़ हुई थी. हालांकि इस फिल्म का प्लाट भी पूरी तरह ओरिजिनल नहीं था क्योंकि ये फिल्म 1980 में आई तेलुगु फिल्म Gopala Rao Gari Ammayi की कहानी से काफी इंस्पायर्ड थी.
वैसे Poochakkoru Mookkuthi फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में Mohanlal मेन रोल में नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन किया था Priyadarshan ने और इसी फिल्म से प्रियदर्शन ने अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत की थी.
इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था और ये फिल्म थियेटरों में 100 से भी ज्यादा दिनों तक चली थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही और इतना ही नहीं ये फिल्म ऑडियंस के बीच इतनी पॉपुलर हुई कि इसकी सक्सेस के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कॉमेडी फिल्मों का चलन शुरू हो गया था.
पूचाक्कोरु मुक्कुथी की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके Hindi, Tamil, Telugu, Kannada, Punjabi और Bengali को मिलाकर टोटल 7 रीमेक बनाए जा चुके हैं. चलिए अब इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात कर लेते हैं.
Poochakkoru Mookkuthi Remake into 7 Languages – Here is the Complete List
(i) Thangamani Rangamani (1989)
पूचाक्कोरु मुक्कुथी फिल्म का पहला रीमेक साल 1989 में Tamil लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म थंगामनी रंगामनी (Thangamani Rangamani) नाम से रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Murali, S. Ve. Shekher और Pallavi जैसे कई सितारे नजर आये थे. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन किया था Rama Narayanan ने.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म ओरिजिनल फिल्म पूचाक्कोरु मुक्कुथी की अनऑफिसियल रीमेक थी जिसे बनाने के लिए उन्होंने मेकर्स से कोई परमिशन नहीं ली थी. इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिल पाया.
Hungama Movie Facts and All Remake
(ii) Hungama (2003)
Tamil रीमेक के बाद साल 2003 में Malayalam फिल्म पूचाक्कोरु मुक्कुथी का रीमेक Bollywood में बनाया गया. फिल्म थी हंगामा जिसे ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर Priyadarshan ने खुद ही डायरेक्ट किया था.
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें Akshaye Khanna, Aftab Shivdasani, Paresh Rawal, Rimi Sen, Shakti Kapoor और Rajpal Yadav जैसे कई सितारे देखने को मिले थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Semi-Hit रही.
करीब 6 करोड़ रूपये की लागत में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 20 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था. इतना ही नहीं आज भी ये फिल्म टीवी पर खूब पसंद की जाती है. धीरे-धीरे ऑडियंस के बीच इस फिल्म की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी कि इसका सीक्वल भी बनाया गया.
Hungama 2 नाम से इस फिल्म का सीक्वल 2021 में रिलीज़ किया गया था जिसका डायरेक्शन प्रियदर्शन ने ही किया था और ये फिल्म भी प्रियदर्शन के ही डायरेक्शन में बनी मलयालम फिल्म Minnaram की ऑफिसियल रीमेक थी.
फिल्म में Paresh Rawal, Shilpa Shetty, Meezaan Jafri, Pranitha Subhash, Ashutosh Rana और Rajpal Yadav जैसे कई सितारे नजर आये थे. Due to Covid-19 Pandemic इस फिल्म को थियेटरों में नहीं बल्कि OTT प्लेटफ़ॉर्म Disney+Hotstar पर स्ट्रीम किया गया लेकिन क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से इस फिल्म को नेगेटिव रिस्पोंस मिला था.
वैसे हंगामा फिल्म के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स पर मैं पहले ही एक डिटेल में आर्टिकल लिख चुका हूँ. अगर आप चाहें तो इसे देख सकते हैं.
(iii) Intlo Srimathi Veedhilo Kumari (2004)
Bollywood रीमेक के बाद Malayalam फिल्म पूचाक्कोरु मुक्कुथी का रीमेक बनाया गया था Telugu लैंग्वेज में और ये फिल्म इंतलो श्रीमती वीधिलो कुमारी नाम से रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन K. Vasu ने किया था और फिल्म में Srikanth, Prabhu Deva और Aarti Chhabria जैसे कई एक्टर्स देखे गए थे.
ये फिल्म 2004 में रिलीज़ हुई थी. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस फिल्म का प्लाट वैसे तो मलयालम फिल्म पूचाक्कोरु मुक्कुथी से इंस्पायर्ड था लेकिन फिल्म के काफी सारे सीन्स बॉलीवुड फिल्म हंगामा से कॉपी किये गए थे.
इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और Flop हो गई.
(iv) Jootata (2005)
2005 में Kannada फिल्म Jootata रिलीज़ हुई थी जोकि Malayalam फिल्म पूचाक्कोरु मुक्कुथी की ही ऑफिसियल रीमेक थी. फिल्म में Sameer Dattani, Richa Pallod और Akash मेन रोल में नजर आये थे. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मोस्टली नेगेटिव रिव्यू मिले थे और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म नाकाम रही.
(v) Valobeshe Bou Anbo (2009)
बांग्लादेश में वालोबेशे बोउ अंबो नाम से एक फिल्म रिलीज़ हुई जोकि मलयालम फिल्म पूचाक्कोरु मुक्कुथी की ही रीमेक थी. ये फिल्म रिलीज़ हुई थी 2009 में जिसमे Shabnur, Riaz, Sahara, Mukti, Aliraj और Rehena Joli जैसे कई एक्टर्स नजर आये थे. बाकि इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी अवेलेबल नहीं है.
(vi) Le Halua Le (2012)
दोस्तों, मलयालम फिल्म पूचाक्कोरु मुक्कुथी का रीमेक बंगाली लैंग्वेज में भी बनाया गया. ये फिल्म ले हलुआ ले टाइटल के साथ रिलीज़ की गई थी. फिल्म का डायरेक्शन किया था Raja Chanda ने और फिल्म में Mithun Chakraborty, Soham Chakraborty, Payel और Hiran मेन रोल में थे.
इस फिल्म का प्लाट भी वैसे तो मलयालम फिल्म से इंस्पायर्ड था लेकिन फिल्म के कई सीन्स हिंदी फिल्म हंगामा से कॉपी किये गए थे. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
(vii) Lovely Te Lovely (2015)
Mohanlal स्टारिंग पूचाक्कोरु मुक्कुथी का आखिरी रीमेक Punjabi लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म लवली ते लवली नाम से रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन किया था Minar Malhotra और S. Ravi Kumar ने.
फिल्म में Gurjit Singh, Kamz Singh, Hardeep Gill, Pooja Thakur, Sonika Chauhan और Pamma Singh जैसे कई एक्टर्स देखने को मिले थे. दोस्तों, इस फिल्म के भी कई सीन्स हिंदी फिल्म हंगामा से लिए गए थे.
फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Average रही थी.
Special Request:
दोस्तों, Hungama Movie Facts and All Remake की लिस्ट में से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.