Ibrahim Ali Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान आये दिन अपनी फोटो और विडियो को लेकर चर्चा में रहते हैं. जिम जाते हुए या फिर रास्ते में पेपराजी के साथ उनके अच्छे व्यव्हार की अक्सर चर्चा रहती है. सोशल मीडिया पर इनकी कई ऐसी विडियो हैं जिनमे ये जरूरतमंद की मदद करते नजर आते हैं और कई बार तो इन्हें गाय को खाना खिलते हुए और उसे प्रणाम करते हुए भी देखा गाया है.
Ibrahim Ali Khan का वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे इब्राहिम अली खान जय श्री राम के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है. इस विडियो में सिर्फ जय श्री राम के नारे ही नहीं बल्कि इब्राहिम अली खान फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाते नजर आ रहे हैं.
Making waves at the gym in Juhu! Ibrahim Ali Khan proves he’s not just about fitness, but also a crowd magnet. 💪✨ #GymVibes #IbrahimAliKhan #Juhu pic.twitter.com/uDh2ziLpff
— Desi Paps (@desipaps) December 14, 2024
Ibrahim Ali Khan Chant Jai Shri Ram Slogan
दरअसल यह वीडियो उस टाइम का है जब इब्राहिम अली खान जिम के लिए जा रहे थे. इसी बीच उन्हें उनके फैंस ने घेर लिया और फोटो की जिद करने लगे. तभी इब्राहिम खाली खान ने उन सभी के साथ फोटो खिंचवाये और इसी बीच कुछ श्रद्धालु भी आ गए और इसी दौरान जब पीछे से जय श्री राम के नारे लगाए गए तो इब्राहिम अली खान ने भी जवाब में जय श्री राम के नारे लगाए.
View this post on Instagram
Bhool Bhulaiyaa 4 में होगी Akshay Kumar की वापसी? डायरेक्टर अनीस बज्मी का बड़ा खुलासा
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग उनसे पैसे की मदद मांगते हुए भी नजर आए. ऐसे में उन्होंने एक को 50 का नोट निकाल कर दे दिया. इसके बाद सामने से एक बोलता है कि इतने रुपए में गरीबों का क्या हो जाएगा साहब. इसके जवाब में इब्राहिम ने कहा कि इतने रुपए में तो कुछ नहीं होगा लेकिन उनके पास होना भी तो चाहिए.
इब्राहिम अली खान की आने वाली फिल्में
कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इब्राहिम अली खान जल्दी ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि करण जौहर के होम प्रोडक्शन यानि कि धर्मा प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म सरजमीं में ये नजर आ सकते हैं. इतना ही नहीं बताया जा रहा है इस फिल्म का डायरेक्शन बोमन ईरानी की बेटी कायोज ईरानी करने वाली हैं.
Special Request
दोस्तों, इब्राहिम अली खान को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.