-: Film Ek Sequel Anek :-
Interesting Facts about Dhoom Movie: दोस्तों, Film Ek Sequel Anek सेक्शन के अगले एपिसोड में आपका बहुत बहुत स्वागत है. आज की इस पोस्ट में हम Bollywood फिल्म Dhoom से जुड़े Interesting Facts, Box Office Performance, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Sequels के बारे में भी बात करेंगे.
दोस्तों, इससे पहले हम बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्मों के सीक्वल और उनसे जुड़ी रोचक बातों के बारे में भी कई आर्टिकल लिख चुका हूँ. इन फिल्मों में हाउसफुल, गोलमाल, और राज़ जैसी कई फिल्में शामिल हैं. अगर आप चाहें तो इन्हें भी देख सकते हैं. तो चलिए अब सबसे पहले फिल्म ‘धूम’ के बारे में बात करते हैं.
‘धूम’ एक Action-Thriller फिल्म थी जो 27 August 2004 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन Sanjay Gadhvi ने किया था और प्रोड्यूस किया था आदित्य चोपड़ा ने. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें Abhishek Bachchan, John Abraham, Uday Chopra, Esha Deol और Rimi Sen जैसे कई स्टार्स नजर आये थे.
You can watch video also about Interesting Facts about Dhoom Movie
इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर इस फिल्म को 6.6 / 10 की रेटिंग मिली हुई है. लेकिन ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था.
बात करें इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो फिल्म का बजट था करीब 11 करोड़ रूपये और इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे लगभग 31 करोड़ रूपये. इसके अलावा फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में इस फिल्म ने 50 करोड़ रूपये से ज्यादा का बिज़नेस किया था.
दोस्तों, धूम अपने टाइम पर यंग जनरेशन के बीच काफी पॉपुलर हुई थी. साथ ही इसका म्यूजिक भी उस साल जबरदस्त हिट हुआ था. इसी वजह से बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Superhit रही. इतना ही नहीं ये फिल्म 2004 में रिलीज़ हुई वीर-जारा और मैं हूँ ना के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. धूम फिल्म के अवॉर्ड्स की बात करें तो फिल्म को उस साल कुल मिलाकर 44 नॉमिनेशन में से 17 अवॉर्ड दिए गए थे.
Interesting Facts about Dhoom Movie 2004
अब धूम फिल्म से जुड़े कुछ Interesting Facts के बारे में बात कर लेते हैं.
दोस्तों, फिल्म में जॉन अब्राहम ने मेन विलेन की भूमिका निभाई थी और इसके लिए इन्हें कई अवॉर्ड्स भी दिए गए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जॉन अब्राहम कबीर वाले रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. जी हाँ, वास्तव में जॉन से पहले इस रोल के लिए सलमान खान का नाम कंसीडर किया गया था. लेकिन सभी जानते हैं कि वो फिल्मों में नेगेटिव रोल से परहेज करते हैं. इसलिए उन्होंने इसके लिए मना कर दिया. सलमान के बाद इस रोल के लिए संजय दत्त से बात की गई थी लेकिन अपनी बाकी फिल्मों में बिजी होने की वजह से संजय दत्त भी इस फिल्म के लिए डेट्स नहीं निकाल पाए.
इसके बाद आदित्य चोपड़ा ने सोचा कि क्यों ना इस रोल के लिए किसी यंग एक्टर को लिया जाये. तभी इस रोल की पेशकश जॉन को की गई. फिल्म जॉन के लिए बेहद ही लकी साबित हुई क्योंकि इस फिल्म के बाद जॉन का स्टारडम काफी बढ़ गया था. साथ ही उनका हेयर स्टाइल भी उस टाइम पर यंग जनरेशन के बीच काफी पॉपुलर हुआ था.
IMDB की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में सबसे पहले बाइक की जगह कार रेसिंग दिखाने का प्लान बनाया था लेकिन फिल्म के डायरेक्टर संजय गढ़वी शुरुआत से ही बाइक रेसिंग के शौकीन रहे हैं. इसलिए उन्होंने फिल्म में बाइक्स को हरी झंडी दी थी. इसके अलावा वो चाहते थे कि फिल्म में रेसिंग के टाइम पर एक्टर्स के चहरे साफ़-साफ़ नजर आयें. इसलिए भी उन्होंने कार रेसिंग का प्लान ड्राप कर दिया और फिल्म में बड़ी-बड़ी स्पोर्ट्स बाइक्स दिखाई गईं.
रिलीज़ के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने अपने कई इंटरव्यू में बताया था कि ये फिल्म बनाने का आईडिया उन्हें यश चोपड़ा साहब की फिल्म काला पत्थर देखते हुए आया था. इतना ही नहीं Dhoom टाइटल भी उहोने काला पत्थर के एक गाने ‘धूम मचे धूम’ से लिया था. इसके अलावा काला पत्थर में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे जबकि धूम में इनके सुपुत्र अभिषेक बच्चन को लीड रोल में देखा गया था.
दोस्तों, फिल्म में ईशा देओल ने शीना का किरदार निभाया था. इसके अलावा वो पहली बार बड़े पर्दे पर बिकिनी में नजर आई थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि स्क्रीन पर बिकिनी पहनने से पहले उन्होंने अपनी मदर हेमा मालिनी से इसकी परमिशन ली थी. इसके बाद ये सीन शूट किया गया था.
कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि फिल्म की शूटिंग के टाइम पर अभिषेक बच्चन को बाइक स्टंट करने में काफी प्रॉब्लम हो रही थी. इसके अलावा उनकी फॅमिली से भी इंस्ट्रक्शन मिली हुई थी कि वो डेंजरस स्टंट से दूर रहेंगे. इन सब के चलते कई सीन्स में जॉन अब्राहम ने अभिषेक बच्चन की काफी हेल्प की थी.
दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस फिल्म का क्रेज उस टाइम पर काफी जबरदस्त था. इंडिया के अलावा ये फिल्म विदेशो में भी काफी पसंद की गई थी. यही वजह है कि इसकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी के चलते अभी तक इसके 2 सीक्वल भी बनाए जा चुके हैं. चलिए अब धूम फिल्म के इन सभी सीक्वल्स के बारे में बात करते हैं.
Dhoom Sequels were made 2 times
1. Dhoom 2 (2006)
सबसे पहले धूम फिल्म का सीक्वल 2006 में बनाया गया था. ये फिल्म Dhoom 2 टाइटल के साथ बनाई गई थी. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो ओरिजिनल फिल्म धूम की तरह इस फिल्म में भी अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा मेन रोल में थे जबकि नेगेटिव रोल में इस बार ऋतिक रोशन को लिया गया था. इन सब के अलावा फिल्म में ऐश्वर्या राय और बिपाशा बासु भी नजर आई थीं. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन ओरिजिनल फिल्म धूम के डायरेक्टर संजय गढ़वी ने ही किया था.
इस फिल्म की IMDB रेटिंग की बात करें तो IMDB पर इसे 6.5/10 की रेटिंग मिली हुई है. इसके अलावा क्रिटिक्स की तरफ से भी इस फिल्म को मोस्टली पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. इन सब के अलावा ऑडियंस की तरफ से भी फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला था. यही वजह थी कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को Blockbuster डिक्लेअर किया था
इस फिल्म का कुल बजट था करीब 35 करोड़ रूपये जबकि फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 81 करोड़ रूपये. इसके अलावा फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार किया था. इतना ही नहीं धूम 2 साल 2006 में रिलीज़ हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
दोस्तों, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो ब्लॉकबस्टर रही ही थी साथ में उस साल कई अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही. इस फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 31 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फिल्म ने 8 अवॉर्ड जीते थे.
2. Dhoom 3 (2013)
Dhoom Franchise की तीसरी फिल्म साल 2013 में Dhoom 3 नाम से बनाई गई थी. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में पिछली फिल्मों की तरह अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा नजर आये थे. लेकिन विलेन के रोल में इस बार आमिर खान को देखा गया था. बल्कि आमिर ने फिल्म में डबल रोल प्ले किया था.
इसके अलावा फिल्म में कटरीना कैफ भी नजर आई थीं. इनके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ को भी एक इम्पोर्टेन्ट रोल में देखा गया था. साथ ही बात करें इस फिल्म के डायरेक्शन की तो फिल्म का डायरेक्शन इस बार विजय कृष्णा आचार्य ने किया था जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी की पिछली फ़िल्में धूम और धूम 2 की कहानी लिखी थी.
दोस्तों, इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. साथ ही इस फिल्म को IMDB की तरफ से भी सिर्फ 5.4/10 की ही रेटिंग मिली हुई है. इन सब के बावजूद ये फिल्म ऑडियंस को इतना पसंद आई कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने ढेर सारे रिकार्ड्स बना डाले.
बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म All Time Blockbuster हुई ही थी साथ में ऑल टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी. इतना ही नहीं ये बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म भी थी जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार किया था.
Dhoom 3 की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो इस फिल्म का कुल बजट था करीब 100 करोड़ रूपये और फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 284 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. इसके अलावा फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में 556 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था.
दोस्तों, बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने के साथ-साथ ये फिल्म अवॉर्ड लेने में भी आगे रही. इस फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 43 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फिल्म ने 21 अवॉर्ड जीत लिए थे.
दोस्तों, इन दोनों सीक्वल के अलावा फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई रूमर्स हैं कि इसके अगले सीक्वल धूम 4 में सलमान खान, शाहरुख़ खान, ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम में से कोई एक विलेन के रोल में नजर आ सकता है. लेकिन सभी को मेकर्स की ऑफिसियल अनाउंसमेंट का इंतजार है.
Special Request:
दोस्तों, धूम सीरीज की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? साथ ही धूम 4 में आप किसे विलेन रोल में देखना पसंद करेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की पोस्ट Interesting Facts about Dhoom Movie and It’s All Sequels पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.