Film Ek Sequel Anek
Interesting Facts about Raaz Movie: दोस्तों, Film Ek Sequel Anek सेक्शन के अगले एपिसोड में आपका बहुत बहुत स्वागत है. आज की इस पोस्ट में हम Bollywood फिल्म Raaz से जुड़े Interesting Facts, Box Office Performance, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Sequels के बारे में भी बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले फिल्म ‘राज़’ (Raaz) के बारे में बात करते हैं.
‘राज़’ एक Supernatural-Horror फिल्म थी जो 1 February 2002 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन Vikram Bhatt ने किया था. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें Bipasha Basu, Dino Morea, Malini Sharma और Ashutosh Rana जैसे कई सितारे नजर आये थे.
इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से हाइली पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर इस फिल्म को 6.6 / 10 की अच्छी खासी रेटिंग मिली हुई है. इसके अलावा ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था.
You can watch video also about Interesting Facts about Raaz Movie
बात करें इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो फिल्म का बजट था करीब 5 करोड़ रूपये और इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे लगभग 21 करोड़ रूपये. इसके अलावा फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में इस फिल्म ने 35 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
दोस्तों, राज़ फिल्म की स्टोरी उस टाइम पर काफी यूनिक थी और इस फिल्म का म्यूजिक भी उस साल चार्टबस्टर रहा था. इसी वजह से बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म 2002 में रिलीज़ हुई देवदास और कांटे के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. राज़ फिल्म के अवॉर्ड्स की बात करें तो फिल्म को उस साल कुल मिलाकर 14 नॉमिनेशन में से 6 अवॉर्ड दिए गए थे.

Interesting Facts about Raaz Movie 2002
अब राज़ फिल्म से जुड़े कुछ Interesting Facts के बारे में बात कर लेते हैं.
दोस्तों, आप में से काफी कम लोग ये बात जानते होंगे कि राज़ फिल्म का प्लाट ओरिजिनल नहीं था. बल्कि इस फिल्म की कहानी साल 2000 में रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म What Lies Beneath से काफी इंस्पायर्ड थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में Bipasha Basu से पहले मेकर्स की पहली पसंद Lisa Ray थी लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से वो ये फिल्म नहीं कर पाई. इनके अलावा डीनो मोरिया से पहले आदित्य धनराज वाले रोल के लिए सबसे पहले Anil Kapoor को अप्रोच किया गया था. लेकिन उन्होंने ये कहकर मना कर दिया कि बॉलीवुड में हॉरर फिल्में नहीं चलती. लेकिन इसकी रिलीज़ के बाद इसका उल्टा हुआ. क्योंकि राज़ फिल्म के ब्लॉकबस्टर होते ही बॉलीवुड में फिर से हॉरर फिल्में बनना शुरू हो गईं थीं.
एक इंटरव्यू में बिपाशा ने बताया था कि शूटिंग के दौरान एक सीन में उनके रियल एक्सप्रेशन नहीं आ रहे थे जिसकी वजह से विक्रम भट्ट ने उनके ऊपर एक डरावना प्रैंक किया था. प्रैंक के टाइम पर सभी कैमरे ऑन कर दिए थे. इस प्रैंक में बिपाशा इतना डर गई थीं कि उनकी चीख निकल गई थी. बाद में विक्रम भट्ट ने यही फुटेज फिल्म में यूज़ किये थे.
राज़ फिल्म को थियेटरों में तो ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला ही था, साथ ही टीवी पर भी इसे खूब पसंद किया गया. इसी वजह से फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसे तमिल और तेलुगु लैंग्वेज में Rahasyam नाम से डब भी किया गया था.
इन सब के अलावा अभी तक इस फिल्म के 3 सीक्वल भी बनाए जा चुके हैं. चलिए अब राज़ फिल्म के इन सभी सीक्वल्स के बारे में बात करते हैं.
Raaz Sequels were made 3 times
1. Raaz: The Mystery Continues (2009)
सबसे पहले राज़ फिल्म का सीक्वल 2009 में बनाया गया था. ये फिल्म Raaz: The Mystery Continues नाम से बनाई गई थी. हालांकि इसमें ओरिजिनल फिल्म में नजर आई लीड कास्ट नजर नहीं आई थी बल्कि इस बार Emraan Hashmi, Kangana Ranaut और Adhyayan Suman को मेन रोल में देखा गया था. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन किया था Mohit Suri ने.

इस फिल्म की IMDB रेटिंग की बात करें तो वैसे तो इस फिल्म को IMDB की तरफ से सिर्फ 5.7/10 की ही रेटिंग मिली हुई है. साथ ही क्रिटिक्स की तरफ से भी इस फिल्म को मिला जुला रिस्पोंस मिला था. लेकिन ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. यही वजह थी कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को Semi-Hit डिक्लेअर किया था
इस फिल्म का कुल बजट था करीब 18 करोड़ रूपये जबकि फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 25 करोड़ रूपये. इसके अलावा फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 38 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इतना ही नहीं राज़ 2 साल 2009 में रिलीज़ हुई टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में भी शामिल हुई थी.
2. Raaz 3: The Third Dimension (2012)
Raaz Franchise की तीसरी फिल्म साल 2012 में Raaz 3 नाम से बनाई गई थी. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में Emraan Hashmi के अलावा Bipasha Basu और Esha Gupta भी नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन भी ओरिजिनल फिल्म राज के डायरेक्टर Vikram Bhatt ने ही किया था.

दोस्तों, इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. साथ ही इस फिल्म को IMDB की तरफ से भी सिर्फ 4.1/10 की ही रेटिंग मिली हुई है. इन सब के बावजूद ये फिल्म ऑडियंस को जुटाने में कामयाब रही और बॉक्स ऑफिस पर Superhit हो गई.
Raaz 3 की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो इस फिल्म का कुल बजट था करीब 25 करोड़ रूपये और फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रूपये के आस पास का कलेक्शन किया था. इसके अलावा फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में 101 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था.
3. Raaz: Reboot (2016)
दोस्तों, राज फ्रेंचाइजी का तीसरा सीक्वल 2016 में बनाया गया था. ये फिल्म Raaz: Reboot नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें Emraan Hashmi, Kriti Kharbanda और Gaurav Arora लीड रोल में नजर आये थे. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन किया था Vikram Bhatt ने.

इस फिल्म की IMDB रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म को IMDB की तरफ से सिर्फ 4.4/10 की ही रेटिंग मिली हुई है. साथ ही क्रिटिक्स की तरफ से भी इस फिल्म को मैक्सिमम नेगेटिव रिव्यू मिले थे. इन सब के अलावा ये फिल्म ऑडियंस को जुटाने में भी कामयाब नहीं हो पाई. इन सब का नतीजा ये निकला कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Flop हो गई.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात की जाए तो फिल्म का कुल बजट था करीब 31 करोड़ रूपये जबकि फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे कुल 30 करोड़ रूपये. इसके अलावा फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 42 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
Special Request:
दोस्तों, राज़ सीरीज की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की पोस्ट Interesting Facts about Raaz Movie and It’s All Sequels पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
Katelyn Lu
Although I enjoy your website, you should proofread a few of your pieces. Many of them have serious spelling errors, which makes it difficult for me to convey the truth. Nevertheless, I will definitely return.
Wow, incredible weblog format! How long have you ever been running a blog for?
you made running a blog look easy. The whole glance of
your website is great, let alone the content! You can see
similar here e-commerce