10 Interesting Facts about Housefull Movie and Its All Sequel | Budget Box Office Records Awards Trivia

-: Film Ek Sequel Anek :-

Interesting Facts about Housefull Movie: दोस्तों, पिछले दिनों अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 रिलीज़ हुई जोकि 2012 में रिलीज़ हुई OMG का सीक्वल टी. फिल्म सनी देओल की फिल्म गदर 2 के साथ रिलीज़ हुई, इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की. वैसे अक्षय इससे पहले कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं इनमे से एक हाउसफुल फ्रेंचाइजी भी है.

आज से मैं ‘फिल्म एक सीक्वल अनेक’ सेक्शन शुरू कर रहा हूँ उम्मीद है ये टॉपिक भी आपको पसंद आयेगा और इसे भी आप उतना ही प्यार देंगे. आज की पोस्ट में हम Bollywood फिल्म Housefull से जुड़े Interesting Facts, Box Office Performance, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Sequels के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले फिल्म ‘हाउसफुल’ के बारे में बात करते हैं.

‘हाउसफुल’ एक Comedy फिल्म थी जो 30 April 2010 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन किया था Sajid Khan ने और प्रोड्यूस किया था Sajid Nadiadwala ने. फिल्म में Akshay Kumar, Ritesh Deshmukh, Arjun Rampal, Lara Dutta, Deepika Padukone, Jiah Khan, Boman Irani, Randhir Kapoor और Chunky Pandey जैसे कई सितारे नजर आये थे.

Watch Video about Interesting Facts about Housefull Movie :

इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 5.5 /10 की रेटिंग ही मिली हुई है.लेकिन ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.

बात करें इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो फिल्म का बजट था करीब 35 करोड़ रूपये और इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 75 करोड़ रूपये. इसके अलावा फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में इस फिल्म ने 125 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही थी.

इतना ही नहीं ये फिल्म उस साल की Fifth Highest Grossing Bollywood Film Of 2010 भी बनी थी. बॉक्स ऑफिस पर Hit होने के अलावा ये फिल्म उस साल कई अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही. उस साल इस फिल्म को 16 नॉमिनेशन में से टोटल 6 अवॉर्ड्स जीत लिए थे.

Interesting Facts about Housefull Movie

अब हाउसफुल फिल्म से जुड़े कुछ Interesting Facts के बारे में बात कर लेते हैं.

दोस्तों, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का प्लाट 1998 में रिलीज़ हुई Kamal Haasan स्टारिंग Tamil फिल्म Kaathala Kaathala से काफी इंस्पायर्ड था. In Fact करीब 60% सीन्स तमिल फिल्म से कॉपी किये गए थे. इसी वजह से तमिल फिल्म Kaathala Kaathala के मेकर्स ने Housefull के प्रोड्यूसर Sajid Nadiadwala पर केस भी दर्ज करवाया था.

दोस्तों, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी साथ में इसके गाने भी उस साल काफी पसंद किये गए थे. इस फिल्म का गाना Aapka Kya Hoga भी उस टाइम खूब पॉपुलर हुआ था. आपको मालूम होगा कि इस गाने को Prakash Mehra के डायरेक्शन में बनी Big B की फिल्म Laawarish के गाने “Apni To Jaise Taise” से दोबारा रि-क्रिएट किया गया था.

आपको बता दें, फिल्म में इस गाने को रखने के लिए मेकर्स को Riteish Deshmukh ने Recomend किया था. लेकिन प्रकाश मेहरा के बेटे ने इस गाने का इस्तेमाल करने के लिए साजिद खान के खिलाफ अदालत में एक केस भी दर्ज करवाय था. जिसके चलते कोर्ट ने हाउसफुल मेकर्स को इस गाने को हटाने का आर्डर दिया.

Akshay Kumar से पहले फिल्म में लीड हीरो के लिए Saif Ali Khan को अप्रोच किया गया था. लेकिन उस टाइम पर सैफ अली खान अपनी फिल्म Love Aaj Kal और Kurbaan की शूटिंग में बिजी थे. इसी वजह से वो इस फिल्म के लिए डेट्स नहीं निकाल पाए.

दोस्तों, वैसे तो इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आई हैं लेकिन फिल्म में इनकी एंट्री पूरे 48 मिनट के बाद होती है.

फिल्म में Jiah Khan ने Devika Awasthi का रोल प्ले क्या है. आपको बता दें, ये जिया खान के करियर की आखिरी फिल्म थी. इसके बाद ये किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई. क्योंकि 2013 में इन्होने सुसाइड कर ली थी.

फिल्म में Arjun Rampal ने Major Krishna Rao का रोल प्ले किया है जो फिल्म में दीपिका का भाई है. इस रील के लिए सबसे पहले Akshaye Khanna से बात की गई थी लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से उन्होंने इसके लिए मना कर दिया. बाद में ये रोल अर्जुन रामपाल के पास चला गया.

top 10 Interesting Facts about Housefull Movie and Its All Sequel
Image Source: imdb

दोस्तों, जब एक बार चंकी पांडे हाउसफुल फिल्म की शूटिंग ख़त्म कर इंडिया वापिस आ रहे थे तभी उन्हें एम्सटेडम एअरपोर्ट पर रोक लिया गया था. दरअसल फिल्म के लिए चंकी ने अपने बाल बढ़ाए हुए थे और साथ में बड़ी मूंछे भी कर ली थी. इसी के चलते वहां की पुलिस को लगा कि वो एक मैक्सिकन ड्रग डीलर हैं.

इसी वजह से उन्हें अरेस्ट किया गया. चंकी ने उन पुलिस ऑफिसियल्स को खूब समझाया कि वो एक Bollywood एक्टर हैं और वो चाहें तो उनकी वीडियो या फिल्म देख सकते हैं. साथ ही उन्होंने कई हिंदी गाने भी गाये लेकिन उनका लुक बदला हुआ था तो ये काम नहीं आया. इसके बाद उनका पासपोर्ट चेक किया गया तो उसमे उनका असली नाम Suyash Pandey मिला जिसकी वजह से और भी कन्फ्यूजन हो गया.

पुलिस ने उनसे स्पेनिश में पूछताछ की, जो उन्हें समझ में नहीं आया. आख़िरकार चंकी ने पुलिस से उन्हें बाहर निकालने के लिए कहा ताकी कोई इंडियन उन्हें देखे तो पहचान ले. लेकिन ये चंकी का बैड लक था कि मूंछों के कारण उन्हें कोई पहचान नहीं पा रहा था. काफी टाइम बीत जाने के बाद एक बूढ़ी महिला ने उन्हें पहचाना तब जाकर उन्हें छोड़ा गया. इस पर चंकी ने एक बार मीडिया के सामने बताया था कि मुंबई एअरपोर्ट पर आते ही वो सबसे पहले बार्बर के पास गए थे ताकि अपना लुक पहले जैसा करवा सकें.

फिल्म के एक सीन में अक्षय का करैक्टर आरुष जिस बंदर से लड़ता है, असल में उसका नाम तारा है, जो एक कैपुचिन बंदर है. इस मंकी ने Hollywood फिल्म Pirates of the Caribbean में भी काम किया है. साजिद खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस मंकी को फिल्म में लेने के लिए उन्हें काफी मुश्किलेन उठानी पड़ी थीं.

क्योंकि Pirates of the Caribbean में काम करने के बाद वो काफी फेमस हो गया था. इसलिए उसकी फीस भी बहुत ज्यादा था. जैसे तैसे करके मेकर्स ने फिल्म में लिया तो सेट पर उनके लिए और भी मुश्किलें खड़ी हो गईं. क्योंकि वो बन्दर सेट पर सभी को खूब परेशान करता था. एक बार तो वो दीपिका का मोबाइल लेकर ही भाग गया था. साथ ही अक्षय के साथ थप्पड़ वाले सीन में उस बंदर की वजह से कई सारे रिटेक करने पड़े थे. जिसकी वजह से अक्षय का मुंह भी सूज गया था.

दोस्तों, Housefull फिल्म की सक्सेस के बाद इसके 3 सीक्वल भी बनाए जा चुके हैं. तो चलिए अब हाउसफुल फिल्म के इन सभी सीक्वल्स के बारे में बात करते हैं.

Housefull Sequels were made 3 times – Here is the Complete List

1. Housefull 2 (2012)

सबसे पहले हाउसफुल फिल्म का सीक्वल 2012 में बनाया गया था. ये फिल्म Housefull 2 नाम से रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Akshay Kumar, Asin, John Abraham, Jacqueline Fernandez, Riteish Deshmukh और Shreyas Talpade के अलावा Rishi Kapoor और Randhir Kapoor भी नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन भी Sajid Khan ने ही किया था.

Interesting Facts about Housefull Movie and Its All Sequel housefull 2
Image Source: bollywoodlife

हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म 1998 में रिलीज़ हुई Malayalam फिल्म Mattupetti Machan की अनऑफिसियल रीमेक थी. फिल्म को IMDB की तरफ से 5.3/10 की रेटिंग मिली हुई है. साथ ही क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे लेकिन ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. यही वजह थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Superhit हो गई.

इस फिल्म का कुल बजट था करीब 45 करोड़ रूपये जबकि फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 106 करोड़ रूपये. इसके अलावा फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 186 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इतना ही नहीं Housefull 2 उस साल की One of the Highest Grossing Bollywood Movies of 2012 भी बनी थी.

2. Housefull 3 (2016)

Housefull Franchise की तीसरी फिल्म साल 2016 में Housefull 3 नाम से बनाई गई थी. इस बार फिल्म का डायरेक्शन किया था Sajid-Farhad ने और फिल्म में नजर आये थे Akshay Kumar, Abhishek Bachchan, Riteish Deshmukh, Jacqueline Fernandez, Nargis Fakhri, Lisa Haydon और Jackie Shroff.

Interesting Facts about Housefull Movie and Its All Sequel housefull 3
Image Source: spotboye

इस फिल्म को IMDB की तरफ से 4.9/10 की ही रेटिंग मिली हुई है. साथ ही क्रिटिक्स की तरफ से भी इस फिल्म को मैक्सिमम नेगेटिव रिव्यू मिले थे. हालांकि ऑडियंस ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit हो गई. इतना ही नहीं ये फिल्म 2016 की One of the Highest Grossing Bollywood Movies of 2016 भी बनी थी.

Housefull 3 की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो इस फिल्म का कुल बजट था करीब 85 करोड़ रूपये और फिल्म ने इंडिया में कमाए थे 110 करोड़ रूपये. इसके अलावा फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में 195 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.

3. Housefull 4 (2019)

दोस्तों, Interesting Facts about Housefull Movie में अगले सीक्वल की बात करें तो हाउसफुल सीरीज का तीसरा पार्ट Housefull 4 टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया था. इस बार फिल्म का डायरेक्शन किया था Farhad Samji ने और फिल्म की स्टार कास्ट में भी थोड़े बदलाव किये गए थे. फिल्म में Akshay Kumar, Riteish Deshmukh, Bobby Deol, Rana Daggubati, Kriti Sanon, Pooja Hegde और Kriti Kharbanda जैसे कई सितारे नजर आये थे.

Interesting Facts about Housefull Movie housefull 4
Image Source: filmfare

इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से नेगेटिव रिव्यू मिले थे. यहां तक कि पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 3.5/10 की ही रेटिंग मिली हुई है. यही वजह थी कि दिवाली होने के बावजूद ये फिल्म ज्यादा अच्छी ओपनिंग नहीं कर पाई थी.

पहले हफ्ते फिल्म का कलेक्शन ज्यादा अच्छा बेशक नहीं रहा लेकिन धीरे-धीरे ये फिल्म ऑडियंस को पसंद आने लगी. नेगेटिव रिव्यू के बावजूद ऑडियंस ने अक्षय कुमार और फिल्म के लिए अपना प्यार दिखाया और फिल्म को फ्लॉप होने से बचा लिया.

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बता करें तो फिल्म का बजट था 75 करोड़ रूपये और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कमाए थे 195 करोड़ रूपये. इसके अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 296 करोड़ रूपये के आस पास हुआ था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Superhit डिक्लेअर किया गया था. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2019 की One of the Highest Grossing Bollywood Movies of 2019 फिल्म भी बनी थी.

दोस्तों, इन सब के अलावा रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस सीरीज का पांचवां पार्ट भी पाइपलाइन में है जिसकी अनाउंसमेंट जल्दी ही की जा सकती है. देखते हैं कि ये सीरीज अभी कितना आगे तक जाती है. 

Special Request:

इनमे से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की पोस्ट Interesting Facts about Housefull Movie and Its All Remake पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

1 thought on “10 Interesting Facts about Housefull Movie and Its All Sequel | Budget Box Office Records Awards Trivia”

Leave a Comment